बीडीओ डॉ अमित ममगाई ने कोटियाल गाँव , साड़ग तथा भेंलूड़ा में शहीद स्मारक शिलापट का उदघाटन कर मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ किया
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : खण्ड विकास अधिकारी डाँ अमित ममगाई ने कोटियाल गाँव, साड़ग तथा भेलुड़ा आदि ग्राम सभाओं में शहीद स्मारक शिलापट का उदघाटन कर गाँव मे पूर्व सैनिक अथवा शाहिद सैनिकों के परिजनों को का सौल भेंट कर सम्मानित किया। तथा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गांवों की मिट्टी को कलश में भरवाकर पूरे गाँव मे देश भक्ति के नारे लगाकर कलश की शोभा यात्रा निकाली।
बीडीओ भटवाड़ी ने साड़ग ग्राम सभा मे प्रधान सावित्री देवी की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय साड़ग में बने शहीद स्मारक शिलापट का उदघाटन किय। तथा सभी ग्राम वासियो को शपथ दिलाई। इसके पश्चात सभी ग्रामीणों ने गाँव के विद्यालय की मिट्टी कलश में भरकर गाँव मे कलश शोभा यात्रा निकाल कर देश भक्ति के नारे लगाए इसके पश्चात बृक्षारोपण कर रासो तांदी नृत्य के साथ मंगल गीत गाकर जश्न मनाया।
कार्यक्रम में एबीडीओ केलाध रमोला , एडीओ शिवप्रसाद थपतियाल , जिला पंचायत सदस्य सम्भु सिंह , जगपाल सिंह गुसाईं , ज्येन्द्र सिंह पंवार, वीर सिंह, विक्रम सिंह पंवार, दयाल सिंह राणा , गजेंद्र सिंह राणा महिला मंगलदल अध्यक्ष व ग्रामीण मौजूद रहे।
कोटियाल गाँव मे भी शहीद स्मारक के साथ शहीद मेजर मनीष गुसाईं के पिता मदन गुसाईं और उनकी माता को सौल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधान कबिता भट्ट,महिला मंगलदल अध्यक्ष जमुना देवी,गिरीश भट्ट,दीपा राणा,उप प्रधान बिन्नी देवी,बिनीता देवी,उषा देवी,ममता जोशी,स्मिता जोशी,शशि चौहान,रेशमा राणा आदि मौजूद रहे।
भेंलूड़ा में शहीद स्मारक का उदघाटन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें