दिवंगत पत्रकार रामानन्द डबराल के निधन पर उत्तरकाशी जिला पत्रकार संघ व प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने आयोजित की शोक सभा
गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : 70 के दशक से पत्रकारिता कर रहे मिशनरी पत्रकार दिवंगत रामानंद डबराल का विगत रात्रि को आकस्मिक निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट गंगनानी में हूआ। उनके निधन पर उत्तरकाशी जिले में पत्रकारों ने अलग अलग जगहों पर शोक सभाएं आयोजित की।
उत्तरकाशी में जिला पत्रकार संघ व प्रेस कल्ब के सभी पत्रकारों ने जिला सूचना अधिकारी कार्यालय में शोक सभा आयोजित की शोक सभा मे बरिष्ठ पत्रकार डॉ रामचन्द्र उनियाल ने सभी पत्रकारों को उनके जीवन से जुड़ी स्मृतियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जिला पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश रतूड़ी ने सभी को उनकी मिशनरी पत्रकारिता से प्रेरणा लेने को कहा है और कहा कि दिवंगत डबराल अपनी लेखनी के रूम में उनकी सभी स्मृतियां हमेशा हमारे बीच में जिंदा रहेगी। प्रेस कल्ब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल ने उनके मिशनरी पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए उनसे जुड़ी हुई सभी स्मृतियों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा कहा कि शोकाकुल परिवार के साथ जिले के सभी पत्रकार खड़े हैं। सभी पत्रकारों ने उनके निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
श्रद्धांजलि सभा मे पत्रकार राजेन्द्र भट्ट, शैलेन्द्र गोदियाल , सुरेंद्र नौटियाल ,दिग्बीर बिष्ट , बलबीर परमार,राजीव नौटियाल , हेमकांत नौटियाल , चन्द्र प्रकाश बहुगुणा , सूर्य प्रकाश , प्रकाश रांगड़ , बिनीत कंसवाल , अजय कुमार ,कृषणा राणा आदि मोजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें