भटवाड़ी तहसील भवन निर्माण की निविदा जारी हो : क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : ब्लॉक भटवाड़ी के प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रीतम सिंह रावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान से मुलाकात कर भटवाड़ी तहसील भवन को बनवाने की निविदा लगाने की माँग की है।
भटवाड़ी क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों का कहना है कि भटवाड़ी तहसील येनपीसी के जीर्णशीर्ण भवन में संचालित हो रहा है। जिससे कर्मचारियों के बैठने व एसडीएम कोर्ट लगाने के लिए जगह नाकाफी है। क्षेत्र के लोग लंबे समय से तहसील भवन बनाने की माँग कर रहे हैं। भटवाड़ी क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों का कहना है कि भटवाड़ी तहसील के नव निर्मित भवन की निविदा आमंत्रित करने की माँग की है।
शिष्ट मंडल में जगेंद्र थनवान , नवीन राणा , अतर सिंह , गजेंद्र सिंह रावत , सोनपाल , अनवीर रौतेला आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें