टिपरा गाँव मे दो पक्षो के बीच मारपीट , प्रधान जख्मी , धरासू पुलिस जाँच में जुटी

गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : डुंडा प्रखंड के टिपरा गाँव की प्रधान व राष्ट्रीय हिन्दू संघ की महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा गॉड ने गाँव के ही एक परिवार पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए धरासू थाने में लिखित तहरीर दी है वही दूसरी और धरासू थाने में गाँव के ही दूसरे पक्ष ने भी प्रधान सीमा गोड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दो पक्षो के बीच मारपीट की तहरीरों को लेकर धरासू पुलिस जाँच में जुट गयी है।
वही प्रधान सीमा भट्ट जख्मी होकर जिला चिकित्सालय में भर्ती है। उनका कहना है कि वे रस्सी लेकर घास काटने जा रही थी वही रजिस के चलते गाँव के  एक परिवार के कुछ लोगो ने उनके साथ मारपीट कर रस्सी से उनका गला  रेतने की कोशिश की है ।सीमा के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य लोगो ने बीच बचाव कर उनकी जान बचाई है वर्तमान समय मे प्रधान सीमा गोड जिल चिकित्सालय में भर्ती है कहा पर उनका इलाज चल रहा है। दो पक्षो में मारपीट क मामले को लेकर धरासू पुलिस जाँच में जुट गयी है।
 वही राष्ट्रीय हिन्दू संघ के कार्यकर्ताओं ने सीमा गोड के साथ हुई मारपीट की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग की है।
       दूसरे पक्ष ने भी प्रधान सीमा गोड के खिलाफ मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए धरासू थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार