"भीड़ पड़ी पात कोछ पड़ी हाथ" विलुप्ति की कगार पर अन्न देवता व प्रकृति पूजा का "भीड़" त्योहार

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : यू तो उत्तराखंड में 12 ऋतुओ के 12 त्योहार मनाये जाते है अलग अलग त्योहारों को मनाने के पीछे कुछ न कुछ  कहानी और परम्पराएं छिपी हुई है। इन्ही त्योहारों में से "भीड़" त्योहार भी शामिल है जो प्रकृति पूजा और ठंड की दस्तक देने का द्योतक माना जाता है। टकनोर क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में यह त्योहार मनाया जाता रहा है। आज विलुप्ति की कगार पर है।
भीड़ त्योहार यानी (अँकुरित अन्न से प्रकृति देवी की पूजा) यह त्योहार
भादव माह शुरू होने पर चार दिनों तक चलता है इसमें गांव के चारो कोनो में अलग अलग तोको से चार दिन तक छामर्या (पात और बोटनिकक नान आर्टिमिसिया प्रजाति) से बनी देवी को फूलो से सजाने के बाद पूजा घर मे चार दिनों तक रखकर इनकी पूजा की जाती है। साथ ही इसके अलावा आनेवाली फसल जिसको बोया जाना है इनको थोड़ा थोड़ा मुठ्ठी भर पत्तो में लपेट कर रसोई घर के ऊपर चार दिनों तक रखा जाता है।  और दुर्बा अष्टमी के दिन चामर्या (पात)) से बनी देवियो व भीड़ (पत्तो के अंदर रखे अंकुरित अन्न) को प्रकृति देवी को चढ़ाकर विषर्जित किया जाता है। आनेवाले दिनों में जो फसल बोई जानी है वह लहलहाती हुई हो इसके लिए प्रकृति देवी से प्रार्थना की जाती है।
दूसरी और यह भीड़ त्योहार बरसात के बाद ठंड की दस्तक देने का भी संकेत देता रहा है जिसका स्थानीय मुहाबरा "भीड़ पड़ी पात कोछ पड़ी हाथ" आज भी विख्यात है।

 छामर्या (पात) के बारे में कृषि अनुसंधान चिन्यालीसौड़ के डॉ पंकज नौटियाल से इसके साइंटिफिक गुणों और फायदे के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि छामर्या यानी पात की आर्टिमिसिया प्रजाति का है जिसकी दो अलग अलग प्रजातियों है यह पात (छामर्या) ओषधीय गुणों से युक्त है यह मलेरिया के लिए दवा बनाने में काम आता है। साफ है चामर्या(पात) औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण भी हमारे बुजुर्ग इसको देवी बनाकर पूजते होंगे। आधुनिकता की अंधी दौड़ में आज की पीढ़ी अपने रीतिरिवाजों को भूलते जा रहे है। इनको जीवित रखने को लेकर आगे आना होगा अपने पुराने रीतिरिवाजों, त्योहारों, परम्पराओं को जीवित रख कर हमारी और से अपने पितरों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार