श्रीमद भागवत महा पुराण मोक्ष प्राप्ति का सुगम मार्ग : कपिल देव शास्त्री
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : भास्करेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे श्रीमद भागवत महा पुराण ज्ञान यज्ञ में कथा वक्ता प0 कपिल देव नौटियाल शास्त्री ने कथा के तृतीय दिवस पर प्रह्लाद की कथा के अलावा समुद्र मंथन एवं भागवत कथा से मोक्ष का मार्ग कैसे प्रसस्त होता है इसके बारे में विस्तार से बताया।
एक अगस्त से शुरू हुए भटवाड़ी के भास्करेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद भागवत महापुरुष ज्ञान यज्ञ में कथा वक्ता प0 कपिल देव नौटियाल के मधुर गायन और कथा से भटवाड़ी कस्वे का माहौल इन दिनों भक्तिमय हो रखा है। इनके भजनों पर महिलाएं खूब तालियां बजाकर भक्ति रस से सराबोर हो रही है। कथा के तीसरे दिन कथा वक्ता ने समुद्र मंथन की कथा में देवताओं और राक्षसों के द्वारा समुद्र मंथन के दौरान निकले 14 रत्नों की अलग अलग विस्तार से कथा को सुनाई। समुद्र मंथन की कथा के बाद बिष्णु भक्त प्रहलाद के जीवन से जुड़ी हुई कथा सुनाई तथा सभी से उनके जीवन से भक्ति के मार्ग पर अटल रहने की शिक्षा लेने को कहा। उन्होंने कहा श्रीमद भागवत महा पुराण मोक्ष की प्रप्ति करने का मुख्य मार्ग है इसलिए हर सनातनी को भागवत कथा का श्रवण जरूर करना चाहिए।
नोट : 5 अगस्त को कृष्ण जन्म की कथा होगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें