समीक्षा बैठक : उत्तरकाशी जिले की सभी सड़के हो गड्ढा मुक्त डीएम अभिषेक रुहेला ने लोनिवि व पीएमजेएसवाई के अधिकारियों को दिए निर्देश।

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला ने लोनिवि तथा पीएमजेएसवाई को जिले की सड़कों की स्थिति और प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले की सभी सड़को को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। लोनिवि व पीएमजेएसवाई के अधिकारी डीएम के आदेश का पालन किस तरह करते है ये तो आनेवाला समय बताएगा फिलहाल जिले की अधिकतर सड़के खस्ताहाल स्थिति में है। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने लोनिवि एवं पीएमजीएसवाई को सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने और डामरीकरण के कार्यों पर पूरा फोकस करने के निर्देश देते हुए कहा है कि इन कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ तुरंत पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि इन कार्यों की प्रगति की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाएगी और गुणवत्ता में कमी व लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अभियंताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई के जिले में स्थित सभी डिवीजनों के अभियंताओं की बैठक लेकर सड़कों की मौजूदा स्थिति और सड़कों को गड्ढामुक्त करने को लेकर की जा रही कार्रवाई की डिविजनवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल व्यतीत होने के बाद क्षतिग्रस्त सडको...