संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समीक्षा बैठक : उत्तरकाशी जिले की सभी सड़के हो गड्ढा मुक्त डीएम अभिषेक रुहेला ने लोनिवि व पीएमजेएसवाई के अधिकारियों को दिए निर्देश।

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला ने लोनिवि तथा पीएमजेएसवाई को जिले की सड़कों की स्थिति और प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले की सभी सड़को को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। लोनिवि व पीएमजेएसवाई के अधिकारी डीएम के आदेश का पालन किस तरह करते है ये तो आनेवाला समय बताएगा फिलहाल जिले की अधिकतर सड़के खस्ताहाल स्थिति में है। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने लोनिवि एवं पीएमजीएसवाई को सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने और डामरीकरण के कार्यों पर पूरा फोकस करने के निर्देश देते हुए कहा है कि इन कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ तुरंत पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि इन कार्यों की प्रगति की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाएगी और गुणवत्ता में कमी व लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अभियंताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई के जिले में स्थित सभी डिवीजनों के अभियंताओं की बैठक लेकर सड़कों की मौजूदा स्थिति और सड़कों को गड्ढामुक्त करने को लेकर की जा रही कार्रवाई की डिविजनवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल व्यतीत होने के बाद क्षतिग्रस्त सडको...

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड निदेशक, डॉ0 सुनिता टम्टा ने लिया उत्तरकाशी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए नामित नोडल अधिकारी निदेशक, डॉ0 सुनिता टम्टा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड इन दिनों  जिला उत्तरकाशी दौरे पर है इस दौरान उन्होंने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जयजय लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उत्तरकाशी दौरे के दौरान उन्होंने जिला  चिकित्सालय का निरीक्षण किया व डेंगू के 03 संदिग्ध मरीजों से उनका स्वास्थ्य का हालचाल जाना। उन्होंने जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड, आई0सी0यू0 वार्ड, जनरल वार्ड, कार्डियेक केयर यूनिट, पैथालॉजी लैब, ऑक्सीजन प्लांट, चन्दन लैब, लेबर रूम, आई0डी0एस0पी0 डी0पी0एच0एल0 लैब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण भी किया। जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई एवं व्यवस्था को चाक-चौबन्द सुनिश्चित किये जाने को लेकर प्रमुख अधीक्षक को निर्देश दिये । इसके अलावा क्रिटिकल केयर ब्लॉक हेतु चयनित स्थान का निरीक्षण किया । इसके पश्चात निदेशक, डॉ0 टम्टा ने जिला चिकित्सालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में ओ0पी0डी0 रजिस्टर, पैथाल...

गंगोत्री धाम में मध्यप्रदेश का यात्री गंगा की तेजधार में बहा

चित्र
गंगोत्री मेल व्यूरो उत्तरकाशी :  श्री गंगोत्री धाम में एक यात्री स्नान करते समय भागीरथी नदी में बह गया , जिसका नाम राम शंकर s/o जगदीश प्रसाद r/o बीना जंक्शन जिला सागर मध्य प्रदेश उम्र 37 वर्ष  ,जिसने 5 वर्ष पहले संन्यास ले लिया था वहां पर मौजूद यात्रियों द्वारा बताया गया की वह नदी की तेज धारा की चपेट में आ गया था , एसडीआरएफ ,पुलिस चौकी  द्वारा सर्च अभियान जारी है |

भास्करेश्वर रामलीला समिति का गठन लोकमणि प्रसाद अध्यक्ष व ललित नौटियाल को सचिव की जिम्मेदारी दी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी/भटवाड़ी :  तहसील मुख्यालय भटवाड़ी मेंभास्करेश्वर रामलीला समिति का गठन सर्व सम्मति से हो गया है। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए लोकमणि प्रसाद रतूड़ी, उपाध्यक्ष राजेश रतूड़ी,पंकज राणा,वीरेंद्र नौटियाल,सचिव ललित नौटियाल, सह सचिव अभिजीत नौटियाल नौटियाल,कोषाध्यक्ष विनोद रतूड़ी सह कोषाध्यक्ष शुभम रतूड़ी,प्रचार मंत्री दिव्यांश रतूड़ी,सूरज नौटियाल, शशि शेखर सेमवाल,राहुल रतूड़ी ,दीपांकर सेमवाल , संरक्षक खण्ड विकास अधिकारी डॉ अमित ममगाई, प्रधान संतोष नौटियाल ,क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुराधा रतूड़ी तथा निर्देशक पद पर संजय सेमवाल,सह निर्देशक राजपाल रावत , उदघोषक कुशला रतूड़ी , प्रभात नौटियाल , अखिलेश सेमवाल , प्रवेश रतूड़ी , सलाहकार मंडल में प्रकाश सेमवाल , राघवानंद नौटियाल , जगनाथ नौटियाल ,दुर्गा प्रसाद सीमवाल, कन्हैया नौटियाल , मथुरा प्रसाद रतूड़ी ,दिगम्बर रतूड़ी ,संजीव नौटियाल ,विवेक नौटियाल ,संजय रतूड़ी ,सुनील रतूड़ी नवीन नौटियाल , साज सज्जा समिति में सुनील रतूड़ी मथुरा प्रसाद रतूड़ी , जितेंद्र रतूड़ी , मनोज रतूड़ी राम भण्डारी रजनीश नौटियाल को चुना गया।   ...

बीआरओ के दो मजदूर पोखू देवता मन्दिर के समीप काम करते समय नदी में गिरे

चित्र
गंगोत्री मेल व्यूरो उत्तरकाशी :  गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान पोखू देवता मन्दिर के पास  काम करते समय बी0आर0ओ0 के 02 नेपाली मजदूरों की नदी  में गिरने की सूचना है उक्त स्थान हेतु पुलिस/एस0डीआर0एफ0 टीम रवाना हो गयी है। उक्त  स्थान के लिए 108 सेवा रवाना रेस्क्यू जारी

राष्ट्रीय पोषण मिशन पखवाड़े में "स्वस्थ भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत" थीम के अन्तर्गत ग्रामीणों को मोटे अनाज से मिलने वाले पोषक तत्वो की जानकारी दी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  शुक्रवार को पोषण दिवस पर राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत इस वर्ष की थीम "स्वस्थ भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत" के अन्तर्गत स्पन्दन केन्द्र कैलाथ मातली के ऑगनबाडी केन्द्र कैलाथ में पोषण पखवाडा में मोटे अनाजों से बने व्यंजन और सब्जियो , दालों ,मौसमी फलों के स्टाल लगाकर प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी मन्जू गुसाईं ने आमजन को उनमें पाये जाने वाले विटामिन , कार्बोहाइड्रेट , बसा प्रोटीन खनिज पदार्थ की जानकारी दी।            क्षेत्रीय सुपरवाईजर अर्जुना चौहान ने कार्यक्रम में लोगो को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा  इस अवसर पर  कंचन देवी  और  पुष्पा   की गोद भराई की रसम को अध्यक्षा मूर्तिदेवी के अलावा क्षेत्रीय सुपरवाईजर  नीलम सजवाण ने किया।               कार्यक्रम में वार्ड सदस्य  आत्मप्रकाश, कार्यकत्री घिटिया सरिता नौटियाल, बिजयमाला , रजनी , हुकमादेवी , प्रीति , शिवकुमारी ,रेखा ,रीमा ,गीता , मीना रावत, जमुना चा...

विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने रैथल गांव में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने भटवाड़ी ब्लॉक के रैथल गांव चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। चौपाल में श्री शर्मा ने ग्रामीणों के साथ संवाद कर जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के विशेष कार्याधिकारी  संजीव कुमार शर्मा जिले के एक सप्ताह के भ्रमण पर हैं। श्री शर्मा ने नौगांव, पुरोला, डुंडा के अनेक गांवों का भ्रमण करने के बाद गुरुवार को भटवाड़ी ब्लॉक के रैथल एवं मुखवा गांव में जनता चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों के समस्या को सुना  विकास कार्यों की जानकारी ली। इस मौके पर ग्रामीणों ने श्री शर्मा का स्वागत करते हुए उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिनके निस्तारण के लिए मौके पर ही निर्देश जारी किए गए। इस मौके पर ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं व जन-कल्याण के कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई। चौपाल में विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने अधिकारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि ...

चिन्यालीसौड़ के वार्ड नं0 5 में नगरपालिका कर्मियों और बिरजा इण्टर कॉलेज के एनएसएस इकाई ने चलाया स्वच्छता अभियान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी/चिन्यालीसौड़ । 20 सितम्बर :  स्वक्षता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका चिन्यालीसौर व बिरजा इन्टर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के  स्वयंसेवियों ने  पालिका के वार्ड 5 की बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही सड़कों के व नालियों की साफ सफाई करते हुए कूड़ा एकत्रित कर नष्ट कर लोगो को सफाई के लिए प्रेरित किया। बुधवार को नगर पालिका चिन्यालीसौर व बिरजा इण्टर कॉलेज के एन एस एस के स्वयं सेवियो ने पालिका के वार्ड 5 में सफाई अभियान चलाया। यह अभियान इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है की उत्तरकाशी जनपद में भी डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।  कार्यक्रम अधिकारी अनिल नौटियाल व कृष्णा सकलानी ने बताया कि 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वक्षता ही सेवा अभियान में स्वयंसेवियों को भी दायित्व दिए गए हैं।   जिसमें शिक्षा, साक्षरता, स्वास्थ्य, परिवार , स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक बुराइयों के विरूद्ध अभियान आदि के प्रति जागरूकता अभियान चलाएंगे। कार्यक्रम में राज...

भटवाड़ी कस्वे में पुलिस निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद , भटवाड़ी गाँव जाने वाले रास्ते की रेलिंग पर कर दिया हाथ साफ

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  पुलिस निष्क्रियता के चलते भटवाड़ी तहसील मुख्यालय में लंबे समय से एक चोर गिरोह सक्रिय है। आय दिन भटवाड़ी कस्वे में छोटी छोटी चोरियों को अंजाम दे रहे हैं भटवाड़ी चौकी पुलिस को या तो इन बातों की भनक नही है या फिर जान बूझ कर आँख मूंदे हुए है इन सभी सवालों का जवाब भटवाड़ी चौकी पुलिस के पास है।        बतादे दे भटवाड़ी कस्वा न तो क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बड़ा है और न ही जनसंख्या ही यहां ज्यादा है। बावजूद इसके यहां पर लंबे समय से बैटरी चोर गिरोह सक्रिय था पूर्व ग्राम प्रधानों ने पुलिस चौकी में स्ट्रीट लाइट की बैटरी चोरी की लिखित शिकायत की थी। जब पुलिस बैटरी चोर गिरोह को पकड़ने में नाकामयाब रही तो मामला तहसील दिवस में भी उठा नतीजा सीफर ही रहा। पुलिस की हीलाहवाली के चलते कस्वे में चोरों के हौसले इतने बुलन्द है कि 1 दिन पहले ही चोरों ने भटवाड़ी गाँव को जाने वाले रास्ते के किनारे लगी रेलिंग पर लगे पाइप पर ही हाथ साफ कर दिया ग्राम प्रधान संतोष नौटियाल ने पाइप चोरी की लिखित शिकायत पुलिस चौकी में की है । अब देखना यह होगा कि चौकी पुलि...

पीएचसी भटवाड़ी में 15 दिनों से नही है एक्सरे तकनीशियन , एक्सरे करवाने के लिए दर दर भटक रहे मरीज

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  एक ओर जहां पीएचसी भटवाड़ी में एक्सरे मशीन लगने से ग्रामीणों ने खुशी जताई थी वही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 2-3 महीनों के कॉन्टेक्ट के आधार पर एक्सरे तकनीशियन को नियुक्त किया जा रहा है कॉन्टेक्ट समाप्त होने के 15 दिन के भीतर भी दुबारा तकनीशियन की नियुक्ति नही हुई है जिस कारण पीएचसी भटवाड़ी में आनेवाले हड्डी सम्वन्धी मरीजो को खाशी परेशानी उठानी पड़ रही है।।प्रधान भटवाड़ी संतोष नौटियाल ने पीएचसी भटवाड़ी में एक्सरे तकनीशियन की परमानेंट नियुक्ति की माँग की है। प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में विगत 15 दिनों से एक्सरे तकनीशियन के न होने के कारण मरीजो को दर दर भटकना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।      पीएचसी प्रभारी डॉ वेद प्रकाश ने बताया कि पीएचसी भटवाड़ी में पीआरडी के माध्यम से एक्सरे तकनीशियन की कॉन्टेक्ट के आधार पर नियुक्ति हुई हुई थी जिसका समय समाप्त होने के कारण दुबारा रिनीवल के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी को लिखा जा चुका है जल्द ही जिले से एक्सरे तकनीशियन की नियुक्ति की जाएगी। एक्सरे तकनी...

अटल उत्कृष्ट शहीद विपिन शाह राइका भटवाड़ी में पीटीए का चुनाव सम्पन्न

चित्र
गंगोत्री मेल व्यूरो उत्तरकाशी :   अटल उत्कृष्ट आदर्श शहीद विपिन शाह रराइका भटवाड़ी में पीटीए की बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मति से नबीन कार्यकारिणी का गठन हुआ  पूर्व पीटीए अध्यक्ष सुनीता रावत की अध्यक्षता में बैठक में  नव निर्वाचित अध्यक्ष वीरेश रावत को कार्यभार दिया तथा आनेवाले कार्यकाल की सुचारू रूप से चलाने के लिए शुभकामनाएं दी।          नबीन कार्यकारणी में सचिव जगमोहन सिंह , कोषाध्यक्ष सम्भु रतूड़ी तथा सरक्षक बलबीर शाह को निर्विरोध चुना गया। बैठक में विद्यालय में चल रहे अधयापकों की कमी औऱ अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई। बैठक में एसएमसी का भी चुनाव हुआ जिसमें पुनः सुनीता रावत को अध्यक्ष व सर्वेशरी सेमवाल को सचिव पद पर निर्विरोध चुना गया। बैठक पूर्व अध्यक्ष कुशला रतूड़ी ,रवि रावत,मदन लाल,संतोष कुमार,बिपिन राणा,भगवान सिंह,सतबीर नेगी के अलावा अधयापक राजेन्द्र भट्ट,केशब नौटियाल,संजय कुमार ,शुरबीर पुनेठा आदि मौजूद रहे।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त , वाहन में 6 लोग सवार 3 की घटना स्थल पर मौत

चित्र
गंगोत्री मेल व्यूरो उत्तरकाशी :   गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहसील मुख्यालय भटवाड़ी से 7 किमी मुख दूर बिशंनपुर के निकट आर्य विहार आश्रम के पास एक वाहन नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।  उक्त वाहन में चार लोग बताये जा रहे हैं। पुलिस, एसडीआरएफ की टीम एवं जिला चिकित्सालय से एक एम्बुलेंस मौके पर पहुच चुकी है।  तीन घायलों को एंबुलेंस से चिकित्सालय भेजा गया है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यू होने की खबर है।  घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला आपातकालीन परिचालन केंद्र जाकर राहत एवं बचाव कार्यो का निर्देशन व निगरानी में जुटे है। मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है।

नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने आयुष्मान भव योजना का किया शुभारंभ , उत्तरकाशी में डीएम अभिषेक रुहेला ने आयुष्मान प्रचार वाहन को हरी झंडी देकर किया रवाना

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  आयुष्मान भवः अभियान कीे शुरूआत के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के संबोधन को सुनने के बाद जिला स्तर पर आयुष्मान भवः अभियान की विधिवत लांचिंग की गई।  जिले में आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत संचालित ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ आज से शुरू हो गया है। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने चिकित्सा परिसर में आयोजित समारोह में द्वीप प्रज्जवलित कर सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करने के साथ ही आयुष्मान भवः अभियान के प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिले में आयुष्मान भवः अभियान के शुभारंभ के अवसर पर जिला अधिकारी द्वारा  आयुष्मान कार्ड धारकों को कार्ड वितरित किये गये।  उन्होंने जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में स्थापित अत्याधुनिक उपकरणों का लोकार्पण करने के साथ ही अस्पताल के डेंगू वार्ड सहित अन्य वार्डों में जाकर मरीजों के उपचार का जायजा लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्तित को स्वास्...

पीटीए बैठक : 3 वर्ष से डुंडा इण्टर कालेज में नही है भूगोल का अध्यापक , छात्रों की पढ़ाई भगवान भरोसे ,अभिभावक करेंगे आंदोलन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  सरकार भले ही सरकारी विद्यालयों में वेहतर शिक्षा के दावे कर रही हो हकीकत इसके उलट है जिसकी बानगी स्वर्गीय लाखीराम सिंह सजवान राजकीय इंटर कॉलेज  डुंडा में देखा जा सकता है जहां पर 3 वर्षो से भूगोल का अध्यापक ही नही है अंदाजा लगाना कठिन नही होगा कि 3 वर्षो से विद्यालय में भूगोल विषय के छात्र किस तरह पढ़ाई कर रहे होंगे सरकार  का सरकारी विद्यालयों की वेहतर शिक्षा देने के दावों में कितनी सच्चाई है। यह वयां करने के लिए काफी है।         आपको बतादे की डुंडा इण्टर कालेज में वर्तमान समय मे 72 छात्र भूगोल विषय में अध्यन्नरत है  वर्ष 2022 -23 के सत्र के दौरान बोर्ड परीक्षा में लगभग 40 बच्चे अध्यापक के न होने से भूगोल विषय में फेल हो गए थे।  पीटीए अध्यक्ष कीर्ति निधि सजवाण ने बताया कि उनके द्वारा इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से कईबार अवगत कराने के बावजूद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान नही लिया जबकि भूगोल विषय के विद्यालय में वर्तमान समय मे 72 छात्र अध्यन्नरत है।    ...

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्कूली छात्राओं को यातायात के नियमो को लेकर जागरूकता शिविर लगाकर किया जागरूक

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून :  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की और से राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कारगी ग्रांट में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें स्कूली छात्राओं को सड़क सुरक्षा सम्वन्धी गुर सिखाए।            जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की और से पीएलवी रंजू देवी ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा सम्वन्धित जानकारी साझा की उन्होंने  सभी छात्राओं को वाहन चलाते समय यातायात के नियमो का पालन करने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस व बिना हेलमेट के वाहन चलाना गैर कानूनी है ऐसा करने पर यातायात पुलिस चलानी की कार्यवाही अमल में लाती है तथा वाहन को भी सीज भी किया जा सकता है। यदि हम यातायात के नियमो का पालन करते है तो किसी भी अनहोनी से बचा जा सकता है। उन्होंने सलाह दी कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को गाड़ी चलाना गैर कानूनी है पकड़े जाने पर गाड़ी मालिक पर यातायात एक्ट में कानूनी  कार्यवाही की जा सकती है । उन्होंने सभी छात्राओं से अपील की है कि प्रत्येक छात्रा बताई गई बातों को कम से कम 10 लोगो क...

कागजो में उलझ कर रह गयी साड़ग गाँव की 1 किमी सड़क निर्माण योजना

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  विकासखण्ड भटवाड़ी के साड़ग गाँव के ग्रामीणों के लिए गाँव तक सड़क पहुँचना दिवा स्वप्न् जेसा साबित हो रहा है जबकि वर्तमान केंद्र सरकार व राज्य सरकार हर गाँव को सड़क से जोड़ने का दावा करते हो।  बावजूद वर्ष 2016 से लेकर आजतक साड़ग गाँव तक 1 किमी सड़क नही पहुँच पाई है।         ग्राम प्रधान साड़ग सावित्री देवी ने बताया कि पूर्व में साड़ग गाँव कुरोली का उप गाँव हुआ करता था ग्रामीण वर्ष 2016 से ही साड़ग गाँव तक  लगभग 1 किलोमीटर सड़क पहुंचाने को लेकर  शासन प्रशासन से मेरा गाँव सड़क योजना के अंतर्गत माँग कर रहे हैं। आजतक सड़क देने के बजाय मामला कागजो और फाइलों में अटका पड़ा है। ऐसा नही है कि ग्रामीणों ने किसी जन प्रतिनिधि से सड़क की गुहार न लगाई हो सभी से निराशा ही हाथ लगी है। सभी विभागों की एनओसी होने के बावजूद  साड़ग मोटर मार्ग लटका हुआ है।  गाँव तक मोटर मार्ग पहुंचाने को लेकर ग्रामीणों ने जिले के सभी आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटकर थक चुके हैं लगभग 6 वर्ष के लंबे संघर्ष के बावजूद भी मामला कागजो ...

साड़ग गाँव में विधिक शिविर लगाकर किया जागरूक

चित्र
गंगोत्री मेल व्यूरो उत्तरकाशी :   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की और से सड़क सुरक्षा , महिला जागरूकता तथा अन्य विषयों को लेकर साड़ग गाँव मे विधिक शिविर लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।  विकासखण्ड भटवाड़ी के साड़ग गाँव मे प्रधान सावित्री देवी की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रस्तावना और क्रिय कलाप कैसे करता है की जानकारी दी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी श्वेता राणा चौहान सीनियर जज सी.डी ने ग्रामीणों को महिला अधिकार , महिला हिंसा , साइबर अपराध , नशा उन्मूलन , कूड़ा निस्तारण आदि विषयों को लेकर विस्तार से बताया तथा सजग रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर उन शोषित और वंचित लोगो की मदद के लिए खड़ा है जो समाज से कटा हुआ है उन्हें समाज के साथ मुख्यधारा में लाना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा छोटे बचबच्चो को माता पिता किसी भी हाल में अपने वाहनों को चलाने की अनुमति बिल्कुल न दे ताकि बढ़ती दुर्घटनाओं को रोका जा सके । ...

नेताला ग्राम सभा के इष्ट वासुकी नाग देवता को डोली पैदल गंगोत्री धाम के लिए रवाना

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  नेताला ग्राम सभा के  वासुकी नाग देवता की डोली इन दिनों सैकड़ो भक्त श्रद्धालुओं के साथ पैदल गंगोत्री धाम की यात्रा के लिए रवाना हो रखी है। सोमवार को भैरवघाटी मेंस्थित भैरव बाबा के मन्दिर में रात्रि प्रवास किया है। कल सुबह पूजा अर्चना के पश्चात गंगोत्री धाम के लिए रवाना होंगी।           विगत 3 सितम्बर को नेताला गाम सभा के इष्ट वासुकी नाग देवता की डोली गाँव के भक्त श्रद्धालुओं के साथ गंगोत्री धाम की पैदल यात्रा को निकल रखी है। पैदल यात्रा के दौरान जगह जगह पर वासुकी नाग देवता की डोली का भव्य स्वागत हो रहा है।  वासुकी नाग देवता की डोली का पहला पड़ाव भटवाड़ी के भास्करेश्वर मंदिर में रहा दूसरा पड़ाव सुक्खी गाँव नाग देवता मन्दिर में तथा तीसरा पड़ाव भैरवघाटी में भैरव मंदिर में लगा है । 6 सितंबर को सुबह ब्रम्ह मुहूर्त में भगवान वासुकी नाग देवता की डोली गंगोत्री के लिए रवाना होगी 6 सितंबर को गंगोत्री में ही रात्रि प्रवास कर 7 सितंबर को वापस नेताला के लिए पुनः अलग अलग पड़ाव लगाकर अपने नेताला स्थित मंदिर म...

जिला पत्रकार संघ का गठन सुनील तपलियाल अध्यक्ष व सुरेंद्र नौटियाल महामंत्री चुने गए , डीएम अभिषेक रुहेला ने दिलाई सपथ

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिला पत्रकार संघ का गठन हो गया है। सपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्यातिथि उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला सामिल हुए डीएम उत्तरकाशी ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।           जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष के लिए दो नांकन हुए राजेश रतूड़ी व सुनील थपलियाल राजेश रतूड़ी ने सुनील थपलियाल के समर्थन में अपना नामांक वापस लेकर निर्विरोध प्रक्रिया सम्पन्न कराई। अध्यक्ष  सुनील थपलियाल, महामंत्री सुरेंद्र नौटियाल, उपाध्यक्ष बलबीर परमार, विजयपाल रावत व शंकर दत्त घिल्डियाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश रांगड़, सचिव तिलक चंद रमोला व आशीष मिश्रा, प्रचार सचिव राजीव नौटियाल, संप्रेक्षक गजेंद्र रांगड़, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश रमोला, द्वारिका सेमवाल, भगवती रतूड़ी, बलदेव भंडारी, जगमोहन चौहान, राजेंद्र चौहान व सचिन नौटियाल, संरक्षक मंडल सुरेंद्र भट्ट, रामचंद्र उनियाल, शिव सिंह थलवाल, दिनेश रावत, अनुशासन समिति राजेश रतूड़ी, विनोद रावत, लोकेंद्र बिष्ट, हेमकांत नौटियाल, राधाकृष्ण उनियाल, कुंवर साह...