चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड निदेशक, डॉ0 सुनिता टम्टा ने लिया उत्तरकाशी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए नामित नोडल अधिकारी निदेशक, डॉ0 सुनिता टम्टा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड इन दिनों  जिला उत्तरकाशी दौरे पर है इस दौरान उन्होंने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जयजय लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उत्तरकाशी दौरे के दौरान उन्होंने जिला  चिकित्सालय का निरीक्षण किया व डेंगू के 03 संदिग्ध मरीजों से उनका स्वास्थ्य का हालचाल जाना। उन्होंने जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड, आई0सी0यू0 वार्ड, जनरल वार्ड, कार्डियेक केयर यूनिट, पैथालॉजी लैब, ऑक्सीजन प्लांट, चन्दन लैब, लेबर रूम, आई0डी0एस0पी0 डी0पी0एच0एल0 लैब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण भी किया। जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई एवं व्यवस्था को चाक-चौबन्द सुनिश्चित किये जाने को लेकर प्रमुख अधीक्षक को निर्देश दिये । इसके अलावा क्रिटिकल केयर ब्लॉक हेतु चयनित स्थान का निरीक्षण किया । इसके पश्चात निदेशक, डॉ0 टम्टा ने जिला चिकित्सालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में ओ0पी0डी0 रजिस्टर, पैथालॉजी लैब में 02 माह से आये बुखार से पीडित मरीजों की रिपोर्ट देखी एवं आयुष्मान कार्ड व आभा आई0डी0 प्रगति के प्रगति के संबंध में फीडबैक लिया । इसके अलावा आई0डी0एस0पी0 अनुभाग में डेंगू मरीजों की रिपोर्ट की आई0एच0आई0पी0 पोर्टल पर समीक्षा की । जनपद उत्तरकाशी में डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली  व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और कहा कि " डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए प्रभावी समन्वय के साथ तत्काल आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिले के सभी चिकित्सालयों में निरंतर व्यवस्था की जांच करने, पर्याप्त डेंगू रेपिड टेस्ट किट की उपलब्धता, साफ-सफाई, फांगिग एवं डेंगू वार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने संभावित डेंगू मरीज के निवास स्थान भटवाड़ी रोड़, उत्तरकाशी पर जाकर उनके घर सर्वे किया गया जहां पर डेंगू का लार्वा नही पाया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0सी0एस0 पंवार द्वारा बताया गया कि डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।
       बैठक में  प्रमुख अधीक्षक डॉ0 बी0एस0 रावत, डॉ0 सुजाता सिंह, डॉ0 बी0एस0 पांगती, डॉ0 पी0एस0 पोखरियाल, डॉ0 विकास सेमवाल, डॉ0 बीना रमोला, डॉ0 अदिति बिष्ट, जे0के0एस0 बमपाल, हरदेव राणा, अनिल सिंह एवं धीरेन्द्र राणा उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार