पीएचसी भटवाड़ी में 15 दिनों से नही है एक्सरे तकनीशियन , एक्सरे करवाने के लिए दर दर भटक रहे मरीज
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : एक ओर जहां पीएचसी भटवाड़ी में एक्सरे मशीन लगने से ग्रामीणों ने खुशी जताई थी वही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 2-3 महीनों के कॉन्टेक्ट के आधार पर एक्सरे तकनीशियन को नियुक्त किया जा रहा है कॉन्टेक्ट समाप्त होने के 15 दिन के भीतर भी दुबारा तकनीशियन की नियुक्ति नही हुई है जिस कारण पीएचसी भटवाड़ी में आनेवाले हड्डी सम्वन्धी मरीजो को खाशी परेशानी उठानी पड़ रही है।।प्रधान भटवाड़ी संतोष नौटियाल ने पीएचसी भटवाड़ी में एक्सरे तकनीशियन की परमानेंट नियुक्ति की माँग की है। प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में विगत 15 दिनों से एक्सरे तकनीशियन के न होने के कारण मरीजो को दर दर भटकना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पीएचसी प्रभारी डॉ वेद प्रकाश ने बताया कि पीएचसी भटवाड़ी में पीआरडी के माध्यम से एक्सरे तकनीशियन की कॉन्टेक्ट के आधार पर नियुक्ति हुई हुई थी जिसका समय समाप्त होने के कारण दुबारा रिनीवल के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी को लिखा जा चुका है जल्द ही जिले से एक्सरे तकनीशियन की नियुक्ति की जाएगी। एक्सरे तकनीशियन की समय अवधि समाप्त होने के बाद इन 15 दिनों में 40 से 50 मरीजो को एक्सरे करवाने के लिए जिला मुख्यालय का रूख करना पड़ा है।
आपको बतादे पीएचसी भटवाड़ी गंगोत्री धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है और आपदाओं की दृष्टि से भी यह क्षेत्र अति संवेदनशील है आय दिन वाहन दुर्घटनाए भी होती रहती है ऐसे में भटवाड़ी पीएचसी की सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद होनी अति आवश्यक है।
ग्राम प्रधान भटवाड़ी ने भी माना है कि पीएचसी भटवाड़ी की व्यवस्थाओं का चाकचौबंद होना अति आवश्यक है इसके लिए वे सीएमओ उत्तरकाशी को लिखित पत्र देकर पीएचसी भटवाड़ी की सभी अव्यवस्थाओं से अवगत करवा कर ठीक करवाने के लिए प्रयास करेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें