पीटीए बैठक : 3 वर्ष से डुंडा इण्टर कालेज में नही है भूगोल का अध्यापक , छात्रों की पढ़ाई भगवान भरोसे ,अभिभावक करेंगे आंदोलन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : सरकार भले ही सरकारी विद्यालयों में वेहतर शिक्षा के दावे कर रही हो हकीकत इसके उलट है जिसकी बानगी स्वर्गीय लाखीराम सिंह सजवान राजकीय इंटर कॉलेज  डुंडा में देखा जा सकता है जहां पर 3 वर्षो से भूगोल का अध्यापक ही नही है अंदाजा लगाना कठिन नही होगा कि 3 वर्षो से विद्यालय में भूगोल विषय के छात्र किस तरह पढ़ाई कर रहे होंगे सरकार  का सरकारी विद्यालयों की वेहतर शिक्षा देने के दावों में कितनी सच्चाई है। यह वयां करने के लिए काफी है।
        आपको बतादे की डुंडा इण्टर कालेज में वर्तमान समय मे 72 छात्र भूगोल विषय में अध्यन्नरत है  वर्ष 2022 -23 के सत्र के दौरान बोर्ड परीक्षा में लगभग 40 बच्चे अध्यापक के न होने से भूगोल विषय में फेल हो गए थे।  पीटीए अध्यक्ष कीर्ति निधि सजवाण ने बताया कि उनके द्वारा इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से कईबार अवगत कराने के बावजूद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान नही लिया जबकि भूगोल विषय के विद्यालय में वर्तमान समय मे 72 छात्र अध्यन्नरत है।
         डुंडा क्षेत्र के सभी अभिभावक विद्यालय में भूगोल विषय का अध्यापक न होने के कारण अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है। जिसको लेकर पीटीए बैठक कर आंदोलन की रणनीति पर विचार करने का मन बना रहे हैं। 

पीटीए अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री , जिलाधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित रूप से पहले ही पत्र भेजकर अवगत करा चुके हैं। पीटीए बैठक में सभी ने यह निर्णय लिया कि अगर विद्यालय में जल्द ही  भूगोल विषय के लिए अधयापक की कोई व्यवस्था नहीं की जाती है तो आनेवाले दिनों में डुंडा क्षेत्रों क्षेत्र के सभी अभिभावकों को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार