जिला पत्रकार संघ का गठन सुनील तपलियाल अध्यक्ष व सुरेंद्र नौटियाल महामंत्री चुने गए , डीएम अभिषेक रुहेला ने दिलाई सपथ
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिला पत्रकार संघ का गठन हो गया है। सपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्यातिथि उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला सामिल हुए डीएम उत्तरकाशी ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष के लिए दो नांकन हुए राजेश रतूड़ी व सुनील थपलियाल राजेश रतूड़ी ने सुनील थपलियाल के समर्थन में अपना नामांक वापस लेकर निर्विरोध प्रक्रिया सम्पन्न कराई। अध्यक्ष सुनील थपलियाल, महामंत्री सुरेंद्र नौटियाल, उपाध्यक्ष बलबीर परमार, विजयपाल रावत व शंकर दत्त घिल्डियाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश रांगड़, सचिव तिलक चंद रमोला व आशीष मिश्रा, प्रचार सचिव राजीव नौटियाल, संप्रेक्षक गजेंद्र रांगड़, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश रमोला, द्वारिका सेमवाल, भगवती रतूड़ी, बलदेव भंडारी, जगमोहन चौहान, राजेंद्र चौहान व सचिन नौटियाल, संरक्षक मंडल सुरेंद्र भट्ट, रामचंद्र उनियाल, शिव सिंह थलवाल, दिनेश रावत, अनुशासन समिति राजेश रतूड़ी, विनोद रावत, लोकेंद्र बिष्ट, हेमकांत नौटियाल, राधाकृष्ण उनियाल, कुंवर साहब सिंह कलूड़ा, चिरंजीव सेमवाल अध्यक्ष प्रेस क्लब पदेन सदस्य।
सपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा है कि मीडिया के द्वारा उठाए गए मुद्दों और पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति प्रशासन पूरी तरह से संवेनदशील है। उन्होंने कहा कि जिले के संबंध में प्रकाशित महत्वपूर्ण समाचारों पर विभागों के द्वारा की गई कार्रवाई की जन-शिकायत निवारण दिवस पर नियमित समीक्षा की जाएगी और जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति का गठन करने के साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पत्रकारों की समस्याओं का तत्परता से समाधान हो।
उन्होंने प्रेस क्लब सभागार में आयोजित जिला पत्रकार संघ उत्तरकाशी की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह म शुभकमनाएं देते हुए कहा कि मीडिया की विश्वसनीयता के चलते सामाजिक सारोकारों से जुड़ी पत्रकारिता लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में मददगार होने के साथ ही शासन-प्रशासन के कामकाज की दिशा और प्राथमिकताओं को तय करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। गंगा-यमुना की भांति उत्तरकाशी जिले की हर क्षेत्र में उज्ज्वल व निर्मल छवि बने इसके लिए सभी लोगों, वर्गों व संगठनों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी व कर्मठता से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि जिले के पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रशासन अपने स्तर से हर संभव प्रयास करेगा और पत्रकारों के बीमा, तहसील स्तर पर मान्यता तथा उच्च स्तर से संबंधित प्रकरणों को उच्चाधिकारियों व शासन को संदर्भित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्थाई समिति का पुनर्गठन का इसकी नियमित बैठक आयोजित की जाएगी। जिले के संबंध में प्रकाशित महत्वपूर्ण समाचारों पर विभागों के द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे मंगलवार को आयोजित होने वाले जन-शिकायत निवारण दिवस पर समीक्षा की जाएगी।
इस मौके पर जिला पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील थपलियाल व महासचिव सुरेन्द्र नौटियाल ने भी विचार रखे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें