सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्कूली छात्राओं को यातायात के नियमो को लेकर जागरूकता शिविर लगाकर किया जागरूक
राजेश रतूड़ी
देहरादून : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की और से राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कारगी ग्रांट में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें स्कूली छात्राओं को सड़क सुरक्षा सम्वन्धी गुर सिखाए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की और से पीएलवी रंजू देवी ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा सम्वन्धित जानकारी साझा की उन्होंने सभी छात्राओं को वाहन चलाते समय यातायात के नियमो का पालन करने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस व बिना हेलमेट के वाहन चलाना गैर कानूनी है ऐसा करने पर यातायात पुलिस चलानी की कार्यवाही अमल में लाती है तथा वाहन को भी सीज भी किया जा सकता है। यदि हम यातायात के नियमो का पालन करते है तो किसी भी अनहोनी से बचा जा सकता है। उन्होंने सलाह दी कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को गाड़ी चलाना गैर कानूनी है पकड़े जाने पर गाड़ी मालिक पर यातायात एक्ट में कानूनी कार्यवाही की जा सकती है । उन्होंने सभी छात्राओं से अपील की है कि प्रत्येक छात्रा बताई गई बातों को कम से कम 10 लोगो को जानकारी दे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यातायात के नियमो के प्रति जागरूक हो सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें