अटल उत्कृष्ट शहीद विपिन शाह राइका भटवाड़ी में पीटीए का चुनाव सम्पन्न

गंगोत्री मेल व्यूरो
उत्तरकाशी :  अटल उत्कृष्ट आदर्श शहीद विपिन शाह रराइका भटवाड़ी में पीटीए की बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मति से नबीन कार्यकारिणी का गठन हुआ  पूर्व पीटीए अध्यक्ष सुनीता रावत की अध्यक्षता में बैठक में  नव निर्वाचित अध्यक्ष वीरेश रावत को कार्यभार दिया तथा आनेवाले कार्यकाल की सुचारू रूप से चलाने के लिए शुभकामनाएं दी।
         नबीन कार्यकारणी में सचिव जगमोहन सिंह , कोषाध्यक्ष सम्भु रतूड़ी तथा सरक्षक बलबीर शाह को निर्विरोध चुना गया। बैठक में विद्यालय में चल रहे अधयापकों की कमी औऱ अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई। बैठक में एसएमसी का भी चुनाव हुआ जिसमें पुनः सुनीता रावत को अध्यक्ष व सर्वेशरी सेमवाल को सचिव पद पर निर्विरोध चुना गया।
बैठक पूर्व अध्यक्ष कुशला रतूड़ी ,रवि रावत,मदन लाल,संतोष कुमार,बिपिन राणा,भगवान सिंह,सतबीर नेगी के अलावा अधयापक राजेन्द्र भट्ट,केशब नौटियाल,संजय कुमार ,शुरबीर पुनेठा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार