भटवाड़ी कस्वे में पुलिस निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद , भटवाड़ी गाँव जाने वाले रास्ते की रेलिंग पर कर दिया हाथ साफ
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : पुलिस निष्क्रियता के चलते भटवाड़ी तहसील मुख्यालय में लंबे समय से एक चोर गिरोह सक्रिय है। आय दिन भटवाड़ी कस्वे में छोटी छोटी चोरियों को अंजाम दे रहे हैं भटवाड़ी चौकी पुलिस को या तो इन बातों की भनक नही है या फिर जान बूझ कर आँख मूंदे हुए है इन सभी सवालों का जवाब भटवाड़ी चौकी पुलिस के पास है।
बतादे दे भटवाड़ी कस्वा न तो क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बड़ा है और न ही जनसंख्या ही यहां ज्यादा है। बावजूद इसके यहां पर लंबे समय से बैटरी चोर गिरोह सक्रिय था पूर्व ग्राम प्रधानों ने पुलिस चौकी में स्ट्रीट लाइट की बैटरी चोरी की लिखित शिकायत की थी। जब पुलिस बैटरी चोर गिरोह को पकड़ने में नाकामयाब रही तो मामला तहसील दिवस में भी उठा नतीजा सीफर ही रहा। पुलिस की हीलाहवाली के चलते कस्वे में चोरों के हौसले इतने बुलन्द है कि 1 दिन पहले ही चोरों ने भटवाड़ी गाँव को जाने वाले रास्ते के किनारे लगी रेलिंग पर लगे पाइप पर ही हाथ साफ कर दिया ग्राम प्रधान संतोष नौटियाल ने पाइप चोरी की लिखित शिकायत पुलिस चौकी में की है । अब देखना यह होगा कि चौकी पुलिस क्या कार्यवाही करती है या फिर भटवाड़ी कस्वे में चोरी की घटनाएं यू ही चलती रहेंगी। लगातार चोरी की घटनाओं के चलते पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें