राष्ट्रीय पोषण मिशन पखवाड़े में "स्वस्थ भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत" थीम के अन्तर्गत ग्रामीणों को मोटे अनाज से मिलने वाले पोषक तत्वो की जानकारी दी
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : शुक्रवार को पोषण दिवस पर राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत इस वर्ष की थीम "स्वस्थ भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत" के अन्तर्गत स्पन्दन केन्द्र कैलाथ मातली के ऑगनबाडी केन्द्र कैलाथ में पोषण पखवाडा में मोटे अनाजों से बने व्यंजन और सब्जियो , दालों ,मौसमी फलों के स्टाल लगाकर प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी मन्जू गुसाईं ने आमजन को उनमें पाये जाने वाले विटामिन , कार्बोहाइड्रेट , बसा प्रोटीन खनिज पदार्थ की जानकारी दी।
क्षेत्रीय सुपरवाईजर अर्जुना चौहान ने कार्यक्रम में लोगो को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा इस अवसर पर कंचन देवी और पुष्पा की गोद भराई की रसम को अध्यक्षा मूर्तिदेवी के अलावा क्षेत्रीय सुपरवाईजर नीलम सजवाण ने किया।
कार्यक्रम में वार्ड सदस्य आत्मप्रकाश, कार्यकत्री घिटिया सरिता नौटियाल, बिजयमाला , रजनी , हुकमादेवी , प्रीति , शिवकुमारी ,रेखा ,रीमा ,गीता , मीना रावत, जमुना चावला , जया ,बसन्ती, सुलोचना, महिला मंगल दल की अध्यक्षा श्रीमती मूर्तिदेवी , सन्तोषी , मीनू , कविता, राजकुमारी, राधिका , पुष्पा ,शाबादेवी आदि मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें