भास्करेश्वर रामलीला समिति का गठन लोकमणि प्रसाद अध्यक्ष व ललित नौटियाल को सचिव की जिम्मेदारी दी
उत्तरकाशी/भटवाड़ी : तहसील मुख्यालय भटवाड़ी मेंभास्करेश्वर रामलीला समिति का गठन सर्व सम्मति से हो गया है। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए लोकमणि प्रसाद रतूड़ी, उपाध्यक्ष राजेश रतूड़ी,पंकज राणा,वीरेंद्र नौटियाल,सचिव ललित नौटियाल, सह सचिव अभिजीत नौटियाल नौटियाल,कोषाध्यक्ष विनोद रतूड़ी सह कोषाध्यक्ष शुभम रतूड़ी,प्रचार मंत्री दिव्यांश रतूड़ी,सूरज नौटियाल, शशि शेखर सेमवाल,राहुल रतूड़ी ,दीपांकर सेमवाल , संरक्षक खण्ड विकास अधिकारी डॉ अमित ममगाई, प्रधान संतोष नौटियाल ,क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुराधा रतूड़ी तथा निर्देशक पद पर संजय सेमवाल,सह निर्देशक राजपाल रावत , उदघोषक कुशला रतूड़ी , प्रभात नौटियाल , अखिलेश सेमवाल , प्रवेश रतूड़ी , सलाहकार मंडल में प्रकाश सेमवाल , राघवानंद नौटियाल , जगनाथ नौटियाल ,दुर्गा प्रसाद सीमवाल, कन्हैया नौटियाल , मथुरा प्रसाद रतूड़ी ,दिगम्बर रतूड़ी ,संजीव नौटियाल ,विवेक नौटियाल ,संजय रतूड़ी ,सुनील रतूड़ी नवीन नौटियाल , साज सज्जा समिति में सुनील रतूड़ी मथुरा प्रसाद रतूड़ी , जितेंद्र रतूड़ी , मनोज रतूड़ी राम भण्डारी रजनीश नौटियाल को चुना गया।
रामलीला का शुभारंभ आनेवाली विजय दशमी 24 अक्टूबर को शमेश्वर देवता व सरक्षक मंडल के द्वारा किया जाएगा।
नव निर्वाचित अध्यक्ष लोकमणि प्रसाद रतूड़ी ने बताया कि हनुमान ध्वजारोहण के लिए शमेश्वर देवता व पंडितों की राय लेकर नियत तिथि तय की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें