नेताला ग्राम सभा के इष्ट वासुकी नाग देवता को डोली पैदल गंगोत्री धाम के लिए रवाना

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : नेताला ग्राम सभा के 
वासुकी नाग देवता की डोली इन दिनों सैकड़ो भक्त श्रद्धालुओं के साथ पैदल गंगोत्री धाम की यात्रा के लिए रवाना हो रखी है। सोमवार को भैरवघाटी मेंस्थित भैरव बाबा के मन्दिर में रात्रि प्रवास किया है। कल सुबह पूजा अर्चना के पश्चात गंगोत्री धाम के लिए रवाना होंगी।
          विगत 3 सितम्बर को नेताला गाम सभा के इष्ट वासुकी नाग देवता की डोली गाँव के भक्त श्रद्धालुओं के साथ गंगोत्री धाम की पैदल यात्रा को निकल रखी है। पैदल यात्रा के दौरान जगह जगह पर वासुकी नाग देवता की डोली का भव्य स्वागत हो रहा है।  वासुकी नाग देवता की डोली का पहला पड़ाव भटवाड़ी के भास्करेश्वर मंदिर में रहा दूसरा पड़ाव सुक्खी गाँव नाग देवता मन्दिर में तथा तीसरा पड़ाव भैरवघाटी में भैरव मंदिर में लगा है । 6 सितंबर को सुबह ब्रम्ह मुहूर्त में भगवान वासुकी नाग देवता की डोली गंगोत्री के लिए रवाना होगी 6 सितंबर को गंगोत्री में ही रात्रि प्रवास कर 7 सितंबर को वापस नेताला के लिए पुनः अलग अलग पड़ाव लगाकर अपने नेताला स्थित मंदिर में पहुंचेगी।
 डोली के साथ प्रधान मधु राणा पूर्व प्रधान जगदम्बा सेमवाल,प्रवीण नौटियाल,धर्मानन्द गैरोला,पवन गैरोला,नवीन भट्ट आदि के अलावा गाँव के सैकड़ो ग्रामीण शामिल है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार