भटवाड़ी रामलीला में धनुष खण्ड व सीता विवाह को देखने पहुँचा दर्शकों का हुजूम

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : श्री भास्करेश्वर रामलीला समिति के द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के पांचवे और छटवे दिन फुलवारी,धनुष खंडन तथा लक्ष्मण परशुराम संवाद तथा सीता विवाह के दृश्य मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहे इन दृश्यों में सभी कलाकारों ने अपनी कला से दर्शकों को तालिया बजाने के लिए मजबूर किया। श्री भास्करेश्वर रामलीला समिति भटवाड़ी में रामलीला मंचन कर रहे कलाकारों अभिनय की विभिन्न माध्यमो से खूब प्रशंसा हो रही है। पूर्व में भटवाड़ी रामलीला मंच पर लगातार 14 वर्षो तक राम का अभिनय कर चुके आनन्द प्रकाश जुयाल जो देहरादून से यूट्यूब के माध्यम से जुड़कर भटवाड़ी की रामलीला को देखकर रामलीला को और बेहतर करने और धनुष खण्डन के दौरान राजाओं की अनावश्यक मिमिक्री को बंद करने व कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। रामलीला में राम ,लक्ष्मण के किरदार में प्रभात नौटियाल व विनोद नौटियाल की जुगल वन्दी ने खूब धमाल मचाया वही सीता का अभिनय कर रहे शशिशेखर सीमवाल ने अच्छा अभिनय कर खूब लालिया बटोरी। जनक के अभिनय में गणेश लाल फूल अच्छे अभिनय की खूब प्रसंश...