संदेश

अक्तूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भटवाड़ी रामलीला में धनुष खण्ड व सीता विवाह को देखने पहुँचा दर्शकों का हुजूम

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   श्री भास्करेश्वर रामलीला समिति के द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के पांचवे और छटवे दिन फुलवारी,धनुष खंडन तथा लक्ष्मण परशुराम संवाद तथा सीता विवाह  के दृश्य मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहे इन दृश्यों में सभी कलाकारों ने अपनी कला से दर्शकों को तालिया बजाने के लिए मजबूर किया।         श्री भास्करेश्वर रामलीला समिति भटवाड़ी में रामलीला मंचन कर रहे कलाकारों अभिनय की विभिन्न माध्यमो से खूब प्रशंसा हो रही है। पूर्व में भटवाड़ी रामलीला मंच पर लगातार 14 वर्षो तक राम का अभिनय कर चुके आनन्द प्रकाश जुयाल जो देहरादून से यूट्यूब के माध्यम से जुड़कर भटवाड़ी की रामलीला को देखकर रामलीला को और बेहतर करने और धनुष खण्डन के दौरान राजाओं की अनावश्यक मिमिक्री को बंद करने व कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। रामलीला में राम ,लक्ष्मण के किरदार में प्रभात नौटियाल व विनोद नौटियाल की जुगल वन्दी ने खूब धमाल मचाया वही सीता का अभिनय कर रहे शशिशेखर सीमवाल ने अच्छा अभिनय कर खूब लालिया बटोरी। जनक के अभिनय में गणेश लाल फूल अच्छे अभिनय की खूब प्रसंश...

रामलीला मंचन का आगाज , तप लीला के दृश्य में जमाया कलाकारों ने रंग , खूब बटोरी तालिया

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   श्री भाषक्रेश्वर रामलीला समिति के द्वारा मंचन की जा रही रामलीला के दूसरे दिल तप लीला का दृश्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमे कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।         आपको बतादे 24 अक्टूबर से शुरू हुई श्री भाषक्रेश्वर रामलीला समिति के द्वारा मंचन रामलीला में शिव और पार्वती का अभिनय कर रहे सूरज नौटियाल व अमन कुमार अपने अच्छे अभिनय से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया वही रावण का अभिनय कर रहे सुबोध रतूड़ी के जोशीले अंदाज व विनोद नौटियाल के ब्रम्हा व कुंबबकर्ण मथुरा प्रसाद,विभीषण के पात्र अनुज कुमार  के  अभिनय को देखते हुए उन्हें सीधा प्रसारण के माध्यम से रामलीला देख रहे दर्शकों ने अपने कमेंट के माध्यम से खूब प्रशंशा हुई। रामलीला में अंतिम दृश्य रावण दरबार का रहा। रामलीला में बीडीओ डॉ अमित मंमगाई, प्रधान संतोष नौटियाल, पाँच गाँव के माल गुजार भगवती प्रसाद,किशन सिंह,बच्चन सिंह,शिवेंद्र सिंह,सुन्दर सिंह,पूर्व क्षेप महादेव नौटियाल,प्रकाश चन्द्र सीमवाल,कन्हैया नौटियाल,मथुरा रा...

श्री भाषक्रेश्वर रामलीला समिति ने हनुमत ध्वजारोहण कर किया रामलीला मंचन का श्रीगणेश

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : श्री  भाषक्रेश्वर रामलीला समिति के पदाधिकारियों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हनुमत ध्वजारोहण कर रामलीला मंचन का श्रीगणेश कर दिया है।         आगामी 24 अक्टूबर विजय दशमी के अवसर पर श्री भाषक्रेश्वर रामलीला समिति के द्वारा रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। यह जानकारी  समिति के सचिव ललित नौटियाल ने दी है। उन्होंने बताया कि रविवार को ईष्ट शमेश्वर देवता के द्वारा दिये गए नियत समय पर समिति के पदाधिकारियों ने रामलीला मैदान में हनुमत ध्वजारोहण कर शुरुआत कर दी  है। आनेवाली विजय दशमी को ईष्ट समेश्वरः देवता की अगुवाई में सरंक्षक मंडल द्वारा उदघाटन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी जन मानस से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रामलीला मैदान भटवाड़ी में पहुँचकर रामलीला मंचन का आनन्द उठाए। ध्वजारोहण के समय बीडीओ डॉ अमित ममगाई,प्रधान संतोष नौटियाल,लोकमणि रतूड़ी, कुशला रतूड़ी,भगवती प्रसाद,संजय रतूड़ी, जितेंद्र रतूड़ी, मनोज नौटियाल,विनोद रतूड़ी,सुबोध रतूड़ी, विनोद...

आचार्य अमित रतूड़ी से जानिए नवरात्र शब्द की व्याख्या और माता दुर्गा के नो स्वरूपों की पूजा का विधान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : आचार्य अमित रतूडी के साथ नवरात्र को लेकर "गंगोत्री मेल" की खाश बातचीत   * यादेवीसर्वभूतेषु शक्ति रूपेणसंस्थिता नमस्तस्यैनमस्तस्यैनमस्तस्यै नमो नमः*   *नवरात्रि क्या है? जानिए नवरात्र का वैज्ञानिक-आध्यात्मिक रहस्य*  नवरात्र' शब्द से नव अहोरात्रों (विशेष रात्रियों) का बोध होता है। इस समय शक्ति के नवरूपों की उपासना की जाती है। 'रात्रि' शब्द सिद्धि का प्रतीक है। भारत के प्राचीन ऋषि-मुनियों ने रात्रि को दिन की अपेक्षा अधिक महत्व दिया है इसलिए दीपावली, होलिका, शिवरात्रि और नवरात्र आदि उत्सवों को रात में ही मनाने की परंपरा है। यदि रात्रि का कोई विशेष रहस्य न होता तो ऐसे उत्सवों को 'रात्रि' न कहकर 'दिन' ही कहा जाता लेकिन नवरात्र के दिन, 'नवदिन' नहीं कहे जाते। मनीषियों ने वर्ष में चार बार नवरात्रों का विधान है बनाया(चैत्र ,आषाढ़,आश्विन,माघ)।  विक्रम संवत के पहले दिन अर्थात चैत्र मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा (पहली तिथि) से 9 दिन अर्थात रामनवमी तक और इसी प्रकार ठीक 6 मास बाद आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से महानवमी...

हर्षिल में आयोजित दो दिवसिउ राष्ट्रीय सेब महोत्सव का आगाज मंत्री गणेश जोशी ने किया उदघाटन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  हर्षिल में आयोजित सेब महोत्सव का शुभारंभ मंत्री गणेश जोशी ने किया।जिसमेंमें विभिन्न किस्मों के सेबों की प्रदर्शनी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही। प्रदर्शनी में  गोल्डन ,रॉयल,रेड डेलिशियस, फैनी, रॉयमर, जोनाथन, बकिंघम, रेड ब्लाक, जिंजर गोल्ड, पिंक लेडी, ग्रेमी स्मिथ, रेड गोल्डन, ग्रीन स्वीट, रेड फ्यूजी, क्रेब एप्पल  आदि प्रजाति के सेब प्रदर्शित हुए। हर्षिल में आयोजित सेब महोत्सव का देश विदेश के पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया। महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर महिला मंगल दल झाला, जसपुर और बगोरी की महिलाओं की पारंपरिक लोक नृत्यों की प्रस्तुति ने देश-विदेश से आए पर्यटकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महिलाओं के रासों-तांदी नृत्यों की पांत में जुड़कर विदेशी महिला पर्यटक सामूहिक लोक नृत्यों के अनूठे रंगों से सराबोर हो उठी।  इस आयोजन की साक्षी बनी ब्रिटेन की पर्यटक ईमा लोक संस्कृति के अद्भुत रंगों से अभिभूत नजर आई। ईमा हर्षिल के सेब के लाजवाब स्वाद की इस कदर मुरीद दिखीं कि उन्होंने इसे दुनिया का बेहतरीन सेब करार दिया। ब्रिटेन की ही एक अन्य...

उत्तराखंड के चारो धामो की कपाट बंद होने की तिथियां हुई घोषित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   उत्तराखंड  के चारो धामो की कपाट बंद होने की तिथियां घषित हो चुकी है। 1-श्री बदरीनाथ धाम- विजय दशमी  मंगलवार 24 अक्टूबर को कपाट बंद होने की तिथि तय होगी। 2- श्री केदारनाथ धाम बुधवार 15 नवंबर भैया दूज को कपाट बंद होंगे।  कपाट बंद होने समय श्री बदरीनाथ- केदारनाथ  मंदिर समिति के धर्माधिकारी- वेदपाठी  तय करेंगे । 3- श्री यमुनोत्री धाम-भैया दूज बुद्धवार 15 नवंबर को कपाट बंद होंगे समय विजय दशमी को तय होना है। 4- श्री गंगोत्री धाम-  कपाट बंद होने की तिथि श्री गंगोत्री  मंदिर समिति द्वारा बीते रविवार नवरात्रि को तय  हुई। तिथि  मंगलवार 14 नवंबर अन्नकूट को  दिन  11.45 बजे कपाट बंद होंगे।

क्यार्क गाँव मे श्रीकृष्ण लीला का शुभारंभ ,शमेश्वर देवता के सानिध्य में ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने किया उदघाटन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   क्यार्क गाँव मे श्रीकृष्ण लीला का शुभारंभ हो गया है। लीला का उदघाटन ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी बिनीता रावत व के द्वारा शमेश्वर देवता के सानिध्य में हुआ।          विकास खण्ड भटवाड़ी के ग्राम सभा क्यार्क में हर वर्ष  भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन होता आ रहा है ज और इस बर्ष ग्रामीणों व भगवान समेश्वर देवता की डोली के अनुसार नवरात्रि में लीला का मंचन किया जा रहा है। श्रीकृष्ण लीला उदघाटन के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण 64 कलाओं में निपुण है उनकी लीलाओं का जितना बखान किया जाय कम ही होगा। उन्होंने कहा कि हमारे भटवाड़ी ब्लॉक का हर गाँव देवभूमि है समय क्यार्क गाँव बृज और बरसाना बना हुआ है। भगवान की लीलाओं के इस प्रकार के आयोजन से समाज में धार्मिकता के माहौल को बढ़ावा मिलता है। तथा युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। और निश्चित ही धार्मिक आयोजनों से गांव की सुख समृद्धि व खुशहाली आती है।       उदघाटन कार्यक्रम के दौरान सेंकड़ों ग्रामीणों के अलावा सम...

भटवाड़ी बाजार के बीच मे गिरा पेड़ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  भटवाड़ी बाजार के बीच मे हल्का तूफान आने से पेड़ गिरा बाल बाल बचे होटल व्यवसायी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध।

विश्व में शांति व इजराइल में युद्ध विराम के लिए गंगोत्री धाम में श्रधांजलि सभा व उत्तरकाशी में मृतकों को आत्मा शांति के लिए की प्रार्थना , पिंडदान व तर्पण दिए

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज और साधवी भगवती सरस्वती ने इजराइल में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए उत्तरकाशी व गंगोत्री धाम में प्रार्थना की।   गोस्वामी गणेश दत्त इंटर कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्रों  के साथ इजरायल में हुये आंतकी हमलों में मारे गये निर्दोष लोगों की आत्मा शांति के लिए एक मिनट का मौन रख कर मृतकों की शांति के लिए प्रार्थना सभा आयोजित हुई।  गंगोत्री धाम में इजराइल  में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा शांति के लिए मोन रखा गया । चिदानन्द महाराज ने इजरायल में हुए इस नर सहार की घोर निंदा कर कहा कि दरिंदगी की आतंकियों ने सारी हदें  पार कर दी। उन्होंने गंगा मैया से प्रार्थना की है कि भारत ने हमेशा वासुदेव कुटुंबाम के सूत्र से विश्व को बांधा है इसलिए से जल्द जल्द के युद्ध खत्म हो और विश्व में शांति कायम हो।   वहीं साधवी भगवती सरस्वती ने भी इजरायल में हुए नर सहार की निंन्दा करते हुए कहा कि  हमास के आतंकियों ने दया रहित  म...

48 घंटे के भीतर अखबार की प्रति आरएनआई कार्याल में जमा कराने की प्रक्रिया को सरल करने को लेकर प्रेस क्लब उत्तरकाशी ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

चित्र
राजेश रातूड़ी उत्तरकाशी  :  प्रेस क्लब उत्तकाशी ने ऊपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर देश भर से  प्रकाशित समाचार पत्र-पत्रिकाओं की प्रति 48 घंटे के भीतर आरएनआई कार्यालय, नई दिल्ली अथवा प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा कराने की प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनवाने की मांग उठाई है।   प्रेस क्लब अध्यक्ष उत्तरकाशी चिरंजीव सेमवाल के नेतृत्व  में अपरजिलधिकारी उत्तरकाशी  तीर्थ पाल सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ज्ञापन भेज  गया। ज्ञापन में भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक द्वारा दिनांक 25 सितम्बर, 2023 को जारी एडवाजरी संख्या 2/2023 का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर प्रकाशकों की परेशानियों से अवगत कराया गया है।  जिसको लेकर देशभर में मीडियाजगत में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की है। प्रेस क्लब ने प्रधानमंत्री का ध्यानाकर्षण करते हुये कहा है कि भारत के विभिन्न राज्यों की संरचना और भौगोलिक स्थिति भिन्न-भिन्न है। उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश,  ...

उत्तरकाशी में रामलीला का शुभारंभ डीएम अभिषेक रुहेला व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने किया उदघाटन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   रामलीला मैदान उतरकाशी में मंगलवार से श्री आदर्श रामलीला समिति के द्वारा रामलीला का शुभारंभ हो गया रामलीला का उदघाटन डीएम अभिषेक रुहेला व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सीमवाल ने किया।         उदघाटन के मौके पर {बाड़ाटा की रामलीला} "त्यों का बाना" स्मारिका का विमोचन किया गया रामलीला में रावण तप लीला, कैलाश लीला और पृथ्वी विचार लीला की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शको की खूब ताली बटोरी है। जिसमें मुख्य पात्रों की भूमिका में कमल सिंह रावत, कैलाश सेमवाल, गंगा पंडित और महेंद्र पवार आदि ने अभिनय किया।    इस मौके पर समिति क संरक्षक  उमेश प्रसाद बहुगुणा,  प्रेम सिंह पंवार,  रमेश चौहान, मुख्य उद्घोषके जयेन्द्र सिंह पंवार,  अध्यक्ष  गजेंद्र सिंह मटूड़ा, प्रबंधक  भूपेश कुड़ियाल, उपाध्यक्ष  अजय प्रकाश बड़ोला, डॉक्टर तस्दीक खान, महासचिव  विजय प्रकाश भट्ट,  कोषाध्यक्ष श्री अरविंद सिंह राणा,  मीडिया एवं जनसंपर्क प्रभाग अनिल सेमवाल, उप प्रबंधक  अमरपाल रमोला, निर...

तहसील मुख्यालय भटवाड़ी की रामलीला होगी पाँच गांवों के मालगुजारों के निर्देशन में

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी विकासखण्ड में भटवाड़ी , रैथल , बन्द्राणी , नटीन  और क्यार्क इन पांचों गांवों में  आज भी मालगुजारी प्रथा कायम है जो काम चुने हुए प्रतिनिधि नही कर सकते उस काम को इन गांवों में मालगुजार चुटिकियो में कर देते है।       तहसील मुख्यालय में आगामी 24 अक्टूबर से होने वाली रामलीला। को लेकर रामलीला समिति के अध्यक्ष लोकमणि रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समिति के पदाधिकारियों के अलावा अतिथि स्वागत समिति में पाँच गाँव के मालगुजार भी रामलीला देखने आए मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथियो का स्वागत करने के अलावा रामलीला समिति को रामलीला को भव्य रूप देने में अपने सुझाव व निर्देशन करेंगे जिससे भटवाड़ी की रामलीला को और भव्य रूप दिया जा सके।      बैठक में मालगुजार भटवाड़ी  भगवती प्रसाद नौटियाल, मालगुजार रैथल किशन सिंह राणा , मालगुजार क्यार्क शिवेंद्र सिंह , मालगुजार नटीन बच्चन सिंह रावत , मालगुजार बन्द्राणी सुन्दर सिंह के अलावा गणेश फूल, कन्हैया कुमार , ललित...

प्रेसवार्ता : उत्तराखंड की महिलाएं अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए लामबंद है : ज्योति गैरोला

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  न्याय यात्रा (महिला स्वाभिमान सम्मेलन) को लेकर उत्तरकाशी पहुंची महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष  ज्योति रौतेला का पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय गांधी वाचनालय उत्तरकाशी मे भव्य स्वागत किया। उत्तरकाशी पहुँचने पर कांग्रेस पार्टी की महिला अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता कर  भाजपा सरकार  की विफलताओं को गिनाते हुए  आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरमसीमा पर  पर है। अब तो सरकार ने घर-घर शराब खोलने का भी  युवाओं को लाइसेंस दे दिया है। उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस प्रदेश जिले तथा, विधानसभा क्षेत्र में महिला स्वाभिमान सम्मेलन के माध्यम उत्तराखंड वासियो को संदेश देगी। उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड पर महिलाओ से आहवान कर कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए प्रदेशभर में प्रदर्शन करें।  उन्होने कहा कि 15 अक्टूबर से महिला कांग्रेस द्वारा ब्लॉक स्तर पर स्वाभिमान न्याय यात्रा आयोजित की जायेगी, जो प्रदेशभर में चलेगी उन्होंने कहा कि सरकार को चेताने के लिए मुख्यमंत...

नोनिहालो के जीवन से खिलवाड़ : जूनियर हाईस्कूल माला व प्राइमरी स्कूल माला में शौचालय व पेयजल खस्ताहाल स्थिति में

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  विद्यालयों में नोनिहालो  बच्चो के स्वास्थ्य,पेयजल  और स्वच्छता के सरकारी दावों की पोल तब खुलती है जब स्कूलों और विद्यालयों में स्वच्छता और पेयजल की स्थिति खस्ताहाल देखने को मिल रही है। जिससे साफ जाहिर होता है कि स्कूली छात्र छात्राओं के साथ खिलवाड़ है। जिसकी बानगी जूनियर हाईस्कूल मल्ला और प्राइमरी स्कूल मल्ला में देखी जा सकता है।          जूनियर हाईस्कूल मल्ला व प्राइमरी स्कूल मल्ला में "गंगोत्री मेल" की टीम ने धरातल में जाकर देखा तो दोनों विद्यालयों में स्वच्छता और पेयजल की खस्ताहाल स्थिति में देखने को मिली। बात करे जूनियर हाईस्कूल की तो यहां पर बच्चो के लिए शौचालय की अच्छी व्यवस्था नही है दो शौचालय तो है किंतु दोनों की जर्जर स्थिति में है छात्र शौचालय में जान जोखिम डालकर शौच करने जाते है। वही विद्यालय में एक पैरों से दिव्यांग अध्यापक भी है जिनको शौच जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यहां तक उनके लिए विद्यालय में नीचे उतरने के लिए रेम भी नही लगे है।विद्यालय में   शौचालय में गंदग...

भारतीय संस्कृति की अलख देश मे ही नही बल्कि विदेशी धरती में जगाना मेरा उद्देश्य है : रावल मोहित "शास्त्री"

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित रावल मोहित सेमवाल "शास्त्री" इन दिनों वृंदावन धाम  मे भागवत कथा कर रहे हैं। उनकी कथा सुनने के लिए आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।            प0 मोहित "शास्त्री" ने महज 21 वर्स की उम्र में कई जगहों पर अपनी कथा कर लोगो के बीच अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है जिस कारण उनकी कथा की डिमांड जगह जगह पर हो रही है। इसके अलावा इनके द्वारा विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का संचालन करने के उद्देश्य से वर्ष 2018 में गंगोत्री धाम में "हारे का सहारा" नाम से ट्रस्ट की नींव रखी ताकि कथा के साथ साथ लोगो की सेवा भी कर सके । छोटी उम्र में इनकी आध्यात्मिक रूचि ने इन्हें मानव जाति की सेवा और वेद, पुराण उपनिषदों के अध्ययन करने के लिए मजबूर किया और अब अपने आध्यात्मिक चिंतन से जगह जगह कथाओं और प्रवचनों के माध्यम से वेदों, पुराणों व उपनिषदों का प्रचार प्रसार कर लोगो मे आध्यात्मिकता को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं ताकि हमारी भारतीय संस्कृति ,कला,संगीत विधा को संजोए रखा जा सके...