उत्तरकाशी में रामलीला का शुभारंभ डीएम अभिषेक रुहेला व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने किया उदघाटन
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : रामलीला मैदान उतरकाशी में मंगलवार से श्री आदर्श रामलीला समिति के द्वारा रामलीला का शुभारंभ हो गया रामलीला का उदघाटन डीएम अभिषेक रुहेला व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सीमवाल ने किया।
उदघाटन के मौके पर {बाड़ाटा की रामलीला} "त्यों का बाना" स्मारिका का विमोचन किया गया रामलीला में रावण तप लीला, कैलाश लीला और पृथ्वी विचार लीला की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शको की खूब ताली बटोरी है। जिसमें मुख्य पात्रों की भूमिका में कमल सिंह रावत, कैलाश सेमवाल, गंगा पंडित और महेंद्र पवार आदि ने अभिनय किया।
इस मौके पर समिति क संरक्षक उमेश प्रसाद बहुगुणा, प्रेम सिंह पंवार, रमेश चौहान, मुख्य उद्घोषके जयेन्द्र सिंह पंवार, अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मटूड़ा, प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल, उपाध्यक्ष अजय प्रकाश बड़ोला, डॉक्टर तस्दीक खान, महासचिव विजय प्रकाश भट्ट, कोषाध्यक्ष श्री अरविंद सिंह राणा, मीडिया एवं जनसंपर्क प्रभाग अनिल सेमवाल, उप प्रबंधक अमरपाल रमोला, निर्देशक चन्द्र मोहन सिंह पंवार, वित्त नियंत्रक श्रीमती पुष्पा बहुगुणा, उपाध्यक्ष किरन पंवार, वित्त प्रभाग संतोषी ठाकुर, विमल जुयाल, सावित्री मखलोगा, अनीता राणा आदि मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें