उत्तराखंड के चारो धामो की कपाट बंद होने की तिथियां हुई घोषित

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  उत्तराखंड 
के चारो धामो की कपाट बंद होने की तिथियां घषित हो चुकी है।

1-श्री बदरीनाथ धाम- विजय दशमी  मंगलवार 24 अक्टूबर को कपाट बंद होने की तिथि तय होगी।

2- श्री केदारनाथ धाम बुधवार 15 नवंबर भैया दूज को कपाट बंद होंगे।  कपाट बंद होने समय श्री बदरीनाथ- केदारनाथ  मंदिर समिति के धर्माधिकारी- वेदपाठी  तय करेंगे ।

3- श्री यमुनोत्री धाम-भैया दूज बुद्धवार 15 नवंबर को कपाट बंद होंगे समय विजय दशमी को तय होना है।

4- श्री गंगोत्री धाम-  कपाट बंद होने की तिथि श्री गंगोत्री  मंदिर समिति द्वारा बीते रविवार नवरात्रि को तय  हुई। तिथि  मंगलवार 14 नवंबर अन्नकूट को  दिन  11.45 बजे कपाट बंद होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार