विश्व में शांति व इजराइल में युद्ध विराम के लिए गंगोत्री धाम में श्रधांजलि सभा व उत्तरकाशी में मृतकों को आत्मा शांति के लिए की प्रार्थना , पिंडदान व तर्पण दिए

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज और साधवी भगवती सरस्वती ने इजराइल में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए उत्तरकाशी व गंगोत्री धाम में प्रार्थना की।
  गोस्वामी गणेश दत्त इंटर कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्रों  के साथ इजरायल में हुये आंतकी हमलों में मारे गये निर्दोष लोगों की आत्मा शांति के लिए एक मिनट का मौन रख कर मृतकों की शांति के लिए प्रार्थना सभा आयोजित हुई।  गंगोत्री धाम में इजराइल  में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा शांति के लिए मोन रखा गया । चिदानन्द महाराज ने इजरायल में हुए इस नर सहार की घोर निंदा कर कहा कि दरिंदगी की आतंकियों ने सारी हदें  पार कर दी। उन्होंने गंगा मैया से प्रार्थना की है कि भारत ने हमेशा वासुदेव कुटुंबाम के सूत्र से विश्व को बांधा है इसलिए से जल्द जल्द के युद्ध खत्म हो और विश्व में शांति कायम हो।
  वहीं साधवी भगवती सरस्वती ने भी इजरायल में हुए नर सहार की निंन्दा करते हुए कहा कि  हमास के आतंकियों ने दया रहित  महिलाओं के साथ दुराचार कर उनके शरीर के टुकड़े किए, यह घोर पाप किया है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अलावा इजरायली पर्यटक भी शामिल हुए हैं। सभी ने गंगोत्री धाम में पुष्पांजलि अर्पित इजराइल में मारे गए सभी मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। 
            
दूसरी और उत्तरकाशी स्थित 
मणिकर्णिका घाट पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री के द्वारा भी विभिन्न धार्मिक सगठन के साथ मिलकर इजराइल में शहीदों के लिए व आतंकवाद हमले मै निर्दोष लोगो के मारे जाने पर उनकी आत्मा शांति के लिएल पिंड दान तर्पण दिया गया। 
      इस मौके पर मुकेश भट्ट ,दुर्गेश खंडूरी , अशीष भट्ट ,गौरव शिवाय,अजय बडोला , रमेश मिश्रा ,इंदु ,शेखर नौटियाल , सुशीलल शर्मा,    दिनेश, नरेश जोशी अंकित ,सुनील सेमवाल ,साहब सिंह,  अभिषेक नेगी, प्रदीप पंवार सहित अन्य रहे साथ ही गायत्री परिवार के हिंदु मंच के सदस्या शामिल  रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार