क्यार्क गाँव मे श्रीकृष्ण लीला का शुभारंभ ,शमेश्वर देवता के सानिध्य में ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने किया उदघाटन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  क्यार्क गाँव मे श्रीकृष्ण लीला का शुभारंभ हो गया है। लीला का उदघाटन ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी बिनीता रावत व के द्वारा शमेश्वर देवता के सानिध्य में हुआ।
 
       विकास खण्ड भटवाड़ी के ग्राम सभा क्यार्क में हर वर्ष  भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन होता आ रहा है ज और इस बर्ष ग्रामीणों व भगवान समेश्वर देवता की डोली के अनुसार नवरात्रि में लीला का मंचन किया जा रहा है। श्रीकृष्ण लीला उदघाटन के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण 64 कलाओं में निपुण है उनकी लीलाओं का जितना बखान किया जाय कम ही होगा। उन्होंने कहा कि हमारे भटवाड़ी ब्लॉक का हर गाँव देवभूमि है समय क्यार्क गाँव बृज और बरसाना बना हुआ है। भगवान की लीलाओं के इस प्रकार के आयोजन से समाज में धार्मिकता के माहौल को बढ़ावा मिलता है। तथा युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। और निश्चित ही धार्मिक आयोजनों से गांव की सुख समृद्धि व खुशहाली आती है।
      उदघाटन कार्यक्रम के दौरान सेंकड़ों ग्रामीणों के अलावा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र नेगी, कोषाध्यक्ष राजेश पंवार, सचिव भूपेन्द्र रावत, डायरेक्टर संजय राणा, भण्डार पाल पदम रावत, मेकअप मास्टर प्रथम रावत,उपप्रधान संजना पंवार, महिला मंगल दल निर्मला नेगी
 आदि मौजूद रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार