श्री भाषक्रेश्वर रामलीला समिति ने हनुमत ध्वजारोहण कर किया रामलीला मंचन का श्रीगणेश
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : श्री भाषक्रेश्वर रामलीला समिति के पदाधिकारियों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हनुमत ध्वजारोहण कर रामलीला मंचन का श्रीगणेश कर दिया है।
आगामी 24 अक्टूबर विजय दशमी के अवसर पर श्री भाषक्रेश्वर रामलीला समिति के द्वारा रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। यह जानकारी समिति के सचिव ललित नौटियाल ने दी है। उन्होंने बताया कि रविवार को ईष्ट शमेश्वर देवता के द्वारा दिये गए नियत समय पर समिति के पदाधिकारियों ने रामलीला मैदान में हनुमत ध्वजारोहण कर शुरुआत कर दी है। आनेवाली विजय दशमी को ईष्ट समेश्वरः देवता की अगुवाई में सरंक्षक मंडल द्वारा उदघाटन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी जन मानस से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रामलीला मैदान भटवाड़ी में पहुँचकर रामलीला मंचन का आनन्द उठाए।
ध्वजारोहण के समय बीडीओ डॉ अमित ममगाई,प्रधान संतोष नौटियाल,लोकमणि रतूड़ी, कुशला रतूड़ी,भगवती प्रसाद,संजय रतूड़ी, जितेंद्र रतूड़ी, मनोज नौटियाल,विनोद रतूड़ी,सुबोध रतूड़ी, विनोद नौटियाल,रवि रावत के अलावा समिति के पदाधिकारी संजय सीमवाल, ललित नौटियाल, राजेश रतूड़ी, वीरेंद्र नौटियाल,पंकज राणा,विनोद रतूड़ी, शुभम रतूड़ी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें