रामलीला मंचन का आगाज , तप लीला के दृश्य में जमाया कलाकारों ने रंग , खूब बटोरी तालिया
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : श्री भाषक्रेश्वर रामलीला समिति के द्वारा मंचन की जा रही रामलीला के दूसरे दिल तप लीला का दृश्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमे कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
आपको बतादे 24 अक्टूबर से शुरू हुई श्री भाषक्रेश्वर रामलीला समिति के द्वारा मंचन रामलीला में शिव और पार्वती का अभिनय कर रहे सूरज नौटियाल व अमन कुमार अपने अच्छे अभिनय से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया वही रावण का अभिनय कर रहे सुबोध रतूड़ी के जोशीले अंदाज व विनोद नौटियाल के ब्रम्हा व कुंबबकर्ण मथुरा प्रसाद,विभीषण के पात्र अनुज कुमार के अभिनय को देखते हुए उन्हें सीधा प्रसारण के माध्यम से रामलीला देख रहे दर्शकों ने अपने कमेंट के माध्यम से खूब प्रशंशा हुई। रामलीला में अंतिम दृश्य रावण दरबार का रहा।
रामलीला में बीडीओ डॉ अमित मंमगाई, प्रधान संतोष नौटियाल, पाँच गाँव के माल गुजार भगवती प्रसाद,किशन सिंह,बच्चन सिंह,शिवेंद्र सिंह,सुन्दर सिंह,पूर्व क्षेप महादेव नौटियाल,प्रकाश चन्द्र सीमवाल,कन्हैया नौटियाल,मथुरा रातूड़ी, सुनील रातूड़ी अध्यक्ष लोकमणि रातूड़ी, संजय सीमवाल,,राजपाल रावत आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें