नोनिहालो के जीवन से खिलवाड़ : जूनियर हाईस्कूल माला व प्राइमरी स्कूल माला में शौचालय व पेयजल खस्ताहाल स्थिति में

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : विद्यालयों में नोनिहालो
 बच्चो के स्वास्थ्य,पेयजल  और स्वच्छता के सरकारी दावों की पोल तब खुलती है जब स्कूलों और विद्यालयों में स्वच्छता और पेयजल की स्थिति खस्ताहाल देखने को मिल रही है। जिससे साफ जाहिर होता है कि स्कूली छात्र छात्राओं के साथ खिलवाड़ है। जिसकी बानगी जूनियर हाईस्कूल मल्ला और प्राइमरी स्कूल मल्ला में देखी जा सकता है।
         जूनियर हाईस्कूल मल्ला व प्राइमरी स्कूल मल्ला में "गंगोत्री मेल" की टीम ने धरातल में जाकर देखा तो दोनों विद्यालयों में स्वच्छता और पेयजल की खस्ताहाल स्थिति में देखने को मिली। बात करे जूनियर हाईस्कूल की तो यहां पर बच्चो के लिए शौचालय की अच्छी व्यवस्था नही है दो शौचालय तो है किंतु दोनों की जर्जर स्थिति में है छात्र शौचालय में जान जोखिम डालकर शौच करने जाते है। वही विद्यालय में एक पैरों से दिव्यांग अध्यापक भी है जिनको शौच जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यहां तक उनके लिए विद्यालय में नीचे उतरने के लिए रेम भी नही लगे है।विद्यालय में 
 शौचालय में गंदगी इतनी है कि बताना कठिन है शौचालय में गंदगी की तस्बीरों को साझा नही किया जा सकता है। विद्यालय में पीने के पानी के आरओ फिल्टर भी लगे है किंतु काफी पुराने है जिनमे स्वच्छ जल की उम्मीद नही की जा सकती है। बच्चो के खेलने के मैदान  का एक हिस्सा बरसात में ढह जाने से मैदान खराब हो रखा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयबीर सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि शौचालय को लेकर उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखा है। कब विभागीय अधिकारी संज्ञान लेंगे पता नही शौचालय के समीप स्थिति ऐसी है कि बच्चो के साथ किसी दुर्घटना को घटने से इनकार नही किया जा सकता है।
        वही बात करे प्राइमरी स्कूल की तो यहां पर रसोई घर के पीछे की  दीवार बरसात में ढह जाने से बच्चो के लिए खतरा बना हुआ है विद्यालय में नल तो लगा है पर नल में पानी नही आता है जिस कारण बच्चो को पीने व शौचालय में जाने के लिए पानी के लिए खाशी परेशानी उठानी पड़ रही है। प्राइमरी स्कूल में स्कूल के नीचे से जमीन में धसाव भी हो रहा है जिससे आनेवाले समय मे विद्यालय भवन को खतरा हो सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार