संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुरंग में फंसे श्रमिकों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता देगी सरकार : सीएम पुष्कर सिंह धामी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  सुरंग में फंसे मजदूरों का मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी ने फूल माला व अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। तथा रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सफल रेस्क्यू के लिए बधाई दी तथा स्थानीय देवता बोखनाग का आभार प्रकट किया।   अस्पताल में पूरा इलाज, घर जाने तक की पूरी मदद भी मिलेगी  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों सभी श्रमिकों को सरकार एक एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अस्पताल में इलाज और घर जाने तक की पूरी व्यवस्था की जाएगी।  सिलक्यारा में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में इलाज पर होने वाला खर्चा सरकार उठाएगी।इनके अलावा परिजनों और श्रमिकों के खाने, रहने की भी व्यवस्था सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के स्वस्थ होने पर सरकार की तरफ से एक एक लाख रुपये के चेक बतौर आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाएंगे। इसके अल...

पाइप में फंसे ऑगर मशीन की ब्लेड एवं साफ्ट को काटने का कार्य जारी है ,लेजर कटर एवं प्लाज्मा कटर से अब 13 मीटर के हिस्से को निकाला जाना बाकी है : डॉ नीरज खैरवाल

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा से प्रेस ब्रीफिंग करते हुए सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि पाइप में फंसे ऑगर मशीन की ब्लेड एवं साफ्ट को काटने का कार्य जारी है। इसके लिए लेजर कटर एवं प्लाज्मा कटर को भी मंगाया गया है। जो की सिलक्यारा पहुंच चुका है। उन्होंने बताया अब 13 मीटर के हिस्से को निकाला जाना बाकी है।  सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि पाइप में फंसे ऑगर बिट को निकाले जाने के उपरांत आगे की माइनिंग का कार्य मैन्युअल रूप से किया जाएगा। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अंदर फंसे सभी मजदूर सकुशल हैं। सभी ने हिम्मत बनाए हुए हैं। मजदूरों से बात करने के लिए बीएसएनएल की मदद से अतिरिक्त कम्युनिकेशन सेटअप तैयार किया गया है। उनके पास  पर्याप्त मात्रा में भोजन, एवं अन्य आवश्यक सामग्री मौजूद है। फंसे मजदूरों  लगातार डॉक्टरो से बात कराई  जा रही है। तथा उन्हें मनोचिकित्सकों से भी निरंतर परामर्श करवाया जा रहा है।  अपर सचिव (सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) एवं एम.डी (ए...

सिलकयारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने को लेकर मानपुर गाँव में ब्राम्हणों ने किया यज्ञ अनुष्ठान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के प्राण रक्षा व सकुशल बाहर निकलने के लेकर लोगो ने उत्तरकाशी जिले के विभिन्न स्थानों पर देव अनुष्ठान करने शुरू कर दिया है। विकासखण्ड भटवाड़ी के मानपुर गाँव मे ग्रामीणों के द्वारा पूजा यज्ञ हवन किया गया है यह जानकारी ग्राम प्रधन धर्मेंद्र भण्डारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।        उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी इष्ट और भूमियाल देवी देवताओं श्री गुरु कैला पीर, भैरव देवता माता पुंडयारी माता, नागराज देवता, घंडियाल देवता आदि देवी देवताओं से टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकलने के लिए प्रार्थना की गयी।  अनुष्ठान में देवता के पश्वा सूरत सिंह राणा, मनोज,  भास्कर भट्ट, शंकर प्रसाद भट्ट, आचार्य  राकेश प्रसाद, ब्रह्मा मोहित, सुरेंद्र प्रसाद आदि ब्राह्मण सामिल हुए।

मीडिया ब्रीफिंग : कठिन परिस्थितियों में भी सरकार पूरी शिद्दत के साथ रेस्क्यू कार्य में जुटी है : सीएम पुष्कर सिंह धामी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि कठिन परिस्थितियों में सरकार पूरी शिद्दत के साथ रेस्क्यू कार्य में जुटी है। पाइप में फंसी ऑगर मशीन को जल्द ही काट के निकाल लिया जाएगा। जिसके लिए हैदराबाद से प्लाज्मा कटर भी मंगाया गया है।  उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं कम्युनिकेशन सिस्टम के माध्यम से अंदर फंसे लोगों से बात की है। अंदर फंसे सभी श्रमिक स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा केंद्र एवं राज्य  सरकार द्वारा समन्वय बनाते हुए सभी संभव विकल्पों पर कार्य किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियां हर संभव प्रयास कर रहे हैं। दुनिया भर के विशेषज्ञों का इसमें तकनीकी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी निरंतर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा रेस्क्यू कार्य में किसी भी तरह की अड़चन न आये, इसके लिए पहले से ही सेना के अलावा देश और विदेश की विशेषज्ञ तकन...

बिरजा इण्टर कॉलेज में बाल मेले का आयोजन , मेले में छात्रों ने बिखेरी रंग बिरंगी प्रस्तुतियां

चित्र
राजेश रतूड़ी चिन्यालीसौड़ :- चिन्यालीसौड में छात्रों के बाल मेले में भारी उत्साह देखने को मिला मेले में विभिन्न आयोजनों में बच्चो ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। मेले में लगे स्टालों को देखकर मेलार्थियों में उत्साह देखने को मिला वहीं बच्चों में आत्मविश्वास और  प्रवीण व्यवसायिकता झलक देखने को मिली इसे देख सबने कहा वैल्डन बच्चों।  नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौर के अधिशाषी अधिकारी वीरेंद्र सिंह पंवार , उत्तराखंड जल विद्युत निगम के सहायक अभियंता बालम सिंह रावत व अभिभावक संघ के  अध्यक्ष ओम प्रकाश सेमवाल ने रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया।    बिरजा इंटर कालेजचिन्यालीसौड़ में आयोजित बाल मेले का भव्य आयोजन हुआ। मेले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र छात्राओं को  स्मृति चिन्ह व चेक देकर सम्मानित किया गया। मेले के अंत तक लक्की ड्रा मेले का आकर्षण बना रहा। बाल मेल समापन पर बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बाल मेले में लगे सभी स्टालों का निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि इस बाल मे...

20 नवम्बर को रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली रैली के लिए उत्तरकाशी जिले से गौभक्तो की टीम को हरीझंडी देकर किया रवाना

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   भटवाड़ी से 35 सदस्यीयगौभक्तो के दल को गौमाता राष्ट्र माता घोषित किये जाने को लेकर रैली में शामिल होने को रामलीला मैदान दिल्ली के लिए हरि झंडी देकर रवाना किया। भटवाड़ी से गौभक्त टोली का नेतृत्व ब्रम्हऋषि जगदीश नौटियाल शास्त्री व महादेव नौटियाल कर रहे हैं।       ग्राम प्रधान संतोष नौटियाल (भटवाड़ी),सुशीला राणा (रैथल),सामाजिक कार्यकर्ता कुशला रतूड़ी, रामलीला समिति के अध्यक्ष लोकमणि रतूड़ी ने हरी झंडी देकर गौ भक्तों के 35 सदस्यीय दल को रवाना किया । बतादे गोपाष्टमी 20 नवम्बर 2023 को संत गोपालमणि के आवाहन पर रामलीला मैदान नई दिल्ली में  विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसको सफल बनाने को लेकर उनके अनुयायियों के द्वारा एक माह से तैयारियो में जुटे थे। सन्त गोपालमणि लंबे समय से गौमाता को राष्ट्र माता घोषित किये जाने को लेकर माँग कर रहे हैं पूर्व में भी वे रामलीला मैदान दिल्ली में रैली कर चुके हैं। एकबार फिर से उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से गौ भक्तों को एकत्रित कर 20 नवम्बर को पुनः रैली की जा रही है जिसके लिए सभी जनपदों...

श्रीकृष्ण ने कराया गौकुल वासियो को कालिया नाग के भय से मुक्त

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   रैथल गाँव मे श्रीकृष्ण लीला के पाँचवे दिन कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप को दर्शाते हुए कालिया युद्ध का दृश्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा जिसमे लीला में प्रतिभाग कर रहे कलाकारों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। लीला के पाँचवे दिन ग्राम प्रधान भटवाड़ी संतोष नौटियाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा भास्करेश्वर रामलीला के अध्यक्ष लोकमणि रतूड़ी व उनके साथ अन्य पदाधिकारी विशिष्ट अतिथि रहे।पाँचवे दिन कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप में गाय चराने व कालिया युद्ध लीला का चित्रण किया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी कृष्ण लीला के बीच मे वैष्णवी कोहली के शास्त्रीय संगीत पर नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा है।  लीला में प्रधान रैथल सुशीला राणा, भटवाड़ी के मालगुजार भगवती प्रसाद,रेहल माल गुजार किशन सिंह,कन्हैया नौटियाल,राजेश रतूड़ी, संजय रतूड़ी,ललित नौटियाल,विनोद रतूड़ी, सुशील रतूड़ी, विनोद नौटियाल के अलावा श्रीकृष्ण लीला के सयोजक गोपालराम रतूड़ी, अध्यक्ष बलवंत राणा,उपाध्यक्ष रोशन लाल,सचिव राहुल राणा,निर्देशक नवीन कुमार,मंच...

खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  खेल महाकुंभ 2023 की तैयारियों को लेकर विकासखण्ड भटवाड़ी में जिला युवा कल्याण के द्वारा ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत की अध्यक्षता में बैठक हुई।  बैठक में ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने कहा कि खेल महाकुंभ के आयोजन से ग्रामीण अंचल में रहने वाले युवाओं में खेल भवना सृजित होगी और ग्रामीण युवा शाररिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे । उन्होंने बताया कि खेल महाकुंभ में एथलीट व कबड्डी में 14/17/19 वर्ष के बालक और बालिका प्रतिभाग करेंगे। इन्होंने बताया कि इस वर्ष न्याय पंचायत स्तर व विकासखण्ड स्तर पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय बिजेताओ को नगद पुरुष्कार रखा गया है। जिसमे न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय को 300,200 व 150 रुपये तथा विकासखण्ड स्तर पर 500,400 व 300 रुपये नगद पुरुष्कार  रखा गया है। बैठक में बीडीओ डॉ अमित मंमगाई, खण्ड शिक्षा अधिकारी ,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रवेश पैन्यूली के अलावा न्याय पंचायत स्तर के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा क्रीड़ाध्यक्ष मौजूद रहे।

विधिक शिविर लगाकर दी दयारा क्रिस्चन एकेडमी के छात्र छात्राओं को साइबर अपराध,नशा मुक्ति बाल ,अधिकारों की जानकारी

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी व पुलिस विभाग के द्वारा तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में स्थित दयारा क्रिस्चन एकेडमी हाईस्कूल में छात्र छात्राओं को साइबर अपराध, नशा मुक्ति एवं बाल अधिकार को लेकर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूली बच्चों को साइबर अपराध,बाल अधिकार एवं नशा मुक्ति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी शिविर में स्वास्थ्य विभाग की और से बच्चो की निशुल्क आँखों की जांच की गयी।              जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण क्या है कैसे काम करता है तथा आम जन मानस इससे कैसे सहयोग ले सकता है के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस विभाग की ओर से पुलिस चौकी प्रभारी भटवाड़ी निखिल देव चौधरी ने साइबर अपराध क्या है तथा इससे कैसे बचा जा सकता है। आम जन मानस कैसे सतर्कता बरतें इसके बारे में विस्तार से बताया उन्होंने स्कूली बच्चों को बाल अधिकार ट्रैफिक नियम व नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे बताया उन्होंन...