20 नवम्बर को रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली रैली के लिए उत्तरकाशी जिले से गौभक्तो की टीम को हरीझंडी देकर किया रवाना
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : भटवाड़ी से 35 सदस्यीयगौभक्तो के दल को गौमाता राष्ट्र माता घोषित किये जाने को लेकर रैली में शामिल होने को रामलीला मैदान दिल्ली के लिए हरि झंडी देकर रवाना किया। भटवाड़ी से गौभक्त टोली का नेतृत्व ब्रम्हऋषि जगदीश नौटियाल शास्त्री व महादेव नौटियाल कर रहे हैं।
ग्राम प्रधान संतोष नौटियाल (भटवाड़ी),सुशीला राणा (रैथल),सामाजिक कार्यकर्ता कुशला रतूड़ी, रामलीला समिति के अध्यक्ष लोकमणि रतूड़ी ने हरी झंडी देकर गौ भक्तों के 35 सदस्यीय दल को रवाना किया । बतादे गोपाष्टमी 20 नवम्बर 2023 को संत गोपालमणि के आवाहन पर रामलीला मैदान नई दिल्ली में विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसको सफल बनाने को लेकर उनके अनुयायियों के द्वारा एक माह से तैयारियो में जुटे थे। सन्त गोपालमणि लंबे समय से गौमाता को राष्ट्र माता घोषित किये जाने को लेकर माँग कर रहे हैं पूर्व में भी वे रामलीला मैदान दिल्ली में रैली कर चुके हैं। एकबार फिर से उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से गौ भक्तों को एकत्रित कर 20 नवम्बर को पुनः रैली की जा रही है जिसके लिए सभी जनपदों से गौ भक्तों की टीम रवाना हो चुकी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें