सिलकयारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने को लेकर मानपुर गाँव में ब्राम्हणों ने किया यज्ञ अनुष्ठान

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के प्राण रक्षा व सकुशल बाहर निकलने के लेकर लोगो ने उत्तरकाशी जिले के विभिन्न स्थानों पर देव अनुष्ठान करने शुरू कर दिया है। विकासखण्ड भटवाड़ी के मानपुर गाँव मे ग्रामीणों के द्वारा पूजा यज्ञ हवन किया गया है यह जानकारी ग्राम प्रधन धर्मेंद्र भण्डारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
       उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी इष्ट और भूमियाल देवी देवताओं श्री गुरु कैला पीर, भैरव देवता माता पुंडयारी माता, नागराज देवता, घंडियाल देवता आदि देवी देवताओं से टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकलने के लिए प्रार्थना की गयी।  अनुष्ठान में देवता के पश्वा सूरत सिंह राणा, मनोज,  भास्कर भट्ट, शंकर प्रसाद भट्ट, आचार्य  राकेश प्रसाद, ब्रह्मा मोहित, सुरेंद्र प्रसाद आदि ब्राह्मण सामिल हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार