विधिक शिविर लगाकर दी दयारा क्रिस्चन एकेडमी के छात्र छात्राओं को साइबर अपराध,नशा मुक्ति बाल ,अधिकारों की जानकारी

गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी :  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी व पुलिस विभाग के द्वारा तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में स्थित दयारा क्रिस्चन एकेडमी हाईस्कूल में छात्र छात्राओं को साइबर अपराध, नशा मुक्ति एवं बाल अधिकार को लेकर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूली बच्चों को साइबर अपराध,बाल अधिकार एवं नशा मुक्ति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी शिविर में स्वास्थ्य विभाग की और से बच्चो की निशुल्क आँखों की जांच की गयी।
             जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण क्या है कैसे काम करता है तथा आम जन मानस इससे कैसे सहयोग ले सकता है के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस विभाग की ओर से पुलिस चौकी प्रभारी भटवाड़ी निखिल देव चौधरी ने साइबर अपराध क्या है तथा इससे कैसे बचा जा सकता है। आम जन मानस कैसे सतर्कता बरतें इसके बारे में विस्तार से बताया उन्होंने स्कूली बच्चों को बाल अधिकार ट्रैफिक नियम व नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे बताया उन्होंने छात्र छात्राओं से नशे से दूर रहने की अपील की तथा किसी भी व्यक्ति के नशा तस्करी या नशे में लिप्त होने की खबर को तत्काल पुलिस को देने को कहा ताकि पुलिस क्षेत्र में नशे को जड़ से समाप कर सके उन्होंने बताया कि पुलिस कप्तान के मार्ग निर्देशन में पुलिस समय समय पर जागरूकता अभियान चलाती रहती है। 
        स्वास्थ्य विभाग की और से नेत्र विभाग से आयी उषा चौहान ने स्कूली बच्चों की आँखे चेक कर उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में आने की सलाह दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मेरी मरांडी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को विद्यालय में जागरूकता शिविर लगाने के लिए धन्यवाद दिया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार