श्रीकृष्ण ने कराया गौकुल वासियो को कालिया नाग के भय से मुक्त

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  रैथल गाँव मे श्रीकृष्ण लीला के पाँचवे दिन कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप को दर्शाते हुए कालिया युद्ध का दृश्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा जिसमे लीला में प्रतिभाग कर रहे कलाकारों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
लीला के पाँचवे दिन ग्राम प्रधान भटवाड़ी संतोष नौटियाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा भास्करेश्वर रामलीला के अध्यक्ष लोकमणि रतूड़ी व उनके साथ अन्य पदाधिकारी विशिष्ट अतिथि रहे।पाँचवे दिन कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप में गाय चराने व कालिया युद्ध लीला का चित्रण किया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी कृष्ण लीला के बीच मे वैष्णवी कोहली के शास्त्रीय संगीत पर नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा है।
 लीला में प्रधान रैथल सुशीला राणा, भटवाड़ी के मालगुजार भगवती प्रसाद,रेहल माल गुजार किशन सिंह,कन्हैया नौटियाल,राजेश रतूड़ी, संजय रतूड़ी,ललित नौटियाल,विनोद रतूड़ी, सुशील रतूड़ी, विनोद नौटियाल के अलावा श्रीकृष्ण लीला के सयोजक गोपालराम रतूड़ी, अध्यक्ष बलवंत राणा,उपाध्यक्ष रोशन लाल,सचिव राहुल राणा,निर्देशक नवीन कुमार,मंच संचालक अरविंद रतूड़ी,सुमित रतूड़ी, बलबीर नीरज शाह,सुरेश रतूड़ी, भागवत सिंह आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार