डुंडा प्रखंड मे पंचायत प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार आजीविका को लेकर दिया तीन दिवसीय प्रशिक्षण

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : शुक्रवार को ब्लॉक सभागार डुंडा में राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार आजीविका मिशन के अंतर्गत तीन दिवसीय पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया गया। प्रशिक्षण में अनेकों योजनाओ की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण खण्डविकास अधिकारी डुंडा राकेश बिष्ट ने दिया। कार्यकम के संयोजक बलवीर सिंह कंडारी, मास्टर ट्रेनर्स महिपाल राणा , द्वारिका प्रसाद सेमवालहै डुंडा प्रखंड के विभिन्न गांवों का प्रतिनिधित्व कर रहे ग्राम प्रधानों ने ने ग्रामीणों की आर्थिकी को कैसे मजबूत करना है और स्थानीय उत्पादों को बाजार उप्लवद करवाना आदि विषयों को बारीकियों को जाना। प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान सीमा गौड़ अध्यक्षा राष्ट्रीय हिंदू संघ महिला मोर्चा उत्तराखंड, बबिता जोशी ग्राम प्रधान मातली, जीतम सिंह रावत ग्राम प्रधान सिरी, नवीन भंण्डारी ग्राम प्रधान जुणगा,सोनिका रावत ,कुशालमणी नौटियाल, मुन्नी देवी,अमीन चंद, पुष्पेन्द्र सिंह कैंतुरा, टीकाराम नौटियाल, नगेंद्र बहुगुणा, हर्ष बहुगुणा, रामप्या...