संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डुंडा प्रखंड मे पंचायत प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार आजीविका को लेकर दिया तीन दिवसीय प्रशिक्षण

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   शुक्रवार को  ब्लॉक सभागार डुंडा में राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार आजीविका मिशन के अंतर्गत तीन दिवसीय पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया गया। प्रशिक्षण में अनेकों योजनाओ की जानकारी दी गई।  प्रशिक्षण  खण्डविकास अधिकारी डुंडा  राकेश बिष्ट ने दिया। कार्यकम के संयोजक बलवीर सिंह कंडारी, मास्टर ट्रेनर्स महिपाल राणा , द्वारिका प्रसाद सेमवालहै             डुंडा प्रखंड के विभिन्न गांवों का प्रतिनिधित्व कर रहे  ग्राम प्रधानों ने ने ग्रामीणों की आर्थिकी को कैसे मजबूत करना है और स्थानीय उत्पादों को बाजार उप्लवद करवाना आदि विषयों को बारीकियों को जाना।  प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान सीमा गौड़ अध्यक्षा राष्ट्रीय हिंदू संघ महिला मोर्चा उत्तराखंड, बबिता जोशी ग्राम प्रधान मातली, जीतम सिंह रावत ग्राम प्रधान सिरी, नवीन भंण्डारी ग्राम प्रधान जुणगा,सोनिका रावत ,कुशालमणी नौटियाल, मुन्नी देवी,अमीन चंद, पुष्पेन्द्र सिंह कैंतुरा, टीकाराम नौटियाल, नगेंद्र बहुगुणा, हर्ष बहुगुणा, रामप्या...

भटवाड़ी में आयोजित हुआ युवा महोत्सव ,विकासखण्ड स्तर पर चयनित टीम जिला एवं राज्य स्तर पर करेगी प्रतिभाग

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी/भटवाड़ी  :  युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 उत्तरकाशी के तत्वावधान में विकासखण्ड भटवाड़ी में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी बिनीता रावत अति विशिष्ठ अतिथि जगमोहन रावत प्रदेश भजपा पंचायत प्रकोष्ठ के सह सयोजक,विशिष्ट अथिति प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत ने शिरकत किया।         कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। युवा महोत्सव में विकासखण्ड भटवाड़ी के 15 से लेकर 29 वर्ष के युवाओं ने अलग अलग टीमो ने प्रतिभाग किया। युवा महोत्सव में गायन,नृत्य व एकांकी  आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमे तीन सदस्यीय चयन कर्ताओ ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए युवाओं को चयनित किया गया। विकासखण्ड स्तर पर चयनित युवा टीमें जिला स्तर व राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगी।    कार्यक्रम में महिला मंगलदल व युवाओं के द्वारा रासो तांदी नृत्य की कर सभी को मंत्र मुग्ध किया।         क...

जिला पत्रकार संघ का दो दिवसीय अधिवेशन सम्पन्न ,जिले के सभी पत्रकारो ने किया प्रतिभाग

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  पर्यटन की संभावनाओं के लिए सरकार प्रतिवद्ध -मनवीर चौहान - उत्तरकाशी में लोक गायक अरविंद चौहान को सीडीओ ने बनाया स्वीप आइकन - जिल पत्रकार संघ ने अरविंद चौहान को दिया लोक संस्कृति गौरव सम्मान चिन्यालीसौड़ :   जिला पत्रकार संघ उत्तरकाशी का चिन्यालीसौड़ में आयोजित जिला पत्रकार संघ दो दिवसीय अधिवेशन में पत्रकार हितों को लेकर मंथन हुआ। अधिवेशन के दौरान  जिले में पर्यटन की संभावनाओं पर विस्तृत विचार पूर्वक  चर्चा हुई।         चिन्यालीसौड़ में स्थित यूजेवीएनएल गेस्ट हाउस में आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन का शुभांरभ भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, सीडीओ जय किशन एवं पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर लोकगायक अरविंद चौहान की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर अधिवेशन में आये सभी पत्रकारो को मंत्रमुग्ध किया। उनकी सुदंर प्रस्तुती से प्रभावित होकर सीडीओ जय किशन ने लोक सभा चुनाव के लिए उन्हे स्वीप आइकन बनाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ की ओर से लोक ...

उत्तरकाशी : एनआईएम बैंड के पास सड़क पर हो रहे काम की धीमी प्रगति से पैदा हो रही है जाम जैसी स्थिति ,लोग हो रहे परेशान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   जोशियाड़ा क्षेत्र में उप तहसील के समीप एनआईएम बैंड पर सड़क के बीचों बीच हो रहे काम की धीमी प्रगति के कारण आए दिन लोगो को जाम की स्थिति से तथा आम राहगिरो को परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। किन्तु सुध लेने वाला कोई नही है।         उत्तरकाशी के जोशियाड़ा क्षेत्र जहां पर विकास भवन व आसपास  दो दर्जन से भी अधिक सरकारी विभागों के कार्यालय स्थित है। मुख्य विकास अधिकारी सहित दर्जनों राजपत्रित अधिकारियों का आना जाना जोशियाड़ा सड़क से होता है । किंतु काम कर रही कार्यदायी संस्था के द्वारा कराए जा रहे काम की धीमी प्रगति को लेकर कोई बोलने को तैयार नही है बड़ा सवाल है और इसका जवाब भी विकास भवन व आसपास जानेवाले अधिकारियों के पास ही है। ठेकेदार मन मुताबिक कछुए की गति से काम कर रहा है। ऐसे महत्वपूर्ण स्थान पर ठेकेदार की मनमानी से कार्य करना इस औऱ इसारा करता है कि या तो उसके ऊपर किसी बड़े नेता का हाथ है या  किसी बड़े अधिकारी का साथ है। बहरहाल जो भी हो इन दिनों जोशियाड़ा क्षेत्र की और जानेवाले पैदल राहगिरों और दो पहिया चौपह...

चालदा महासू महाराज ने वर्ष 2019 से लेकर वर्ष 2022 तक सो साल बाद प्रवास किया था कोटा तपलाड गाँव में

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून :   जौनसार बावर क्षेत्र के रीति रिवाज बोली भाषा और संस्कृति अपने आप मे बेजोड़ है। जिसका नजारा चकराता क्षेत्र के ग्राम कोटा तपलाड में देखने को मिलता है।           देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोटा तपलाड गाँव के लोग परम्परागत वेशभूषा में रहने के साथ साथ आज भी अपनी पौराणिक सभ्यता को धरोहर के रूप में संझौये हुए है । गाँव मे स्थित महसू देवता और माँ काली के मन्दिर  का इतिहास काफी पुराना है पूर्व में यह मंदिर पत्थरों और लकड़ियों से निर्मित हुआ करता था ग्रामीणों ने पुनः इसको जीर्णोद्धार कर हिमांचली शैली में अनूठी शिल्पकारी का अनूठा और बेजोड़   लकड़ियों की नक्कासी से भब्य रूप देकर पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनाया है। मन्दिर में लकड़ियों पर उकेरी आकृतियां की अनूठी शैली यहाँ पर आनेवले पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है। मन्दिर में एक और  चालदा महासू देवता विराजमान रहते है। बताया जा रहा है वर्ष 2018 से लेकर वर्ष 2022 तक चालदा महाराज 100 साल बाद ग्राम कोटा तपला...

शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम में 21 शिकायत हुई दर्ज , अधिकांश शिकायते पुरानी , ग्रामीणों ने निस्तारण की उम्मीद जताई

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम में कुल 21 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से अधिकांश शिकायते काफी पुरानी थी जिनका लंबे समय से निस्तारण नही हो पाया है। एकबार फिर से ग्रामीणों ने इन्हें डीएम दरबार मे दर्ज कराई है अब देखना यह होगा कि इसबार भी निस्तारण होता है या यूं ही शिकायत कर्ताओ को खाली हाथ लौटना पड़ेगा।       जिला सभागार में डीएम अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता आयोजित शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम में  जिलाधिकारी ने सिलसिलेवार जन-शिकायतों की सुनवाई कर इनके निस्तारण के बावत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।          विकासखण्ड भटवाड़ी के पोखरी गाँव की ग्राम प्रधान प्रेमलता नेगी के साथ आए ग्रामीणों ने वर्ष 2004 से चली आ रही पोखरी मोटर मार्ग का मामला डीएम के समक्ष रखा और कहा कि पोखरी गाँव जिला मुख्यालय के नजदीक होने के बावजूद भी लंबे समय से सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित रहा है। जो सड़क बनी भी है उसका एलाइमेन्ट सही न होने के कारण आरटीओ पास होने में दिक्कत आ रही है उन्होंने पुनः सड़क का एलाइमेन्ट करवाने की मा...

सात दिवसीय जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का आगाज , विधायक, डीएम व सीडीओ ने दीप प्रज्जलित कर किया शुभांरम्भ

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :    सात दिवसीय जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का सोमवार को मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चैहान एवं जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला तथा मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर शुभांरम्भ किया गया।  इस अवसर पर पहाड़ की पौराणिक सांस्कृतिक का स्कूली बच्चों ने विभिन्न माध्यमों से गीत व नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति प्रस्तुत दी   जिला युवा कल्याण विभाग उत्तरकाशी के तत्वधान में मनेरा स्टेडियम में  खेल महाकुम्भ में सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय विधायक श्री चैहान ने कहा कि खेल विधायें प्रत्येक खिलाड़ी को जहां उत्साह पूर्वक खेलने के लिये प्रेरित करती है। वहीं न्याय पंचायत स्तर से ब्लाक ओर ब्लाक से जनपद स्तर का नाम प्रदेश व देश में रोशन करने के लिये प्रतिभागी पूरे जोश व दमखम के साथ प्रतियोगिता में भाग लेते है। हमारी सरकार खेलों के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर यह आयोजन समय-समय पर करवाती आ रही है। इन आयोजनों के माध्यम से प्रतिभागियों के अन्दर छिपी प्रतिभा उजागर हो यही संन्देश यह खेल विधायें प्रदर्शित करती है। मैं प्रतियोगित...

दिलसौड़ गाँव मे राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर हुआ विधिक शिविर का आयोजन ,चिकित्सकों की टीम ने किया ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वावधान में विकासखण्ड भटवाड़ी के दिलसोड़ गाँव मे स्वास्थ्य एवं विधिक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सको की टीम ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरीत की तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर ग्रामीणों को मानव अधिकार,महिलाओं के अधिकार,महिला योन उत्पीड़न,साइबर अपराध आदि विषयों की जानकारी देकर जागरूक किया।           जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिविल जज (सी.डी) श्वेता राणा चौहान की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिलसौड़ गाँव के ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व निशुल्क दवाई बांटी गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने ग्रामीणों के समक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका रखी तथा प्राधिकरण के माध्यम से कैसे लाभ ले सकते है विस्तार पूर्वक इसकी जानकारी दी। शिविर में मुख्य वक्ता के तौर पर सचिव जिला विधिक प्राधिकरण उत्तरकाशी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार...

उत्तरकाशी के पौराणिक माघ मेला 2024 की तैयारियों को लेकर बैठक आहूत

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   उत्तरकाशी माघ मेले को लेकर जिला पंचायत सभागार में मेले को भब्य रूप देने को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों व रेखीय विभागों के अधिकारियों ने मिलकर चर्चा की। बैठक की सुरुआत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिवंगत सकल चंद्र रावत की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा  सुमन अर्पित कर चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक में मेले को भब्य रूप देने को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।  माघ मेले में स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्टॉल लगाकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा।संस्कृति के क्षेत्र में उभरते स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। जोशियाड़ा झील में पर्यटन विभाग द्वारा साहसिक खेलों का आयोजन किया जाएगा।  अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने माघ मेले के दौरान विद्युत व पानी की निर्विवाद आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। पुलिसविभाग को मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला परिसर में पुलिस कंट्रोलरूम,खोया-पाया केंद्र एवं सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के निर्देश दिए साथ ही शहर में मेले के दौरान दो - चार पहिया वाहनों...

मृतका अमृता रावत मामले में एसपी ने एसआईटी का गठन कर 5 दिन के भीतर मामले का खुलासा करने का दिया। भरोषा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  केलसु क्षेत्रांगत कफलो तोक अंतर्गत होम सटे में भंकोली निवासी मृतका अमृता रावत के मामले को तूल पकड़ते देख पुलिस और प्रशासन ने एसआईटी का गठन कर मृतका के परिजनों तथा क्षेत्र के लोगो का गुस्सा शांत कर मृतका के शव को परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जाँच 5 दिन के भीतर करने का का भरोषा दिया।      बतादे 1 दिसम्बर को संगमचट्टी के समीप कफलो तोक स्थित होम सटे के कमरे में युवती का शव लटका मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को इक़ब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पीएम करवाया इसी बीच मृतका के परिजनों व आसपास क्षेत्र के लोगो ने मामले को संदिग्ध बताते हुए जाँच की माँग करते हुए दोषी पर कारवाही करने का पुलिस पर दबाव बनाते हए विगत दिवस मृतका का शव न लेने से इनकार किया। पूरे दिन भर गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान व पुलिस के आलाधिकारियों ने ने समझाने बुझाने का प्रयास किया किंतु पूरे दिन भर जिला अस्पताल में हंगसमा होता रहा । किसी तरह से जब विधायक सुरेश चौहान और एसपी अर्पण यदुवंशी ने इस मामले में एसआईटी का गठन कर ग्रामीणों क...

जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में दिव्यांग जन जागरूकता गोष्ठी एवं शिविर का आयोजन

चित्र
राजेश रातूरी उत्तरकाशी :   विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान की अध्यक्षता में  जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र  में  दिव्यांगजन जागरूकता गोष्ठी एवं शिविर का आयोजन  गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान  की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विधायक सुरेश चौहान ने  विश्व दिव्यांग दिवस के आयोजन के पीछे निहित भावना और इसके उद्देश्यों के अनुरूप दिव्यांगों के कल्याण और उन्हें समाज में उचित स्थान दिलाने के लिए कार्य करने को प्रेरित किया और कहा कि सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। जिसको लेकर दिव्यांग कल्याण की अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। दिव्यांगों के प्रति आदर और सहयोग का भाव रखते हुए दिव्यांग कल्याण की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हम सबको सहयोग कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए। विधायक ने दिव्यांगजनों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे । इस इस मौके पर वि...

अमृता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत को लेकर परिजनों व केलसु क्षेत्र के लोगो ने जिला अस्पताल में काटा हंगामा , मामले के खुलासे की मांग को लेकर अड़े

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  केलसु पट्टी में पड़ने वाले  भंकोली गांव की रहने वाली 18 वर्षीय अमृता रावत का कफलों तौक स्थित बेसिक रिजॉर्ट के कमरे से फंदे से लटका हुआ शव मिलने के बाद क्षेत्र के लोगो मे आक्रोश है  मामले की जांच को लेकर परिजनों और क्षेत्र के लोगो का जिला अस्पताल में हंगामा जारी है।   आज दोपहर जिला अस्पताल प हुंचे परिजन और ग्रामीणों ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सार्वजनिक न करने पर जमकर हंगामा काटा और शव उठाने से इनकार कर दिया।  पीएम रिपोर्ट दिखाई जाय। इसको लेकर सीएमएस कार्यालय में केलसु क्षेत्र के लोगो  ने पुलिस के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी कर अमृता को न्याय दिलाने की मांग उठाई अस्पताल में परिजन लगातार अमृता की हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों के खिलाफ़ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे है। जबतक कार्रवाई नही होती है तबतक अस्पताल से शव को उठाने से साफ इंकार कर रहे है।  उत्तरकाशी पुलि स ने इस मामले में  रिजॉर्ट के दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है।  पीएम रिपोर्ट के  आधार पर पुलिस कारवाही करने की ब...