शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम में 21 शिकायत हुई दर्ज , अधिकांश शिकायते पुरानी , ग्रामीणों ने निस्तारण की उम्मीद जताई
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम में कुल 21 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से अधिकांश शिकायते काफी पुरानी थी जिनका लंबे समय से निस्तारण नही हो पाया है। एकबार फिर से ग्रामीणों ने इन्हें डीएम दरबार मे दर्ज कराई है अब देखना यह होगा कि इसबार भी निस्तारण होता है या यूं ही शिकायत कर्ताओ को खाली हाथ लौटना पड़ेगा।
जिला सभागार में डीएम अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता आयोजित शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सिलसिलेवार जन-शिकायतों की सुनवाई कर इनके निस्तारण के बावत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
विकासखण्ड भटवाड़ी के पोखरी गाँव की ग्राम प्रधान प्रेमलता नेगी के साथ आए ग्रामीणों ने वर्ष 2004 से चली आ रही पोखरी मोटर मार्ग का मामला डीएम के समक्ष रखा और कहा कि पोखरी गाँव जिला मुख्यालय के नजदीक होने के बावजूद भी लंबे समय से सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित रहा है। जो सड़क बनी भी है उसका एलाइमेन्ट सही न होने के कारण आरटीओ पास होने में दिक्कत आ रही है उन्होंने पुनः सड़क का एलाइमेन्ट करवाने की माँग की है।
यमुनाघाटी के नौगांव ब्लॉक भंकोली निवासी श्याम सिंह राणा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्य मे कनेक्शन न दिए जाने की शिकायत की उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे इस मामले को लेकर सीएम और राज्यपाल तक के संज्ञान में ला चुके हैं किन्तु सभी जगह से आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला है शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम में भी शिकायत दर्ज करवा लिया है अब देखना यह होगा कि उनकी शिकायत को लेकर क्या कार्यवाही होती है। जोशियाड़ा पालिका क्षेत्र अंतर्गत सेरा में विद्युत पोल लगाए जाने की मांग की जिसमें जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को स्थानीयों की मांग पर विद्युत पोल लगाने के निर्देश दिए। बरसाली निवासी लोकेंद्र बिष्ट ने गढ़ एवं सिंगोट में रुके निर्माणधीन बीएसएनल टावरों का कार्यों की शिकायत दर्ज करवाई डीएम ने बीएसएनल के अधिकारियों को तत्काल कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पूर्व की शिकायतों व सीएम हेल्पलाईन पर प्रस्तुत प्रकरणों के निस्तारण और विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,सीएमओ डॉ० आरसीएस पंवार, प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी, सहित सभी विभागोें के जिला स्तरीय अधिकारी एवं वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें