मृतका अमृता रावत मामले में एसपी ने एसआईटी का गठन कर 5 दिन के भीतर मामले का खुलासा करने का दिया। भरोषा

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : केलसु क्षेत्रांगत कफलो तोक अंतर्गत होम सटे में भंकोली निवासी मृतका अमृता रावत के मामले को तूल पकड़ते देख पुलिस और प्रशासन ने एसआईटी का गठन कर मृतका के परिजनों तथा क्षेत्र के लोगो का गुस्सा शांत कर मृतका के शव को परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जाँच 5 दिन के भीतर करने का का भरोषा दिया।
     बतादे 1 दिसम्बर को संगमचट्टी के समीप कफलो तोक स्थित होम सटे के कमरे में युवती का शव लटका मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को इक़ब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पीएम करवाया इसी बीच मृतका के परिजनों व आसपास क्षेत्र के लोगो ने मामले को संदिग्ध बताते हुए जाँच की माँग करते हुए दोषी पर कारवाही करने का पुलिस पर दबाव बनाते हए विगत दिवस मृतका का शव न लेने से इनकार किया। पूरे दिन भर गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान व पुलिस के आलाधिकारियों ने ने समझाने बुझाने का प्रयास किया किंतु पूरे दिन भर जिला अस्पताल में हंगसमा होता रहा । किसी तरह से जब विधायक सुरेश चौहान और एसपी अर्पण यदुवंशी ने इस मामले में एसआईटी का गठन कर ग्रामीणों को स्वतंत्र व पारदर्शी जाँच का भरोषा दिया तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ आज दिन तक मृतका युवती के शव को जल समाधि दी गयी।
एसपी अर्पण यदुवंशी ने पाँच दिन के भीतर मामले की जाँच कर कारवाही करने का भरोषा दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार