अमृता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत को लेकर परिजनों व केलसु क्षेत्र के लोगो ने जिला अस्पताल में काटा हंगामा , मामले के खुलासे की मांग को लेकर अड़े

गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : केलसु पट्टी में पड़ने वाले  भंकोली गांव की रहने वाली 18 वर्षीय अमृता रावत का कफलों तौक स्थित बेसिक रिजॉर्ट के कमरे से फंदे से लटका हुआ शव मिलने के बाद क्षेत्र के लोगो मे आक्रोश है  मामले की जांच को लेकर परिजनों और क्षेत्र के लोगो का जिला अस्पताल में हंगामा जारी है। 

 आज दोपहर जिला अस्पताल प

हुंचे परिजन और ग्रामीणों ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सार्वजनिक न करने पर जमकर हंगामा काटा और शव उठाने से इनकार कर दिया।  पीएम रिपोर्ट दिखाई जाय। इसको लेकर सीएमएस कार्यालय में केलसु क्षेत्र के लोगो  ने पुलिस के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी कर अमृता को न्याय दिलाने की मांग उठाई

अस्पताल में परिजन लगातार अमृता की हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों के खिलाफ़ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे है। जबतक कार्रवाई नही होती है तबतक अस्पताल से शव को उठाने से साफ इंकार कर रहे है। 

उत्तरकाशी पुलि

स ने इस मामले में  रिजॉर्ट के दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है।  पीएम रिपोर्ट के  आधार पर पुलिस कारवाही करने की बात कर रही है।

बता दें कि अमृता का शव कफलों में स्थित रिजॉर्ट में शुक्रवार को फंदे से लटका मिला। अमृता पिछले एक साल से रिजॉर्ट में नौकरी कर रही थी। बताया जाता है कि अमृता रिजॉर्ट मालिकअनिल कुड़ियाल के यहां बतौर केयर टेकर नौकरी पर रखी गई थी। कल शाम को ही अमृता के पिता ने पुलिस को लिखित तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया था।

जिला अस्पताल में मौजूद ग्रामीण कमल सिंह,पवित्रा राणा, आदि का कहना है कि फंदे से लटके शव के पैर ज़मीन को छू रहे थे, जिससे इस बात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि अमृता की हत्या हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि मामले की गहनता से जाँच हो ताकि दोषियों को सख्त सजा मिल सके 

खबर लिखे जाने तक अमृता के परिजनों ने मृतका का शव दाह संस्कार के लिए नही लिया था हंगामा जारी था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार