दिलसौड़ गाँव मे राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर हुआ विधिक शिविर का आयोजन ,चिकित्सकों की टीम ने किया ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण
गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वावधान में विकासखण्ड भटवाड़ी के दिलसोड़ गाँव मे स्वास्थ्य एवं विधिक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सको की टीम ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरीत की तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर ग्रामीणों को मानव अधिकार,महिलाओं के अधिकार,महिला योन उत्पीड़न,साइबर अपराध आदि विषयों की जानकारी देकर जागरूक किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिविल जज (सी.डी) श्वेता राणा चौहान की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिलसौड़ गाँव के ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व निशुल्क दवाई बांटी गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने ग्रामीणों के समक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका रखी तथा प्राधिकरण के माध्यम से कैसे लाभ ले सकते है विस्तार पूर्वक इसकी जानकारी दी। शिविर में मुख्य वक्ता के तौर पर सचिव जिला विधिक प्राधिकरण उत्तरकाशी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर ग्रामीणों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कामकाजी महिलाओं के साथ हो रहे योन उत्पीड़न के बारे में बताते हुए महिलाओं की सुरक्षा के उपाय बताए। उन्होंने ग्रामीणों को साइबर अपराधों से हो रही ठगी से बचने को लेकर सचेत किया। उन्होंने गाँव को स्वच्छ औऱ कूड़ा रहित बनाने की अपील करते हुए कूड़े का उचित निस्तारण को लेकर जोर दिया। शिविर में दिलसौड़ गाँव के ग्रामीणों ने गाँव को आनेवाली सड़क व पानी की समस्याओं से अवगत कराया और निजात दिलाने की माँग की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें