उत्तरकाशी : एनआईएम बैंड के पास सड़क पर हो रहे काम की धीमी प्रगति से पैदा हो रही है जाम जैसी स्थिति ,लोग हो रहे परेशान

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  जोशियाड़ा क्षेत्र में उप तहसील के समीप एनआईएम बैंड पर सड़क के बीचों बीच हो रहे काम की धीमी प्रगति के कारण आए दिन लोगो को जाम की स्थिति से तथा आम राहगिरो को परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। किन्तु सुध लेने वाला कोई नही है।
        उत्तरकाशी के जोशियाड़ा क्षेत्र जहां पर विकास भवन व आसपास  दो दर्जन से भी अधिक सरकारी विभागों के कार्यालय स्थित है। मुख्य विकास अधिकारी सहित दर्जनों राजपत्रित अधिकारियों का आना जाना जोशियाड़ा सड़क से होता है । किंतु काम कर रही कार्यदायी संस्था के द्वारा कराए जा रहे काम की धीमी प्रगति को लेकर कोई बोलने को तैयार नही है बड़ा सवाल है और इसका जवाब भी विकास भवन व आसपास जानेवाले अधिकारियों के पास ही है। ठेकेदार मन मुताबिक कछुए की गति से काम कर रहा है। ऐसे महत्वपूर्ण स्थान पर ठेकेदार की मनमानी से कार्य करना इस औऱ इसारा करता है कि या तो उसके ऊपर किसी बड़े नेता का हाथ है या 
किसी बड़े अधिकारी का साथ है। बहरहाल जो भी हो इन दिनों जोशियाड़ा क्षेत्र की और जानेवाले पैदल राहगिरों और दो पहिया चौपहिया वाहन चनाने वाले लोगो को खाशी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार