भटवाड़ी में आयोजित हुआ युवा महोत्सव ,विकासखण्ड स्तर पर चयनित टीम जिला एवं राज्य स्तर पर करेगी प्रतिभाग
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी/भटवाड़ी : युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 उत्तरकाशी के तत्वावधान में विकासखण्ड भटवाड़ी में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी बिनीता रावत अति विशिष्ठ अतिथि जगमोहन रावत प्रदेश भजपा पंचायत प्रकोष्ठ के सह सयोजक,विशिष्ट अथिति प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत ने शिरकत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। युवा महोत्सव में विकासखण्ड भटवाड़ी के 15 से लेकर 29 वर्ष के युवाओं ने अलग अलग टीमो ने प्रतिभाग किया। युवा महोत्सव में गायन,नृत्य व एकांकी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमे तीन सदस्यीय चयन कर्ताओ ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए युवाओं को चयनित किया गया। विकासखण्ड स्तर पर चयनित युवा टीमें जिला स्तर व राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगी। कार्यक्रम में महिला मंगलदल व युवाओं के द्वारा रासो तांदी नृत्य की कर सभी को मंत्र मुग्ध किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें