एसडीएम कोर्ट , तहसील कार्यालय व उपकोषागार कार्यालय को ब्लॉक के पुराने भवन में शिफ्ट करने की माँग को लेकर जन प्रतिनिधि डीएम व सीडीओ से मिले

गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी : भटवाड़ी क्षेत्र के प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ का एक शिष्टमंडल भटवाड़ी विकासखण्ड के खाली पड़े भवन में एसडीएम कोर्ट ,तहसील कार्यालय व उपकोषागार को शिफ्ट करवाने को लेकर डीएम उत्तरकाशी व सीडीओ उत्तरकाशी से मिलकर ज्ञापन दिया। आपको बतादे उत्तरखण्ड के 13 जिलों में भटवाड़ी परगना एक ऐसी परगना है जो केवल नाम की है यहां पर न तो एसडीएम का कार्यालय है और न ही एसडीएम का कोर्ट लगता है। विकासखण्ड भटवाड़ी का खाली भवन एक तरफ उत्तराखंड सरकार व केन्द्र सरकार गांवों से पलायन रोकने व सीमांत गाँव निरंग व जाडुंग को बसाने की बात करती है वही दूसरी तरफ तहसील मुख्यालय वर्ष 2010-13 की आपदा के कारण आजतक उजाड़ पड़ा हुआ है आपदा के कारण भटवाड़ी कस्वे की तहसील, उपकोषागार क्षतिग्रस्त हो गयी थी तहसील को एनटीपीसी के टीन सेड में शिफ्ट किया तथा उपकोषागार को खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय के एक कमरे में आपदा को लेकर लगभग 23 वर्ष पूरे हो चुके हैं किंतु न तो तहसील भवन ही बन पाया है न उपकोषागार ही। हाल ...