संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एसडीएम कोर्ट , तहसील कार्यालय व उपकोषागार कार्यालय को ब्लॉक के पुराने भवन में शिफ्ट करने की माँग को लेकर जन प्रतिनिधि डीएम व सीडीओ से मिले

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी  :  भटवाड़ी क्षेत्र के प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ का एक शिष्टमंडल भटवाड़ी विकासखण्ड के खाली पड़े भवन में एसडीएम कोर्ट ,तहसील कार्यालय  व उपकोषागार को शिफ्ट करवाने को लेकर डीएम उत्तरकाशी व सीडीओ उत्तरकाशी से मिलकर ज्ञापन दिया।          आपको बतादे उत्तरखण्ड के 13 जिलों में भटवाड़ी परगना एक ऐसी परगना है जो केवल नाम की है यहां पर न तो एसडीएम का कार्यालय है और न ही एसडीएम का कोर्ट लगता है। विकासखण्ड भटवाड़ी का खाली भवन         एक तरफ उत्तराखंड सरकार व केन्द्र सरकार गांवों से पलायन रोकने व सीमांत गाँव निरंग व जाडुंग को बसाने की बात करती है वही दूसरी तरफ तहसील मुख्यालय वर्ष 2010-13 की आपदा के कारण आजतक उजाड़ पड़ा हुआ है आपदा के कारण भटवाड़ी कस्वे की तहसील, उपकोषागार क्षतिग्रस्त हो गयी थी तहसील को एनटीपीसी के टीन सेड में शिफ्ट किया तथा उपकोषागार को खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय के एक कमरे में आपदा को लेकर लगभग 23 वर्ष पूरे हो चुके हैं किंतु न तो तहसील भवन ही बन पाया है न उपकोषागार ही। हाल ...

डीएम अभिषेक रुहेला के जनता दरबार मे फरियादी कम और अधिकारी,कर्मचारी भारी संख्या में नजर आए

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला के जनता दरबार मे  फरियादी कम और अधिकारी भारी संख्या में नजर आए कार्यक्रम में कई शिकायत पूरानी थी जिन पर पूर्व में कार्यवाही नही हुई थी। जनता शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम में कुल 21 मामले दर्ज हुए।                जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम हे ल्पाईन में दर्ज शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारी  जनता की शिकायतों को तत्काल मुख्यमंत्री जनसमर्पण पोर्टल पर दर्ज कर अधिकतम 14 दिनों में निस्तारण  पा सकते है।  शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम में पेयजल, सड़क, सिंचाई से संबंधित मामले प्रमुखता से उठाए गए। जिलाधिकारी ने गमदीड़ गाँव के बुतखाल तोक में पेयजल योजना के पाईपों को दुरस्त किए जाने 15 दिन में ठीक करने, मसोन गाँव में नए स्रोत से पानी की आपूर्ति के लिए अतिरिक्त डीपीआर को मंजूरी देने सहित दंदालका गांव की छानियों मे रहने वाले परिवार को जल संयोजन देने तथा धनेटी पेयसजल योजना की मरम्मत में भविष्य में संभावित विवाद क...

स्वच्छ भारत मिशन के तहत 26 जनबरी को डुंडा ब्लॉक की दशेरी देवी और भटवाड़ी ब्लॉक की पार्वती रमोला दिल्ली में सम्मानित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :    स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे उत्तराखंडसे 12 ग्राम पंचायतों केग्राम प्रधानों में  जिन ग्राम पंचायतो में स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर उन्हें  केंद्र सरकार  की तरफ से  26 जनवरी को दिल्ली में विशिष्ठ अतिथि के रूप में बुलाकर सम्मानित किया गया।             जिसमे उत्तरकाशी जिले की दो ग्राम पंचायत चयनित की गयी थी। विकासखण्ड डुंडा की  ग्राम पंचायत ढुंगाल गांव की ग्राम प्रधान दशेरी देवी व भटवाड़ी विकासखण्ड से ओंगी ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान पार्वती रमोला को सम्मानित किया गया।  बतादे 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू एवं प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के अलावा इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मेक्रो भी कार्यक्रम में  मौजूद थे  सम्मानित हुए ग्राम प्रधानों  ने बताया की राष्ट्र स्तर परउन्हें सम्मान मिलने से उन्हें काम करने की एक नयी ऊर्जा मिली है। अपनी ग्रामसभा का नाम सुनने का पल हमारे जीवन का सबसे ...

उत्तरकाशी : पुराने बाजार को जाने वाली सड़क पर टूटा हुआ चेम्बर बन रहा खतरे का सबब

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   उत्तरकाशी पुराने बाजार में सड़क के बीच टूटा हुआ चेम्बर बन रहा है खतरे का सबब किन्तु सुध लेने वाला कोई नही है।         बतादे लंबे समय से जोशियाड़ा झूला पुल को जानेवाले पैदल मार्ग से महज 100 मीटर की दूरी पर पुराने बाजार को जाने वाली सड़क के बीच मे लंबे समय से चेम्बर का ढक्कन टूट रखा है जिस कारण सड़क के बीच मे गड्ढा बना हुआ है। सड़क के बीच गड्ढा बन जाने के कारण यहां से गुजरने वाले कई दुपहिया वाहन चलाने वाले लोग चोटिल हो चुके हैं। किंतु कोई सुध लेने वाला नही है। आसपास के दुकानदारो का कहना है कि उन्होंने नगरपालिका कर्मियों से कईबार मोखित तोर पर बता चुके हैं किंतु किसी ने इसको ठीक करवाने की जहमत नही उठाई है, लगता है नगरपालिका को इस जगह पर किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार है।      वही जब गंगोत्री मेल ने नगरपालिका बाड़ाहाट के अधिशासी अधिकारी से इसको ठीक करवाने को लेकर बात की तो उन्होंने जल्द ठीक करवाने की बात कही है देखना होगा कि नगरपालिका कबतक ठीक करवाती है।

उत्तरकाशी जिले में धूमधाम से मनाया गया 75 वा गणतंत्र दिवस

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी,  :  जिले में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ समोराहपूर्वक मनाया गया। पुलिस लाईन में आयोजित मुख्य समारोह में भव्य पुलिस परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ ही देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प दोहराते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एकजुट होकर ईमानदारी और तत्परता से काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई और सुबह 9 बजे कार्यालयों व विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने ध्वजारोहण कर जनपवासियों को गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नागेन्द्र थलियाल, राज्यांदोलनकारी चतर सिंह राणा, सांख्यिकी अधिकारी रमेश भारद्वाज, बिशन सिंह राणा आदि ने विचार रखे। इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी पंकज भट्ट, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, सूचना विज्ञान अधिकारी सर्वेशमणि मिश्रा, ...

मस्तीजादे फ़ाउंडेशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 75 वॉ गणतंत्र दिवस

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून  :  मस्तीजादे फ़ाउंडेशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 75 वॉ गणतंत्र दिवस जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की ओर से प्राविधिक कार्यकर्ताओं ने भी प्रतिभाग कर  कर कानूनी जानकारी दी। बतादे मस्तीजादे फाउंडेशन ने दून फ़्लोरीडेल स्कूल इंदरपुरम बद्रीपुर देहरादून में विभिन्न कार्यक्रम कर 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया ।  कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की सुंदर सांस्कृतिक  प्रस्तुति ने समा बांध दी।  कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि  समाज सेवी किशोर जोशी ने शिरकत किया। ।  डा. संजय कमल ( प्रबंधक ) मस्तीजादे फांउडेशन , निदेशक एंव  प्रधानाचार्य श्री पूंडीर दून फ़्लोरिडेल स्कूल  अपने वक्तव्यों से स्कूली छात्र छात्राओं में देश भक्ति व देश के लिए सहादत हुए अमर शहीदों की बीर गाथा सुनाकर देश भक्ति का जज्बा भरा। अध्यक्ष मस्तीजादे फाउंडेशन अमित एवम अभिभावकों ने विभिन्न कार्यक्रमो में प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया  । प्राविधिक कार्यकर्ता रंजू रावत,सीमा कटारिया,  ,बीना रावत ने स्कूली छात्रों को व...

धोन्त्री में धन्वन्तरि अष्ट दुर्गा देवी का मन्दिर तैयार , प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहा है अनुष्ठान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   गाजणा पट्टी के धौंतरी गांव में बने धन्वन्तरि अष्ट दुर्गा देवी मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 21 जनबरी से लेकर 25 जनबरी तक बैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडितों के द्वारा पूजा एवं यज्ञ चल रहा है 25  जनबरी को विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न होगा।   रात के समय मन्दिर का दृश्य आपको बतादे इस मंदिर के निर्माण में एक वर्ष का समय लगा है।  धौंतरी गांव वर्ष 2014 में  सिरी गाँव से अलग होकर एक नयी ग्राम सभा बनी थी। जिसमे  50 बहुगुणा परिवारों निवास करते है। यह गाँव जलकुर नदी के किनारे उत्तरकाशी लंबगांव मोटर मार्ग पर बसा हुआ है जिसकी  प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है।  बहुगुणा परिवारों की कुल देवी धन्वंतरि अष्ट दुर्गा  की कृपा के कारण इस गांव के 90 प्रतिशत लोग राजकीय सेवा में हैं। ऐसा ग्रामीणों का मानना है। गाँव के सीपी बहुगुणा ने बताया की यह मंदिर लगभग 32 लाख रुपए की लागत से तैयार हुआ है।  जिसको कि ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से जुटाया है।  राम मंदिर की...

उत्तरकाशी : जिलेभर में कही सोभा यात्रा तो कही अखंड रामायण कर मनायी अयोध्या में रामलला की मूर्ति स्थापना की खुशी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व पर जिलेभर में विभिन्न जगहों पर भगवान राम,लक्ष्मण,सीता और हनुमान की शोभायात्रा निकाली गयी। जिले   के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही अनेक स्थानों पर रामायण का पाठ किया गया। इस अवसर पर लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव के लाईव प्रसारण के जरिये वर्चुअल दर्शन कर  रामलला के दर्शनों से अभिभूत श्रद्धालुओं के 'जय श्री राम' के उद्घोष से परिसर गूँजता रहा।                  अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में सुप्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ मंदिर में  विशेष पूजा अर्चना कर दर्शनार्थियों को प्रसाद का वितरण किया गया। हनुमान मंदिर में सुंदरकांड के पाठ का विशेष आयोजन किया गया। संस्कृत महाविद्यालय उजेली में आज दूसरे दिन भी अखंड रामायण का पाठ हुआ। नगर के अन्य मंदिरों व आश्रमों के साथ ही अनेक स्थानों पर सुबह से ही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उल्...

सुरभि और अमित ने यूजीसी नेट परीक्षा पास कर किया उत्तरकाशी जिले का नाम रोशन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   उत्तरकाशी जिले के दो मेधावी छात्रों सुरभि और अमित ने यूजीसी नेट परीक्षा पास कर जनपद का नाम रोशन किया है। दोनों छात्रों को जिले से लोग विभिन्न माध्यमो से शुभकामनाएं दे रहे हैं। यू०जी०सी० (एन०टी०ए०) द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में सुरभि पुत्री डॉ० सुरेन्द्र सिंह मेहरा ने सफलता प्राप्त की है। सुरभि की प्रारम्भिक एवं सीनियर सेकन्डरी शिक्षा केबी मनेरा उत्तरकाशी से हुई है तथा उच्च शिक्षा राम चन्द्र उनियाल राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय  उत्तरकाशी से पास किया एम०एस०सी० भौतिक विज्ञान प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने के पश्चात एम०एड० मदरहुड विश्वविद्यालय रूढ़की से सन् 2022 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है व वर्तमान में सुभारती विश्वविद्यालय देहरादून की शोध करने के, साथ-साथ पिट्स बी०एड० कॉलेज मानपुर उत्तरकाशी में अस्टेिंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। सुरभि ने दिसम्बर 2023 में आयोजित नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जनपद एवं राज्य का नाम रोशन किया है। वह प्रारम्भ से ही एक मेघावी छात्रा रही है तथा अपने कठिन परिश्रम से मेहनत कर यह सफलता प्राप्...

रेफर सेंटर बना उत्तरकाशी का महिला चिकिसालय

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :-  उत्तरकाशी जिला मुख्यालय का महिला चिकित्सालय रेफर सेंटर बन कर रह गया है। सूत्रों के अनुसार यहां से विगत दो दिनों में 16 से 17 पशुति महिलाओं को हायर सेंटर रेफर किया जा चुका है। जबकि पिछले माह 35 प्रशुति महिलाओं को हायर सेंटर रेफर किया गया था जो कि सरकार के ग्राम व जिला स्तर पर ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने का जुमला हवाई सावित होता नजर आ रहा है।           बतादे उत्तरकाशी के महिला चिकित्सालय में 3 चिकिस्को की तैनाती है जिनमे से दो ब्यक्तिगत कारणों से छुट्टी पर चल रही है। पंज्याला डुंडा गाँव निवासी हिम्मत सिंह  ने बताया कि उनकी पत्नी पूनम का महिला चिकिसालय के चिकित्सक विगत 9 महीनों से लगातार चेकप करवा रहे है। जब अस्पताल में प्रसव करवाने का समय आया तो प्लेटलेट कम बताकर देहरादून रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यदि उनकी पत्नी में प्लेटलेट की कमी थी तो पहले चेकप के दौरान क्यो नही बताई गयी उनका कहना है कि उनकी पत्नी पूनम का जबकि यह दूसरा प्रसव है। इन्होंने महिला चिकित्सको पर आरोप लगाया कि उत्त...

सीडीओ जयकिशन बोले गुगल सीट पर लिस्टिंग की जाएंगी बीडीसी बैठक में उठी शिकायतेl ,जिसका लिंक जनप्रतिनिधियों को होगा शेयर शेयर

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी/भटवाड़ी :   भटवाड़ी बीडीसी बैठक में सड़क प्रतिकर, पेयजल, विधुत, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सम्बंधित सदन में छाए रहे।   विकासखण्ड सभागार में आयोजित बीडीसी की बैठक ब्लाक प्रमुख  विनिता रावत की अध्यक्षता व सीडीओ उत्तरकाशी  जय किशन की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।              बैठक से पूर्व सीडीओ व ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक परिसर में पशुपालन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विकास व उद्यान प्रसंस्करण, स्वास्थ्य द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया l स्टालों में हैण्डलूम, लोकल आचार, जेम, चटनी, मशालें व आधुनिक रूप से ऊनी वस्त्रों को लेकर सीडीओ ने स्थानीय उत्पादों को ऐमाजोन, फिलिप कार्ड आदि के माध्यम से उत्पादों को विक्रय करने को कहा l वहीं सदन में विद्युत विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सौर सोलर योजना तथा पूर्ति विभाग द्वारा विभिन्न जनउपयोगी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी l         सदन में ग्राम प्रधान मानपुर ने मानपुर - किशनपुर सड़क प्रतिकर भुगतान से सम्बंधित समस्याएं...

उत्तरकाशी के माघ मेले का शुभारंभ कण्डार देवता व हरि महाराज के सानिध्य में विधायक सुरेश चौहान ने किया उदघाटन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  उत्तरकाशी का पौराणिक माघ मेला  ‘बाड़ाहाट का थौलू‘  का कंडार देवता एवं हरि महाराज व क्षेत्रीय देवी-देवताओं की डोलियों एवं प्रतीकों के सानिध्य में  विधायक सुरेश चौहान ने माघ मेले के शुभारंभ किया।               जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की आगवानी में गंगा-यमुना कलश शोभायात्रा निकाली गई।  मेले में कंडार देवता की डोली, बाड़ागड्डी पट्टी के आराध्य देव हरि महाराज के ढोल व डोली के साथ ही खंडद्वारी देवी, नागणी देवी, राज-राजेश्वरी देवी, नागराजा देवता सहित अनेक लोक देवताओं की डोलियों व प्रतीकों ने गंगा-स्नान करने के बाद रामलीला मैदान में पहुँचकर मेले में शिरकत की।          माघ मेला के उद्घाटन के अवसर पर गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर तथा ऋषिराम शिक्षण संस्थान की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही संग्राली गांव के महिलाओं ने पारंपरिक तांदी-रासो नृत्य प्रस्तुत कर लोक संस्कृति की छटा बिखेरी। जिला पंचायत द्वारा जारी...

"दीदी-भुली" महोत्सव में उमडा महिलाओं का जनसैलाब , सीएम धामी ने की शिरकत

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   उत्तरकाशी में आयोजित "दीदी-भुुली महोत्सव में उमडा महिलाओं का  जनशैलाब हजारों की संख्या में लोग धामी के रोड शो में को देखने पहुँचे।         मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बस स्टेंड उत्तरकाशी से रोड शो के जरिये लोगो से मिले सड़क के दोनों तरफ लोगो ने उनका जमकर फूल बरसा कर स्वागत किया। रोड शो के दौरान स्थानीय कलाकारों और महिलाओं ने यहां के पारंपरिक परिधान पहनकर लोक कला का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी के प्रसिद्ध शक्ति माता व बाबा विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन किए ।उन्होंने दोनों मंदिरों में पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली की कामना की।         मुख्यमंत्री ने रामलीला मैदान में बद्री गाय की पूजा अर्चना कर  'विकसित भारत विकसित ग्राम' प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।  प्रदर्शनी, स्टॉलो का  निरीक्षण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया।।  उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान और सहायता राशि के चेक वितरित किए। प्रदर्शनियो...

उत्तरकाशी : "दीदी-भूली" महोत्सव की तैयारियां पूरी , 8 जनबरी को उत्तरकाशी शहर का यातायात रहेगा डायवर्ट

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सोमवार 8 जनवरी  को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है।            कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी पूर्वाह्न 11:10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मातली हेलीपैड पर उतरने के बाद  सड़क मार्ग से उत्तरकाशी पहुंचेंगे । मुख्यमंत्री उत्तरकाशी में पूर्वाह्न 11:30  बजे से पेट्रोल पंप  से रामलीला मैदान तक रोड शो के बाद रामलीला मैदान में आयोजित ''दीदी-भुली  महोत्सव' में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर रामलीला मैदान में आयोजित  प्रदर्शनी - विकसित भारत विकसित ग्राम का उद्घाटन  व स्टॉल निरीक्षण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे और विभिन्न विकास परक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री अपराह्न 2:35 बजे रामलीला मैदान से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। 8 जनबरी को उत्तरकाशी शहर का याता निम्नवत रहेगा।  उत्तरकाशी शहर ...

उत्तरकाशी : दीदी-भुली महोत्सव‘ को सफल बनाने को लेकर डीएम। ने विभागों के कार्यो की समीक्षा कर सभी को बेहतर तालमेल से काम करने के दिए निर्देश

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   दीदी-भुली महोत्सव‘ को लेकर जिला प्रशासन व सहयोगी एजेंसियों के द्वारा रामलीला मैदान उत्तरकाशी में जनसभा, प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन  किया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। डीएम अभिषेक रूहेला और सीडीओ जय किशन ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को सभी इंतजाम तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।                         बतादे जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में आगामी  8 जनवरी को महिला सशक्तिकरण पर केन्द्रित कार्यक्रम ‘दीदी-भुली महोत्सव‘ का आयोजन प्रस्तावित  है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम और ‘दीदी-भुली महोत्सव‘ के आयोजन के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर सभी तैयारियां की समीक्षा कर समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग व अधिकारी कर्मचारी आपस मे बेहतर समन्वय स्था...

जागरूकता कार्यक्रम : स्कूली छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति को लेकर दिलाई सपथ

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो देहरादून :  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की ओर से स्कूली छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति एवम उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के अलावा डीएलएसए द्वारा दी जा रही कानूनी श सहायताओं की विस्तार से जानकारी दी।               विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पीएलवी  रंजू देवी ने श्री गोवर्धन विधा मंदिर इंटर कॉलेज सुमन नगर धर्मपुर देहरादून  मे राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चलाये जा रहे  7 दिवसीय शिविर में   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की ओर से नशा मुक्ति को लेकर स्कूली छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया ।  संकल्प नशा मुक्ति देव भूमि के तहत उपस्थित छात्रों को नशा न करने की प्रतिज्ञा दिलवाई साथ ही नशे से होने वाले   दुष्परिणामों को छात्रों को बताया  पीएलवी सीमा कटारिया ने भी  संकल्प नशा मुक्ति देवभूमि स्कीम के अंतर्गत जानकारी दी गई साथ ही  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता ,वह कौन व्यक्ति सह...