स्वच्छ भारत मिशन के तहत 26 जनबरी को डुंडा ब्लॉक की दशेरी देवी और भटवाड़ी ब्लॉक की पार्वती रमोला दिल्ली में सम्मानित
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे उत्तराखंडसे 12 ग्राम पंचायतों केग्राम प्रधानों में जिन ग्राम पंचायतो में स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से 26 जनवरी को दिल्ली में विशिष्ठ अतिथि के रूप में बुलाकर सम्मानित किया गया।
जिसमे उत्तरकाशी जिले की दो ग्राम पंचायत चयनित की गयी थी। विकासखण्ड डुंडा की ग्राम पंचायत ढुंगाल गांव की ग्राम प्रधान दशेरी देवी व भटवाड़ी विकासखण्ड से ओंगी ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान पार्वती रमोला को सम्मानित किया गया।
बतादे 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मेक्रो भी कार्यक्रम में मौजूद थे सम्मानित हुए ग्राम प्रधानों ने बताया की राष्ट्र स्तर परउन्हें सम्मान मिलने से उन्हें काम करने की एक नयी ऊर्जा मिली है। अपनी ग्रामसभा का नाम सुनने का पल हमारे जीवन का सबसे सम्मान जनक पल था
हम आगे भी ऐसे ही अपने गांव को आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहेंगे।
कार्यक्रम के अलावा उन्होंने केंद्रीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता गजेंद्र सिंह शेखावत से भी शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें