मस्तीजादे फ़ाउंडेशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 75 वॉ गणतंत्र दिवस

राजेश रतूड़ी
देहरादून  : मस्तीजादे फ़ाउंडेशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 75 वॉ गणतंत्र दिवस जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की ओर से प्राविधिक कार्यकर्ताओं ने भी प्रतिभाग कर 
कर कानूनी जानकारी दी।

बतादे मस्तीजादे फाउंडेशन ने दून फ़्लोरीडेल स्कूल इंदरपुरम बद्रीपुर देहरादून में विभिन्न कार्यक्रम कर 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया ।  कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की सुंदर सांस्कृतिक  प्रस्तुति ने समा बांध दी।  कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि  समाज सेवी किशोर जोशी ने शिरकत किया। ।  डा. संजय कमल ( प्रबंधक ) मस्तीजादे फांउडेशन , निदेशक एंव  प्रधानाचार्य श्री पूंडीर दून फ़्लोरिडेल स्कूल  अपने वक्तव्यों से स्कूली छात्र छात्राओं में देश भक्ति व देश के लिए सहादत हुए अमर शहीदों की बीर गाथा सुनाकर देश भक्ति का जज्बा भरा। अध्यक्ष मस्तीजादे फाउंडेशन अमित एवम अभिभावकों ने विभिन्न कार्यक्रमो में प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया  । प्राविधिक कार्यकर्ता रंजू रावत,सीमा कटारिया,  ,बीना रावत ने स्कूली छात्रों को विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मिलने वाली  विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी । साथ ही संविधान में मूल अधिकार एंव  मूल कर्तव्य का पालन करने को सलाह दी। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के अलावा स्कूली छात्र छात्रा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार