उत्तरकाशी : "दीदी-भूली" महोत्सव की तैयारियां पूरी , 8 जनबरी को उत्तरकाशी शहर का यातायात रहेगा डायवर्ट
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सोमवार 8 जनवरी को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है।
कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्वाह्न 11:10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मातली हेलीपैड पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से उत्तरकाशी पहुंचेंगे । मुख्यमंत्री उत्तरकाशी में पूर्वाह्न 11:30 बजे से पेट्रोल पंप से रामलीला मैदान तक रोड शो के बाद रामलीला मैदान में आयोजित ''दीदी-भुली महोत्सव' में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर रामलीला मैदान में आयोजित प्रदर्शनी - विकसित भारत विकसित ग्राम का उद्घाटन व स्टॉल निरीक्षण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे और विभिन्न विकास परक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री अपराह्न 2:35 बजे रामलीला मैदान से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
8 जनबरी को उत्तरकाशी शहर का याता निम्नवत रहेगा।
उत्तरकाशी शहर का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है,वीआईपी भ्रमण के दौरान शहर मे जीरो जोन लागू रहेगा, ट्रैफिक डायवर्जन/यातायात प्लान निम्न प्रकार से रहेगा।*
📍 गंगोत्री मार्ग भटवाडी की ओर से आने वाले समस्त वाहन तेखला पुल से डायवर्ट होकर तिलोथ पावर हाउस ग्राउण्ड में पार्क होगें।
📍 ऋषिकेश-धरासू-मातली मार्ग से उत्तरकाशी आने वाले समस्त वाहन मनेरा बाईपास से डायवर्ट होकर मनेरा पुल-बैराज होते हुये बडे वाहन ट्रक यूनियन ग्राउण्ड जोशियाडा और छोटे वाहन इंद्रावती पुल पार्किंग में पार्क होंगे ।
📍 धौन्त्री-मानपुर मार्ग से आने वाले समस्त वाहन तिलोथ पावर हाउस ग्राउण्ड में पार्क होंगे
📍 ऋषिकेश, बडकोट से भटवाडी हर्षिल-गंगोत्री जाने वाले वाहन मनेरा बाईपास से डायवर्ट होकर जोशियाडा की ओर से तेखला पुल होते हुये जायेंगे।
📍 गंगोत्री से ऋषिकेश, बडकोट की तरफ जाने वाले वाहन तेखला पुल से डायवर्ट होकर जोशियाडा-मनेरा होते हुये जायेंगे।
📍 वीआईपी प्रोग्राम के दिन भारी वाहन प्रातः 06.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक बन्दरकोट में पार्क रहेंगे।
📍 खरीददारी या अन्य कार्य के लिये बाजार आने वाले वाहनों पर भी ये प्लान लागू होगा।
*नोट-* उक्त रुट प्लान मेडिकल इमरजेंसी के वाहनों को छोडकर सभी प्रकार के वाहनों पर लागू होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें