जागरूकता कार्यक्रम : स्कूली छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति को लेकर दिलाई सपथ

गंगोत्री मेल ब्यूरो
देहरादून : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की ओर से स्कूली छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति एवम उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के अलावा डीएलएसए द्वारा दी जा रही कानूनी श सहायताओं की विस्तार से जानकारी दी।
              विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पीएलवी  रंजू देवी ने श्री गोवर्धन विधा मंदिर इंटर कॉलेज सुमन नगर धर्मपुर देहरादून  मे राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चलाये जा रहे  7 दिवसीय शिविर में   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की ओर से नशा मुक्ति को लेकर स्कूली छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया ।  संकल्प नशा मुक्ति देव भूमि के तहत उपस्थित छात्रों को नशा न करने की प्रतिज्ञा दिलवाई साथ ही नशे से होने वाले   दुष्परिणामों को छात्रों को बताया 
पीएलवी सीमा कटारिया ने भी  संकल्प नशा मुक्ति देवभूमि स्कीम के अंतर्गत जानकारी दी गई साथ ही  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता ,वह कौन व्यक्ति सहायता के पात्र होते हैं सभी बातों को के बारे में विस्तार से बताया गया 
           शिविर में  कार्यक्रम  अधिकारी अलका वहुगुणा , शिव गोविंद सिंह , प्रधानाचार्य  आनंद शर्मा   प्रधानाचार्य डा. अखिलेश कुमार शर्मा के अलावा स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार