उत्तरकाशी के माघ मेले का शुभारंभ कण्डार देवता व हरि महाराज के सानिध्य में विधायक सुरेश चौहान ने किया उदघाटन
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी का पौराणिक माघ मेला ‘बाड़ाहाट का थौलू‘ का कंडार देवता एवं हरि महाराज व क्षेत्रीय देवी-देवताओं की डोलियों एवं प्रतीकों के सानिध्य में विधायक सुरेश चौहान ने माघ मेले के शुभारंभ किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की आगवानी में गंगा-यमुना कलश शोभायात्रा निकाली गई।
मेले में कंडार देवता की डोली, बाड़ागड्डी पट्टी के आराध्य देव हरि महाराज के ढोल व डोली के साथ ही खंडद्वारी देवी, नागणी देवी, राज-राजेश्वरी देवी, नागराजा देवता सहित अनेक लोक देवताओं की डोलियों व प्रतीकों ने गंगा-स्नान करने के बाद रामलीला मैदान में पहुँचकर मेले में शिरकत की।
माघ मेला के उद्घाटन के अवसर पर गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर तथा ऋषिराम शिक्षण संस्थान की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही संग्राली गांव के महिलाओं ने पारंपरिक तांदी-रासो नृत्य प्रस्तुत कर लोक संस्कृति की छटा बिखेरी।
जिला पंचायत द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार इस बार माघ मेला आगामी 25 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ही विकिास गोष्ठियों एवं आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में उप जिलाधिकारी डुंडा एवं मेलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कविता परमार, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली, ब्लॉक प्रमुख पुरोला रीता पंवारभाजपा के पंचायत प्रकोष्ठ के जगमोहन रावत सहित अन्रेक जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व गाम प्रधान आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें