रेफर सेंटर बना उत्तरकाशी का महिला चिकिसालय

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी  :- उत्तरकाशी जिला मुख्यालय का महिला चिकित्सालय रेफर सेंटर बन कर रह गया है। सूत्रों के अनुसार यहां से विगत दो दिनों में 16 से 17 पशुति महिलाओं को हायर सेंटर रेफर किया जा चुका है। जबकि पिछले माह 35 प्रशुति महिलाओं को हायर सेंटर रेफर किया गया था जो कि सरकार के ग्राम व जिला स्तर पर ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने का जुमला हवाई सावित होता नजर आ रहा है।
          बतादे उत्तरकाशी के महिला चिकित्सालय में 3 चिकिस्को की तैनाती है जिनमे से दो ब्यक्तिगत कारणों से छुट्टी पर चल रही है। पंज्याला डुंडा गाँव निवासी हिम्मत सिंह  ने बताया कि उनकी पत्नी पूनम का महिला चिकिसालय के चिकित्सक विगत 9 महीनों से लगातार चेकप करवा रहे है। जब अस्पताल में प्रसव करवाने का समय आया तो प्लेटलेट कम बताकर देहरादून रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यदि उनकी पत्नी में प्लेटलेट की कमी थी तो पहले चेकप के दौरान क्यो नही बताई गयी उनका कहना है कि उनकी पत्नी पूनम का जबकि यह दूसरा प्रसव है। इन्होंने महिला चिकित्सको पर आरोप लगाया कि उत्तरकाशी महिला चिकिसालय में अधिकतर लोगों को मामला क्रिटिकल बताकर रेफर किया जा रहा है। जिस कारण गरीब ग्रामीणों परअत्यधिक आर्थिक बोझ पड़ रहा है किन्तु यहां पर सुनने वाला कोई नही है।
           वहीं जब इस बात को लेकर गंगोत्री मेल की टीम ने पड़ताल कर महिला चिकित्सक से बात की तो उन्होंने बताया कि  उत्तरकाशी में अधिकतर महिलाओं को प्लेटलेट की कमी या अन्य क्रिटिकल मामलों को लेकर ही रेफर किया जाता है जबकि अधिकांश प्रसव चिकिसालय में ही करवाए जाते है। उत्तरकाशी में प्लेटलेट उपलब्धता की कोई सुविधा न होने के कारण प्रशुति महिलाओं को रेफर किया जाता है ताकि सुरक्षित प्रसव हो सके। उनके कहने में कितनी सच्चाई है इसका जवाब तो महिला चिकिसालय के चिकिस्को के पास है। रेफर सेंटर बनने के सवाल को लेकर जब सीएमओ उत्तरकाशी को पूछा तो उन्होंने सीएमएस से जानकारी लेने की सलाह देकर पल्ला झाड़ दिया वही जबकि सीएमएस छुट्टी पर चल रहे हैं। उत्तरकाशी महिला चिकिसालय का वर्तमान में यह हाल है। उत्तराखंड सरकार का पीएचसी,सीएचसी व जिला स्तर पर ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के जुमले पर चिकित्सको की गैर जिम्मेदारी पलीता लगा रही है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार