सुरभि और अमित ने यूजीसी नेट परीक्षा पास कर किया उत्तरकाशी जिले का नाम रोशन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले के दो मेधावी छात्रों सुरभि और अमित ने यूजीसी नेट परीक्षा पास कर जनपद का नाम रोशन किया है। दोनों छात्रों को जिले से लोग विभिन्न माध्यमो से शुभकामनाएं दे रहे हैं।

यू०जी०सी० (एन०टी०ए०) द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में सुरभि पुत्री डॉ० सुरेन्द्र सिंह मेहरा ने सफलता प्राप्त की है। सुरभि की प्रारम्भिक एवं सीनियर सेकन्डरी शिक्षा केबी मनेरा उत्तरकाशी से हुई है तथा उच्च शिक्षा राम चन्द्र उनियाल राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय  उत्तरकाशी से पास किया एम०एस०सी० भौतिक विज्ञान प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने के पश्चात एम०एड० मदरहुड विश्वविद्यालय रूढ़की से सन् 2022 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है व वर्तमान में सुभारती विश्वविद्यालय देहरादून की शोध करने के, साथ-साथ पिट्स बी०एड० कॉलेज मानपुर उत्तरकाशी में अस्टेिंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।

सुरभि ने दिसम्बर 2023 में आयोजित नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जनपद एवं राज्य का नाम रोशन किया है। वह प्रारम्भ से ही एक मेघावी छात्रा रही है तथा अपने कठिन परिश्रम से मेहनत कर यह सफलता प्राप्त की है। वह बताती है कि 'वह नियमित पठन-पाठन कर ही बिना कोचिंग के यह परीक्षा पास की है।सुरभि मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले की निवासी है लंबे समय से उत्तरकाशी में अपने पिता के साथ रहती है। उसकी इस सफलता पर उसके गांव लुठियाग, रूद्रप्रयाग के लोग भी अपनी इस बेटी की सफलता परसोशल मीडिया और अन्य माध्यमो से शुभकामनाएं भेज रहे है। 

वही दूसरी ओर राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी से अंग्रेजी विषय से स्नातकोत्तर किये छात्र अमित राजन सिंह निवासी ज्ञानसू उत्तरकाशी ने भी अपने तृतीय प्रयास में माह दिसंबर में आयोजित यूजीसी नेट कि पात्रता परीक्षा पास कर ली है. अमित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता के प्रेम औऱ समर्थन तथा अपने गुरु डॉ. विश्वनाथ राणा से मिली प्रेरणा औऱ अमूल्य मार्गदर्शन क़ो दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार