धोन्त्री में धन्वन्तरि अष्ट दुर्गा देवी का मन्दिर तैयार , प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहा है अनुष्ठान
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : गाजणा पट्टी के धौंतरी गांव में बने धन्वन्तरि अष्ट दुर्गा देवी मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 21 जनबरी से लेकर 25 जनबरी तक बैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडितों के द्वारा पूजा एवं यज्ञ चल रहा है 25 जनबरी को विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न होगा।
रात के समय मन्दिर का दृश्य
आपको बतादे इस मंदिर के निर्माण में एक वर्ष का समय लगा है। धौंतरी गांव वर्ष 2014 में सिरी गाँव से अलग होकर एक नयी ग्राम सभा बनी थी। जिसमे 50 बहुगुणा परिवारों निवास करते है। यह गाँव जलकुर नदी के किनारे उत्तरकाशी लंबगांव मोटर मार्ग पर बसा हुआ है जिसकी प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है। बहुगुणा परिवारों की कुल देवी धन्वंतरि अष्ट दुर्गा की कृपा के कारण इस गांव के 90 प्रतिशत लोग राजकीय सेवा में हैं। ऐसा ग्रामीणों का मानना है। गाँव के सीपी बहुगुणा ने बताया की यह मंदिर लगभग 32 लाख रुपए की लागत से तैयार हुआ है। जिसको कि ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से जुटाया है। राम मंदिर की ही तर्ज पर 21 जनवरी से 25 जनवरी तक इस मंदिर में अष्ट दुर्गा देवी की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। 22 जनवरी को विशेष पूजा अर्चना के साथ मंदिर को प्रकाश से सुशोभित किया गया था। मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा में टिहरी गढ़वाल के खंभखाल गांव से आए 5 पंडितों (पंडित अनिल प्रसाद भट्ट (कथावक्ता), पंडित लालमणि भट्ट शास्त्री (आचार्य), पंडित सूर्यमणि भट्ट(आचार्य), पंडित रत्नमणि भट्ट(वेदाचार्य), पंडित कृष्ण किशोर शास्त्री(वेद पाठी)) के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना चल रही है।। मन्दिर में पूजा अर्चना हमेशा खंभखाल गांव के पंडित भट्ट परिवार के द्वारा की जाती रही है। इस मंदिर को बनाने में गाँव की विवाहित लड़कियों ने भी दान स्वरूप धनराशि देकर योगदान किया है। बहुगुणा परिवारों के द्वारा गाँव की विवाहित लड़कियों को 25 जनवरी को मूर्ति प्रतिष्ठा के दिन सम्मान किया जाएगा। और विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें