उत्तरकाशी : पुराने बाजार को जाने वाली सड़क पर टूटा हुआ चेम्बर बन रहा खतरे का सबब
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी पुराने बाजार में सड़क के बीच टूटा हुआ चेम्बर बन रहा है खतरे का सबब किन्तु सुध लेने वाला कोई नही है।
बतादे लंबे समय से जोशियाड़ा झूला पुल को जानेवाले पैदल मार्ग से महज 100 मीटर की दूरी पर पुराने बाजार को जाने वाली सड़क के बीच मे लंबे समय से चेम्बर का ढक्कन टूट रखा है जिस कारण सड़क के बीच मे गड्ढा बना हुआ है। सड़क के बीच गड्ढा बन जाने के कारण यहां से गुजरने वाले कई दुपहिया वाहन चलाने वाले लोग चोटिल हो चुके हैं। किंतु कोई सुध लेने वाला नही है। आसपास के दुकानदारो का कहना है कि उन्होंने नगरपालिका कर्मियों से कईबार मोखित तोर पर बता चुके हैं किंतु किसी ने इसको ठीक करवाने की जहमत नही उठाई है, लगता है नगरपालिका को इस जगह पर किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार है।
वही जब गंगोत्री मेल ने नगरपालिका बाड़ाहाट के अधिशासी अधिकारी से इसको ठीक करवाने को लेकर बात की तो उन्होंने जल्द ठीक करवाने की बात कही है देखना होगा कि नगरपालिका कबतक ठीक करवाती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें