उत्तरकाशी : दीदी-भुली महोत्सव‘ को सफल बनाने को लेकर डीएम। ने विभागों के कार्यो की समीक्षा कर सभी को बेहतर तालमेल से काम करने के दिए निर्देश
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : दीदी-भुली महोत्सव‘ को लेकर जिला प्रशासन व सहयोगी एजेंसियों के द्वारा रामलीला मैदान उत्तरकाशी में जनसभा, प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। डीएम अभिषेक रूहेला और सीडीओ जय किशन ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को सभी इंतजाम तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
बतादे जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में आगामी 8 जनवरी को महिला सशक्तिकरण पर केन्द्रित कार्यक्रम ‘दीदी-भुली महोत्सव‘ का आयोजन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम और ‘दीदी-भुली महोत्सव‘ के आयोजन के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर सभी तैयारियां की समीक्षा कर समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग व अधिकारी कर्मचारी आपस मे बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करें। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त रखे जाने के साथ ही परिवहन एवं पार्किंग के लिए भी पर्याप्त व सुविधाजन इंतजाम किए जाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, अपर जिलाधिकारी रज़ा अब्बास, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें