सीडीओ जयकिशन बोले गुगल सीट पर लिस्टिंग की जाएंगी बीडीसी बैठक में उठी शिकायतेl ,जिसका लिंक जनप्रतिनिधियों को होगा शेयर शेयर

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी/भटवाड़ी :  भटवाड़ी बीडीसी बैठक में सड़क प्रतिकर, पेयजल, विधुत, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सम्बंधित सदन में छाए रहे।   विकासखण्ड सभागार में आयोजित बीडीसी की बैठक ब्लाक प्रमुख  विनिता रावत की अध्यक्षता व सीडीओ उत्तरकाशी  जय किशन की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।
             बैठक से पूर्व सीडीओ व ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक परिसर में पशुपालन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विकास व उद्यान प्रसंस्करण, स्वास्थ्य द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया l स्टालों में हैण्डलूम, लोकल आचार, जेम, चटनी, मशालें व आधुनिक रूप से ऊनी वस्त्रों को लेकर सीडीओ ने स्थानीय उत्पादों को ऐमाजोन, फिलिप कार्ड आदि के माध्यम से उत्पादों को विक्रय करने को कहा l वहीं सदन में विद्युत विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सौर सोलर योजना तथा पूर्ति विभाग द्वारा विभिन्न जनउपयोगी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी l 

       सदन में ग्राम प्रधान मानपुर ने मानपुर - किशनपुर सड़क प्रतिकर भुगतान से सम्बंधित समस्याएं उठाई l साथ ही माण्डो - किशनपुर पेयजल पंम्पिग योजना से अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने का मुद्दा उठाया ,  प्रधान  दिलसौड ने बरसात के समय बन्दरकोट में भूस्खलन तथा डांग-पोखरी सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया , प्रधान आगोडा ने घाराट नामे तोक में ट्रोली एप्रोच के सुधारीकरण करने कहा , प्रधान सिरोर ने अतिक्रमण मामले की समस्या उठाई। सदन में पीएमजीएसवाई द्वारा सड़क प्रतिकर भुगतान व डम्पिंग जोन, गंगोत्री यात्रा पडाव के मुख्य मार्ग गंगनानी में नारदाना, राशन कार्ड आदि जैसे मूलभूत मामलों पर भी जन प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी।
             सीडीओ ने कहा कि सदन में जितनी भी शिकायतें प्राप्त हुई है सभी शिकायतों की गूगल सीट पर लिस्टिंग की जायेगी l जिसका लिंक जनप्रतिनिधियों को शेयर किया जायेगा ताकि जनप्रतिनिधि व अधिकारी शिकायतों की मौजूदा  स्थिति को देख सकें l 

उन्होंने कहा कि निमार्ण कार्य क्षेत्र के विकास के अनुरूप हो ऐसे कार्यों को प्राथमिकता दी जायेगी l उन्होंने कहा कि आगामी क्षेत्र पंचायत बैठक में  विभागवार समीक्षा की जायेगी तथा सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी l  

              बैठक में डीडीओ सुधा तोमर, बीडीओ डॉ अमित मंमगाई, जेष्ठ प्रमुख, मनोज रावत, कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार   जिला पूर्ति अधिकारी सन्तोष भट्ट, जिला पंचायती राज अधिकारी सीपी सुयाल, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई आशीष भट्ट,  के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के क्षेत्र पंचायतगण व प्रधानगण मौजूद रहे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार