संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्लान इंडिया ने फोल्ड गाँव मे बाल केंद्रित सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :   प्लान इंडिया जोशियाड़ा के द्वारा इन दिनों उत्तरकाशी जिले के विभिन्न गांवों में बाल केंद्रित सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है जिसमे ग्रामीणों को सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।     विकासखण्ड डुंडा के फोल्ड गाँव मे प्लान इंडिया के पीओ सुनैना भट्ट व अनुराग श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को संस्था के उद्देश्य और क्रिया कलाप से रूबरू करवाया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की ओर से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने  "न्याय चले निर्धन के द्वार न्याय पर सबका अधिकार" श्लोगन की व्याख्या एवं कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को इससे लाभ लेने की अपील की तथा साइबर अपराध से सजग रहने को लेकर ग्रामीणों से अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान साझा न करने की अपील की बाल विकास की और से अनीता पंवार ने विभाग द्वारा चलाई जा रही मातृ वंदना व नंदा गोरा योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों संग साझा की स्वास्थ्य विभाग से एएनएम रेखा पंवार ने आयुष्मान योजना के अलाव...

शोक समाचार : पत्रकार वीरेंद्र चौहान को मातृ शोक

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   पुरोला अमर उजाला के पत्रकार वीरेंद्र चौहान की 75 वर्षीय माता श्रीमती मीमा देवी का गत दिवस देहरादून) में लम्बी बीमारी के बाद  निधन हो गया है। उनके निधन को लेकर उत्तरकाशी जिले के सभी पत्रकारो में शोक की लहर व्याप्त है। आज 22 फरवरी को उनके  पैतृक घाट पुरोला में इनके दो  पुत्र वीरेंद्र चौहान व कबिन्दर चौहान मुखाग्नि देकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ इनका अंतिम संस्कार करेंगे। पत्रकार वीरेंद्र चौहान मूल रूप से पुरोला गाँव के निवासी है तथा लंबे समस्य से पत्रकारिता के क्षेत्र में। काम कर रहे है। उत्तरकाशी जिले से बरिष्ट पत्रकार सुरेंद्र भट्ट,रामचन्द्र उनियाल,संतोष शाह गिरीश गैरोला,राजीब नौटियाल,चन्द्र प्रकाश बहुगुणा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

धनारी पुजारगांव में विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर ग्रामीणों के साथ विभिन्न जानकारियां साझा की

चित्र
गंगोत्री मेल व्यूरो उत्तरकाशी :   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी व प्लान इंडिया जोशियाड़ा के सयुक्त तत्वावधान में विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर पुजारगांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों ने अपने अपने विभाग से सम्वन्धित योजनाओं की जानकारी दी।          सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की अध्यक्षता में विकासखण्ड डुंडा की धनारी पट्टी के पुजारगांव में जन जागरूकता शिविर में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्लान इंडिया की पीओ  सुनैना भट्ट ,अनुराग श्रीवास्तव ने शिविर में प्रतिभाग करने के लिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद दिया तथा प्लान इंडिया के उद्देश्यों को ग्रामीणों के बीच साझा किया। शिविर में सखी वन स्टॉप सेंटर बाल विकास विभाग की ओर से सखी वन स्टॉप सेंटर इंचार्ज अधिवक्ता शिवानी सेमवाल व अनीता पंवार ने बाल विकास सम्बंधित जानकारी दी। क्रिसिल फाउंडेशन की ओर से रीना नौटियाल ने बैंकिंग सम्वन्धित जानकारी ग्रामीणों के बीच रखी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से...

उत्तरकाशी : मणिकर्णिका घाट पर गंगा आरती को भव्य रूप देने को लेकर व्यापारियों ने किया मंथन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   मणिकर्णिका घाटके पौराणिक महत्व को देखते हुए जिला व्यापार मंडल उत्तरकाशी के कार्यकर्ताओं ने मणिकर्णिका घाट पर बैठक कर निर्णय लिया कि मे घाट पर गंगा आरती को हरिद्वार की तर्ज पर भव्य रुप देने  को लेकर विचार विमर्श  हुआ। जिस मै अध्यक्ष सुभाष बडोनी ने कहा कि मणिकर्णिका  घाट पर गंगा आरती के चलते लोगो की आवाजाही बढ़ने से घाट सफाई भी हो पायेगी समय समय   पर आम जन मानस के सहयोग से गंगा आरती के साथ गंगा घाट मे सफाई अभियान भी चलाया जायेगा। आने वाले यात्रा काल मे देश विदेश से यहां पर दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ने की पूरी सम्भावनाओ से इनकार नही किया जा सकता है। वरिष्ठ उपाधयक्ष अजय बडोला ने कहा की मणिकर्णिका घाट के पोराणीक महत्व है व यहा गंगा आरती जप तप दान का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि संस्कृत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ,गंगा मंदिर कीर्तन मंडली के माध्यम से गंगा आरती को भव्य रूप दिया जा रहा है  21 जनवरी से भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन  से गंगा आरती शुरू हुई है धीरे-धीरे लोगों को यहां पर आना शुरू हो गया है। ...

13 वर्षो की लंबी लड़ाई के बाद आखिर भटवाड़ी के 49 परिवारों को मकान बनाने के लिए जमीन आवंटित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी/भटवाड़ी :  आखिर 13 वर्षो की लंबी लड़ाई के बाद ग्राम पंचायत भटवाड़ी में आई वर्ष 2010 की आपदा से बेघर हुए 49 प्रभावित परिवारों को एसडीएम भटवाड़ी बृजेश तिवारी ने जमीन आवंटन की प्रकिय पूरी कर दी है। यह जानकारी भटवाड़ी की ग्राम प्रधान संतोष नौटियाल ने दी है।            उन्होंने बताया कि सोमवार को एसडीएम भटवाड़ी  राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुँच कर जमीन का आवंटन कर दिया है।          आपको बतादे ग्राम पंचायत भटवाड़ी में वर्ष 2010 से लेकर 2013 तक लगातार भू-धसाव होता रहा जिस कारण गाँव के 49 परिवारों को प्रशासन ने जल विधुत निगम कालोनी में शिफ्ट कर दिया था 13 वर्षो की लंबी लड़ाई के बाद आखिर जमीन आवंटन होने से सभी ग्रामीणों में खुशी की लहर है।  उन्होंने बताया  कि जल्द ही भटवाड़ी के 49 परिवारों के भी अपने आशियाने होंगे। उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार व उनके नुमाइंदों गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत राजस्व विभाग की पूरी टीम को धन्यावाद दिया है।

बड़ागद्दी क्षेत्र के किशनपुर गाँव के आसपास मोबाइल कनेक्टिविटी के चलते उपभोक्ता परेशान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   एक और जहां केंद्र और राज्य को भजपा सरकार डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हो वही दूसरी और मोबाइल नेटवर्क कम्पनियों सरकार के इस मन्सूवे पर पानी फेरते नजर आ रही है जिसको बानगी बड़ागद्दी क्षेत्र के किशनपुर गाँव के आसपास देखी जा सकती है।          आपको बतादे बड़ागद्दी क्षेत्र के यू तो कई गांवों में आज भी मोबाइल  नेटवर्क कम्पनियों की मनमानी के चलते नेटवर्क को समस्या से लोगो को  आय दिन दो चार होना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान किशनपुर श्रीदेव मराठा ने बताया कि किशनपुर गाँव की जनसंख्या 1700 है जिस कारण ग्रामीणों को सुविधाएं देने के उद्देश्यों से सीएचसी सेन्टर भी खुले हुए है। किंतु इस क्षेत्र में आय दिन नेटवर्क खराब रहने के कारण सभी शोपीस बन कर रह गए है। जिस कारण लोगो को खाशी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कहने को तो इस क्षेत्र के आसपास जिओ,, आर्टेल व बीएएनएल के टावर लगे है बावजूद इसके मोबाइल से अच्छी तरह बात भी नही हो पाती है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री उत्तराखंड से भी कर चुके है नतीजा सिफर ही निकला है। नेटवर्क कम्पनियों की ...

प्लान इण्डिया ने किशनपुर में लगाया जन जागरूकता शिविर

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :   प्लान इण्डिया जोशियाड़ा उत्तरकाशी के तत्वावधान में किशनपुर गाँव मे विभिन्न सरकारी विभागों के सहयोग से जागरूकता शिविर लगाकर ग्रामीणों को विभागीय जानकारी दी गयी।            शुक्रवार को विकासखण्ड भटवाड़ी के किशनपुर गाँव में जागरूकता शिविर में प्लान इण्डिया के परियोजना अधिकारी अनुराग  श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि हमारी कोशिश रहती है कि शिविरों के माध्यम से सुदूरवर्ती गांवों के ग्रामीणों तक सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना ,उन्होंने  ग्रामीणों से शिविर में आए सरकारी विभागों की जांलारियो से लाभ उठाने की अपील की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की और से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के द्वारा दी जाने वाली सेवाओ के बारे में विस्तार से बताया तथा साइबर अपराध की घटनाओं से कैसे बचें और साइबर अपराध की घटना घट जाने पर क्या करे को लेकर जागरूक किया। क्रिस्टल फाउंडेशन के अखिलेश ने बैंकिंग सेवाओ और बीमा योजनाओं का कैस...

उत्तरकाशी : चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डीएम उत्तरकाशी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपने के साथ साथ माँग न मानी जाने पर कार्य बहिष्कार करने को लेकर चेतावनी दी है।            तय कार्यक्रम के अनुसार उत्तरकाशी जिले के मोरो, पुरोला, नोगांव, बड़कोट, चिन्यालीसौड़ डुंडा,भटवाड़ी से आई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बाबा काली कम्बली धर्मशाला से जुलूस लेकर उत्तरकाशी शहर के मुख्य मार्गो। से होकर  सरकार विरोधी नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज किया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि सरकार उनसे  हर सरकारी काम की सेवा ले रही है किंतु मानदेय उसके सापेक्ष नही दे रही है जबकि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों  लंबे समय से सरकार को अपनी मांगों को लेकर अवगत करा चुकी है। जिससे उनमें लगातार रोष व्याप्त हो रहा है। उनका कहना है कि उनका मानदेय 18 हजार होना चाहिए तथा  15 सालकार्य की बरियता के आधार पर मानदेय में बढ़ोतरी होनी चाहिए,मिन्नी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के उच्चीकरण का जियो जारी हो,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों क...

साइबर अपराध ,सोशल मीडिया स्केम्प व ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर 15 फरबरी से लेकर 29 फरबरी तक डीएलएसए उत्तरकाशी चलाएगा जागरूकता अभियान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  '  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वावधान में 15 फरबरी से लेकर 29 फरबरी तक साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड और सोशल मीडिया स्कैम के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम चलेगा इसकी जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी श्वेता राणा चौहान सिविल जज सीनियर डिवीजन ने दी।  उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान जिले के सभी स्कूल कॉलेज, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि माध्यमों से जनता को जागरूक किया जायेगा।  अभियान मे जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, साइबर पुलिस सेल आदि के द्वारा भी जनता को साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड और सोशल मीडिया स्कैम के बारे में जागरूक किया जाएगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय प्रौद्योगिकी का युग है जिसमें मोबाइल, कम्प्यूटर, अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग आमतौर पर सामान्य लेन-देन में किया जा रहा है। जिस कारण साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी और सोशल मीडिया...

कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिया एक दिवसीय धरना , पोस्टर जारी कर चुनाव वहिष्कार को लेकर चेताया

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के सदस्यों ने उत्तरकाशी में श्रीदेव सुमन चोक पर एक दिवसीय धरना देकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया।          पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चरणबद्ध  लंबे समय से आंदोलन कर सरकार पर कर्मचारियों की पेंशन बहाली को लेकर दबाव बना रहे है। किंतु सरकार कर्मचारियों की मांग पूरी करने को सहमत तो हुई  किंतु कर्मचारी जिस पर सहमत नही है। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करे।  कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के द्वारा दी जा रही पेंशन सट्टा बाजार आधारित है इसमें कर्ममचारियों का भविष्य सुरक्षित नही है कर्मचारियों का कहना है कि सांसदों,विधायको की सेवा निवृत्त होने पर पेंशन मिलती है जबकि कर्मचारियों को 40 साल तक काम करने के बाद भी पेंशन से वंचित रखा जा रहा है जो कि  भेदभाव पूर्ण है। पेंशन ही कर्मचारियों के बुढापे का एक मात्र सहारा है। कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय त...

उत्तरकाशी नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के लिए रमेश चौहान अध्यक्ष ,मनमोहन थलवाल महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद पर आशुतोष सोनी चुने गए

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :    नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तरकाशी का चुनाव संपन्न हो गया है जिसमें रमेश चौहान अध्यक्ष और मनमोहन थलवाल महामंत्री पद के लिए चुने गए।           उत्तरकाशी नगर में कुल 697 मतदाताओं में से 508 मतदाताओं ने चुनाव में मतदान कर चुनाव सम्पन्न करवाया। उत्तरकाशी काली कम्बली धर्मशाला में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह10 बजे  से  लेकर 2 बजे तक मतदान चला अध्यक्ष पद पर रमेश चौहान व कोषाध्यक्ष पद पर आशुतोष सोनी का चयन निर्विरोध हुआ वही महामंत्री पद के लिए दो लोगो कीर्ति महर और मनमोहन थलवाल ने पर्चे भरे जिनमे से कीर्ति महर को 227 मत पड़े तथा मनमोहन थलवाल को 276 मत 49 मतों से मनमोहन थलवाल  महामंत्री पद पर विजयी घोषित हुए।  चुनाव सम्पन्न होने के बाद उत्तरकाशी शहर में ब्यापारियों के द्वारा जश्न का माहौल है।             चुनाव में सहयोग करने वालो में सुभाष बडोनी अध्यक्ष जिला ब्यापार प्रतिनिधि मंडल,उपाध्यक्ष अजय बडोला,महामंत्री ओमप्रकाश भट्ट,गिरीश रमोला,देव...

पारम्परिक घराट उद्योग को नई तकनीक से जोड़कर एक नए आयाम तक पहुंचाने का काम कर रहे है डुंडा के विजयेश्वर डंगवाल

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   जहां एक और उत्तराखंड के पारंपरिक लघु कुटीर उद्योग पनचक्की (घराट) विलुप्ति के कगार पर है वही उत्तरकाशी जिले के डुंडा के रहने वाले  विजयेश्वर डंगवाल ने इस पारम्परिक कुटीर उद्योग को एक नई उड़ान देकर क्षेत्र में घराट शृंखला कायम कर पारम्परिक उद्योग को संजोए रखाने का काम किया है।               हमारे पूर्वजो ने अपने पारम्परिक तकनीकी और  तरीको का इस्तेमाल करके गेहू पीसने के लिए पानी से चलने वाली पनचक्की का निर्माण कर अपने जीवन को सुगम बनाया है। जो वर्तमान समय मे उत्तराखंड से बिलुप्ति के कगार पर है जबकि घराट के पिसे हुए आटे व अन्य उत्पाद के सेवन से वर्तमान मशीनी तकनीकी से बने उत्पादों के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है।        आपको बतादे  विजयेश्वर डंगवाल ने बताया कि वे लंबे समय से पारम्परिक घराट के प्रोत्साहन को लेकर वर्ष 2015 से काम कर रहे है। उनके द्वारा नाकुरी गाँव मे गधरे के किनारे घराट बनाकर गेहू को पीसकर आटा बनाने का काम तो किया ही है बल्कि घराट के साथ...

अजब-गजब : उत्तरकाशी में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से बहाए जा रहे सीवर से गंगा की स्वच्छता को खतरा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   गंगा की स्वच्छता को बनाए रखने को लेकर  सरकारी महकमे ,  गैर सरकारी संगठन लाख दावे करे हकीकत इससे उलट है जिसकी बानगी उत्तरकाशी के ज्ञानसू स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को देखकर लगाया जा सकता है। जहां पर फिल्टर करने के बजाय सीवर को सीधे गंगा नदी के किनारे बहाया जा रहा है जिस कारण गंगा नदी की स्वच्छता पर खतरा मंडरा रहा है।             सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश पंवार ने उत्तरकाशी के ज्ञानसू में स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट चला रही संस्था पर शहर के सीवर को सीधे गंगा नदी में बहाने का आरोप लगाया हुए कारवाही की माँग की  है। उनका कहना है कि सीवर ट्रीटमेंट कर रही कम्पनी के लोग बड़े अधिकारियों की सह पर  सीवर को  फिल्टर करने के बजाय सीधे ही नदी में बहा रहे हैं। और नदी के किनारे पड़े सीबर के ऊपर रेत बिखेर कर ढकने का प्रयास कर अपनी कमियों को छुपाने का प्रयास कर रहे है।  जो कि सरासर गलत है तथा गंगा मैया की स्वच्छता व अस्मिता के साथ खिलवाड़ है। उनका कहना है कि कई वर्षों से उत्तरक...

उत्तरकाशी : लोकसभा चुनाव को लेकर। पूर्व राज्यमंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने टटोली कांग्रेसियों की नब्ज

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तरकाशी में कांग्रेस पार्टी के चुनाव  पर्वेक्षक कांग्रेस सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी ने उत्तरकाशी में कांग्रेसियों में चुनाव को लेकर ऊर्जा भरी।              कांग्रेस सरकार में पूर्व राज्यमंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पत्रकारों को दिए बयान में बताया कि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम के साथ लोकसभा चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि हर सेक्टर हर बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बोलने वालों के घर सीआईडी, सीबीसीआईडी,सीबीआई, इडी की छापेमारी की जा रही है इस बात को पूरा विश्व देख रहा है। उन्होंने हरक सिंह रावत के घर छापेमारी को राजनीतिक द्वेष की भावना से हो रही है उनका कहना है कि चुनाव के समय सरकार को याद आ रही है रेट डालने की जाँच में दूध का दूध और पानी का पानी जनता के  सामने हो जाएगा।उन्होंने कहा कि भाजपा  छापेमारी कर चुनाव के दौरान भय का वातावरण प...

उत्तरकाशी जिले के 24 वे डीएम के तौर पर काम करेंगे डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट , पदभार सम्भाला

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   उत्तरकाशी जिले के 24 वे डीएम के रूप में डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले का पदभार सम्भाल लिया है।          उत्तरकाशी पहुँचते ही नव नियुक्त डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर व शक्ति मन्दिर के दर्शन व पूजा अर्चना कर जनपद वासियों की सुख-समृधि की कामना की।    डीएम  डॉ० मेहरबान सिंह बिष्ट ने उत्तरकाशी जिले के 24 वें जिलाधिकारी  के रूप में पदभार ग्रहण करने के साथ ही जनपद के कोषागार के डबल लॉक का चार्ज भी ग्रहण कर लिया है।  जिला कार्यालय पंहुचने पर पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया है।

राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत थीम ‘‘सुन्न चक्ता का है ज्ञान, कुष्ठ रोग की यही पहचान’’ पर आधारित वृह्द जागरूकता अभियान चलाया

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत इस वर्ष की थीम ‘‘सुन्न चक्ता का है ज्ञान, कुष्ठ रोग की यही पहचान’’ पर आधारित जिला चिकिसालय उत्तरकाशी के द्वारा वृह्द जागरूकता अभियान के तहत शुक्रबार को अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, उत्तरकाशी की छात्राओं ने जनपद मुख्यालय के मुख्य चौराहों से रैली स कोअल कर कुष्ठ उन्मूलन हेतु आम नागरिकों को जागरूक किया गया। रैली को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एन0एच0एम0 डॉ0 बीरेन्द्र पांगती व जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ0 कुलबीर राणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। डॉ0 पांगती ने यायया कि 30 जनवरी से 13 फरबरी तक कुष्ठ उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसको जिले के सभी चिकित्सा इकाईयों में समस्त अधिकारियों , कर्मचारियों के द्वारा कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव की भावना समाप्त करने एवं कुष्ठ रोगियों को मुख्य धारा में जोड़े जाने को लेकर शपथ के माध्यम से संकल्प लिया गया।  पखवाड़े के दौरान छात्र-छात्राओं ने कुष्ठ रोग के प्रति आम लोगो को जागरूक किये जाने एवं घर-घर तक कुष्ठ रोग के बारे में संदे...

उत्तराखंड में बर्फबारी का नजारा हुआ मनमोहक , पर्यटन ब्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिले

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : उत्तराखंड में बर्फबारी का नजारा उत्तराखंड वासियो के चेहरों पर मुस्कान  लेकर आया है। उत्तरकाण्ड की विभिन्न ऊंची हिमालयी चोंटीयो सहित विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी का नजारा मनमोहक हो रखा है।          उत्तरखण्ड के लोगो लोग विगत महीनों से कोरी ठंड के कारण ठिठुर रहे थे कल से उत्तराखंड पर अचानक इन्द्र देव प्रशन्न हुए पहले बारिश और रात में ही बर्फबारी हुई उच्च हिमालयी क्षेत्रो के ग्रामीणों ने सुबह होते ही अपने आसपास का नजारा बर्फ की सफेद चादर ओढ़े देखा तो खुशी से झूम उठे।         उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील,गंगोत्री यमुनोत्री , दयारा बुग्याल , गिडारा बुग्याल , जोराह बुग्याल,राड़ी टॉप , चोरनगिखाल कुशकल्याण बुग्याल आदि ऊँचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है जिसका शैआणियो ने जमकर लुफ्त ठहाया है । लंबे समय बाद हुई बर्फबारी से निचले इलाकों में शीत लहर चल रही है ठंड से बचने के लिए लोगगरम कपड़ो और अलाव का सहारा ले रहे हैं। लंबे समय के इंतजार के बाद जानकार फसलों को लेकर बारिश और बर्फबा...